Quora से Website पर Traffic Kaise बढ़ाए

Quora से Website पर Traffic कैसे बढ़ाए- Hello Friends आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं की हम Quora से Website पर Traffic कैसे बढ़ाए जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा Traffic मिल सके और हमारी Earning Increase हो सके।

नमस्कार, अगर आज हम Internet पर Search करें की Website पर Traffic कैसे बढ़ा सकते हैं तो उसके जवाब में एक Common Word हमारे सामने आता है Quora, लगभग सभी Technical Blogger आपको यही Suggest करेंगे की आप Quora पर Account जरूर बनाये और Quora का इस्तिमाल करें जिससे आप अपने Website पर Traffic को Increase कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप अभी भी Google पर यह Search कर रहे हैं की Quora से Website पर Traffic कैसे बढ़ाए ? तो इसका मतलब है की आपको अभी तक Quora से कुछ ख़ास Result नहीं मिला है। अब इसकी वजह क्या है ? क्योंकि सभी Blogger Quora का इस्तिमाल करते हैं और अच्छा ख़ासा Traffic अपने वेबसाइट पर भेजते हैं लेकिन आपके Case में ऐसा क्यों नहीं हो रहा इसका प्रमुख कारण है सही तरह से और सभी Posibilities का प्रयोग ना करना।

अक्सर लोगों को लगता है की Quora पर किसी भी Question का Answer करके अपने वेबसाइट का Link Add कर देने से उनके Website पर Traffic Increase हो जाएगा। बस यही सोच आपके Website पर Traffic को बढ़ने नहीं दे रही है।

क्योंकि सिर्फ Question का Answer करने से कोई फायदा नहीं होता है। सुरुवात में हमने भी यही किया था और जब कुछ Result नहीं मिला और साथ ही हमारा Account Suspend हो गया तो हमने Quora को छोड़ दिया और दुसरे तरीकों का इस्तिमाल करना शुरू किया। लेकिन हर बार Internet पर और हमारे Friends ने हमें कहा की हमें Quora का इस्तिमाल करना चाहिए।

तब हमने Research करना शुरू किया कई Techniques का प्रयोग किया और अपने एक वेबसाइट पर आज हम Quora से प्रतिदिन 1000 का Traffic Generate कर पाते हैं।

Quora से Website पर Traffic कैसे बढ़ाए

Build Attractive & Informative Profile

किसी भी Site पर आपकी Profile बहुत ही ज्यादा Important होती है क्योंकि इसी से लोगों को आपके बारे में जानकारी मिलती है और आपके काम के बारे में जानकारी मिलती है। इसलिए जब आप अपना Account Setup करें तो Profile को पूरा Complete करें और साथ ही सभी Important Links को अपने Profile के साथ जरूर Attach करें।

क्योंकि Profile में Link देने से उसपर click होने के Chances काफी ज्यादा होते हैं। इसके साथ ही Quora आपको Ancor Text पर Links लगाने की Facility Provide करता है तो आप इसका पूरा फायदा उठाये और अपने Profile के End में अपने Regular Usage Social Media Sites के Links Add करें।

जैसे Facebook, Twitter और Instagram इससे आपके Social Media Sites पर भी लोगों की Reach बढ़ेगी और साथ ही Social Media के माध्यम से आपसे Directly Communicate कर सकते हैं।

Choose Right Topics

Quora की सबसे अच्छी बात यह की आप जिन Topics को Select करते हैं वह उन्हीं से Related Questions आपको Show करता है। इसलिए जब आप Profile Create करते हैं तब आपको 5 – 10 Topics चुनने को कहा जाता है तो वहां आप अपने Niche से Related Topics को ही Select करें।

अगर आपने पहले से Account Create कर रखा है तो आप बाद में भी Topics को चुन सकते हैं। इसलिए आप सभी Useful Topics को जरूर Select करें। इससे Quora आपको आपके Niche से Related Questions को Suggest करता है, और आपको Latest Questions मिल जाते हैं। जिससे आपको ज्यादा फायदा हो सकता है।

Search Right Question to Answer

Right Question to Answer का मतलब है की आपको हमेशा ऐसे Questions Find करने चाहिए जोकि आपके लिए ज्यादा Useful साबित हो सकें। जिसके लिए दो तरीके Available हैं।

1. Search Question who have Lots of Followers – सबसे पहले आप अपने Niche से Related Question को Search करें तो आपके सामने कई Questions आ जाएंगे अब यहाँ आपको यह देखना है की ऐसे कौन-कौन से Questions हैं जिनमें ज्यादा Followers हैं। क्योंकि ज्यादा Followers का मतलब है ज्यादा Notification और ज्यादा Notification का मतलब है ज्यादा Reach इससे आप कम समय में ज्यादा लोगों तक अपने Answer को पंहुचा सकते हैं।

