Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाये: नमस्कार, आज के इस Article में हम आपके साथ 10 Tips को साझा करने के जा रहे हैं, जिनका इस्तिमाल करके आप अपने Instagram पर Real Followers को बढ़ा सकते हैं।
Increase Instagram Real Followers
हम सभी जानते हैं की आज Instagram एक बहुत ही Popular Social Media App बन चूका है और आज लाखों Users चाहते हैं की वह Instagram पर अपना Account Create करें और ढेर सारे Followers बढ़ाएं। जिससे Related आपको Internet पर ढेर सारे Article और Videos मिल जाएंगे। आपने उन्हें इस्तिमाल भी किया होगा लेकिन फिर भी आपके Instagram Account पर Real Followers नहीं बढ़ पा रहे होंगे।
अब क्या आपने सोचा है की आखिर आपके Followers बढ़ क्यों नहीं रहे हैं ? अगर नहीं, तो अपने Account को एक बार Analyze करें उसे दूसरों के Account से Compare करें उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।
हमारा मानना है की Instagram या अन्य किसी भी Platform पर Followers सिर्फ इस लिए नहीं बढ़ते क्योंकि हम उनके मतलब की चीजें Post नहीं करते हैं, अगर आप ऐसी चीजों को Share करना Start करेंगे जिसमें लोगों का Interest हो तो जरूर लोग आपको Follow करने लगेंगे, इसके साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना है, जिनके बारे में हम आपको आगे बताते हैं।
Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाये
सबसे पहले आपको यह समझना होगा की लोग सिर्फ और सिर्फ Celebrities या Trending चीजों पर Post करने वाले लोगों को ही Follow करते हैं, इसके साथ ही उन्हें हमेशा कुछ न कुछ नया और Updated चाहिए होता है। आपको उनकी Recruitment को पूरा करना है और वो आपकी Recruitment अर्थात (Real Followers) Recruitment को पूरा देंगे।
अब Instagram पर Real Followers बढ़ाने के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है उनके बारे में भी बात कर लेते हैं-
Table of Contents
01. Update your Profile
सबसे पहले आपको अपनी Profile को Update करना है, क्योंकि जब लोग आपके बारे में जानेंगे ही नहीं तो आपको Follow क्यों करेंगे। इसलिए आप को अपनी Proffile को Update करना चाहिए और यहाँ आपको Important चीजों का भी ध्यान रखना चाहिए।
Starting में आप अपनी Pic को ही Profile Pic बनाये, अपने Logo को Profile Pic ना बनाये क्योंकि लोग Person को Follow करना ज्यादा पसंद करते हैं ना की किसी Promoter को, हां बाद में जब आपके Account में 10K तक follower बढ़ जाए तब आप लोगो का इस्तिमाल करें, जिससे आपकी Brand Awareness बनी रहे।
Bio लिखना बहुत जरुरी होता है, आप अपने Bio में अपने बारे में, अपने काम के बारे में और अपने Interest के बारे लिखें। ध्यान रखें आपको Limited Words का इस्तिमाल करना है इसलिए कम शब्दों में एक अच्छा Bio लिखें जोकि Users के लिए Attractive हो।
02. Add Your Website URL into Your profile
Instagram में आप अपने Profile में Website URL को जरूर Add करें क्योंकि Website का URL लगाने से आपका Profile किसी Normal Person का नहीं बल्कि एक Professional का Profile बन जाता है। जोकि दिखने में भी ज्यादा Professioal लगता है और साथ ही आपको ढेर सारा Traffic भी Provide करता है।
03. Create High-Profile Content for Your Instagram Account
Instagram पर Popular होने के लिए आपका Creative होना बहुत जरुरी होता है। क्योंकि Instagram एक Image और Video Sharing Platform हैं, इसलिए या तो आप Photo Editing सिख लें या Video Editing क्योंकि तभी आप Proffesional Looking Content Create कर सकेंगे।
आमतौर पर लोग Instagram पर अपने Website को Promote करने के लिए अपने Post से Related ढेर सारी चीजें लिखकर Instagram पर Upload कर देते हैं, जिसका असर यह होता है की सामने वाला पहले ही समझ लेता है की आप सिर्फ promotion के लिए अपने Account का इस्तिमाल कर रहे हैं।
बल्कि आपको अपने topic से Relaed ही कुछ Creative और Attractive Image या Video बनानी चाहिए जिससे लोग उसके बारे में ज्यादा जानना चाहें और आपके Bio में दिए गए Link पर Click करें।
04. Post Trending Content
किसी को भी पुरानी या Un-Useful चीजें देखना पसंद नहीं होता है। लेकिन अगर पुरानी चीजों को भी थोड़ा Trending Touch देकर Update करें तो वह सबसे ज्यादा Viral होती हैं। इसके साथ ही आपको हमेशा Trending Topics पर काम करना चाहिए।