2. New Questions – आप Quora पर देखें तो वहां हमेशा आपको Ask by करके Questions दिए गए होते हैं जोकि बिलकुल Latest Question होते हैं, आप इन Questions का Answer जरूर करें क्योंकि Same Question दुसरे Users को भी Show हो रहे होते हैं, ऐसे में जब वह उस Question को Open करेंगे तो उन्हें आपका Answer भी मिलेगा जिससे आपके Answer की Reach बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है।

कहने का तात्पर्य सिर्फ इतना है की आपको हमेशा ऐसे Questions को देखना है जिनकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हो, इसमें आप Most Searchable Questions को भी रख सकते हैं।

Write Interesting Answer

Answer करना और Interesting Answer करना दोनों अलग-अलग चीजें होती हैं। Normally देखा जाता है नए User सिर्फ Question को Find करते हैं और उस Question का Answer लिखकर Submit कर देते हैं। माना आपने बहुत ही अच्छी Answer दिया होगा उस Question का लेकिन अगर User आपके दिए Link पर Click ही नहीं कर रहा तो आपके Answer का क्या फायदा।

इससे बेहतर है Interesting Answer Create किया जाए जैसे आप जिस Question का Answer देने जा रहे हैं, वहां Answer की जगह पर थोड़ा Description, थोड़ा Advantage और 1 Example लिखा जाए, इसके साथ ही अपने Answer में 1 Image को भी Add किया जाए।

यहाँ Advantage में आप कई Advantages को लिखकर उन्हें Point Wise लिख दें जिससे वह देखने और पढ़ने में ज्यादा Attractive लगते हैं। इसके साथ ही Example आपके Answer को Realstick बना देते हैं। इसके बाद जब आप अपने Answer के साथ Link को Add करते हैं तो User के मन में कई चीजें होती हैं जिनके बारे में जानने के लिए वह Link पर Click करता है।

Create your Space

Quora पर Space Create करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि वह आपके खुद का Space होता है आप अपने According Content को लिख सकते हैं। इसका सबसे अच्छा फायदा है की यह Quora पर as a Group Work करता है, जिससे दुसरे User आपके Space पर Questions को Publish करते हैं और Topics को Publish करते हैं।

इससे आपके Space पर ज्यादा से ज्यादा User बढ़ते हैं अर्थात Followers बढ़ते हैं और साथ ही Engagment बढ़ता है, जिससे जब आप कुछ Update करते हैं तो उसकी Reach भी ज्यादा होती है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Content को पढ़ते हैं। इसके अलावा आप उस Space के Admin होते हैं तो User आपको बहुत ही ज्यादा Seriously लेते हैं जिससे आपके Link पर Click होने के Chances भी ज्यादा होते हैं।

Lead Generate करना

Lead Generate करने का मतलब है Customer बनाना या लोगों से Personally Communicate करना, आप इसके लिए एक Best Quality Image बनाएं, जिसमें अपना Whatsapp Number और Email ID को Mention करें इसके साथ ही अपने Blog के बारे में भी Information को लिखें।

अब इस Image को आप अपने Answers में Use करें, जिससे User को आपके Content में Interest होगा तो वह आपको Whatsapp या Email पर Contact करेगा, इस तरह से आपको Regular User मिल जाता है। जिससे आप जब भी अपने Blog पर कुछ नया Update करें तो उस User को आप Directly Whatsapp या Email के द्वारा Inform कर सकते हैं।

इस तरह आप Quora का इस्तिमाल करके ढेरों Leads Generate कर  सकते हैं और अपने Website पर Instant Traffic को बढ़ा सकते हैं।

Comment on your Competitors Answers

एक Blogger को दुसरे Blogger को हमेशा Support करना चाहिए, इसके लिए आप दूसरों के Answers पर अपनी राय दें, जिससे उस Answer करने वाले User को Notification मिल जाएगा और अगर उसे आपकी राय पसंद आती है तो वह आपके बारे में जरूर जानना चाहेगा। जिसके लिए वह आपके Profile पर click करेगा।

अब जैसा की हमने आपको Starting में ही बताया था की आपको Attractive Profile Create करना है और अपने वेबसाइट के Link को Add करना है, तो इस समय आपकी Profile आपके लिए Useful साबित होगी और वह Blogger आपके Attached Link पर Click करके आपके Blog पर जरूर Visit करेगा, इस तरह से आपका दुसरे Blogger के साथ Communication बढ़ेगा और साथ ही Traffic भी जैसा की Blog Commenting के अंतर्गत होता है।

In Conclusion

इस प्रकार आप Quora से Website पर Traffic कैसे बढ़ाए सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा और आप इन सभी तरीकों का इस्तिमाल करके अपने Blog या Website पर Traffic को Increase कर सकते हैं। Personally हमने अपने एक Quora Account पर इन Techniques को Use किया है और आज हमें बहुत फायदा होता है।

आप हमें Comment करके जरूर बताइयेगा की आपको इनमें से कौन सी Technique ज्यादा Easy और Effective लगती है।

Leave a Comment