क्योंकि लोगों को सिर्फ और सिर्फ Trending और नयी चीजें देखना ही पसंद होता है। आप Google Trend पर देख सकते हैं की India में या किसी अन्य Country में फ़िलहाल कौन सी चीजें ज्यादा Search हो रही हैं। क्योंकि अगर चीजें ज्यादा Search हो रही हैं तो वह Trending है। आपको इस बात का विशेष ध्यान देना है और ज्यादा से ज्यादा Trending Topics पर ही काम करना है।
इससे अगर आप एक Blogger या YouTuber हैं तो आपका Blog भी तेजी से Grow करेगा और लोगों को आपके Content में Interest बढ़ेगा।
05. Post Regular
किसी भी field में success पाने के लिए Regular होना बहुत जरुरी होता है। क्योंकि अगर आप Regular Post करेंगे तो आपके Account पर ढेर सारे Post हो जाएंगे। जिससे जो भी User आपकी Profile पर Visit करेगा तो उसे Clear पता होगा की आप किस तरह का Content और कितने प्रकार का Contect अपने Account पर Post करते हैं।
जिससे आपके Niche से Related लोग आपको जरूर Follow करेंगे क्योंकि उन्हें भी Creative और Interesting चीजें पसंद होती है, सही मायने में आपको सिर्फ और सिर्फ अपने Niche से Related लोगों की ही जरुरत होती है। क्योंकि वह हमेशा आपके Content को Like करेंगे और Comment करेंगे जिससे आपके Post के Viral होने के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे और आप ज्यादा Instagram पर Real Followers प्राप्त कर सकेंगे।
06. Use Hashtags on your Post
Instagram पर कुछ भी Post करने से पहले आप Popular Tags को Find करें, अब Popular Tags भी आपके Niche से Related होना चाहिए। जिससे आपको उन Users तक पहुंचने का मौका मिल जाएगा जिन्हे आपके Content में Interest होता है। इसलिए Insta Post में Hashtags का इस्तिमाल जरूर करना चाहिए।
क्योंकि लोग Tags को भी Follow करते हैं, और Tags को Follow करने वालो की संख्या लाखों में होती हैं। जिसका मतलब वह User आपको अभी follow कर रहा हो या ना कर रहा हो लेकिन उस Hashtag की वजह से आपका Post उस User को भी Show होता है।
इसके साथ ही अक्सर लोग नए Content को Find करने के लिए भी Hashtags का इस्तिमाल करते हैं, जिससे आपके Post हमेशा Search में रहते हैं। इसका फायदा आपको यह मिलता है कि आपके पुराने Post की वजह से भी आपको Follower मिलते हैं।
07. Post your Content on Perfect Time
Social Media पर Timming का बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस वक़्त ज्यादा Users Active होते हैं अगर उस वक़्त आप कुछ Post करते हैं तो उसकी Reach भी ज्यादा होती है। क्योंकि जो Hashtags आप Use कर रहे होंगे उससे Related लोग भी Instagram पर Active होते हैं।
अब Social Media पर कुछ भी Post करने की Timming लगभग सभी Social Media Sites के लिए Same होती हैं। Morning में 9 से 10 के बीच में, दोपहर में 2 से 4 के बीच में और शाम को 6 से 10 तक बीच में। यह तीनो Timming Social Media Marketing करने के लिए बहुत ही ज्यादा Useful होती हैं और आपको इसी समय Post करना चाहिए।
08. Link your Instagram Account to your Facebook Account
Instagram Account को आप अपने Facebook Account या Page के साथ Link कर सकते हैं। इसका फायदा आपको यह मिलेगा की जो लोग आपके Facebook Account पर होंगे या आपके Facebook Page को Follow कर रहे हैं, उन्हें भी आपके Instagram Account की जानकारी मिल जाती है। अगर आपके पास Facebook Page नही तो आप Create कर सकते है।
इसके साथ ही आप जब भी Instagram पर कुछ Post करने जाएंगे तो वहां एक Option Share to Facebook का भी होता है, जिससे आपके Facebook Page पर भी वह Post Show होती है। जिससे Facebook पर भी लोगों को आपके Instagram Account की जानकारी मिलती है।
इस तरह से भी आप अपने Account की Information ज्यादा से ज्यादा लोगों को दे सकते हैं और अपने Instagram Account पर Followers बढ़ा सकते हैं।
09. Share your Insta Post on your Different Social Media Account
Instagram पर Post को Share करने का Option भी मिलता है, जिससे आप अपने Post को अन्य Social Media Platforms जैसे Telegram, Whatsapp, Facebook Group, तथा Email का Option मिलता है। जिसके द्वारा आप अपने Latest Post या जिस Post को आप Promote करना चाहते हैं उसे Share कर सकते हैं।
इस तरह से लोग उस share पर click करके Direct आपके Instagram Profile पर आ जाते हैं और आपको follow करते हैं। इस तरह से आप अपने Niche से Related ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं और अपने Instagram पर Real Followers बढ़ा सकते हैं।
10. Follow those Persons who Relate to your Niche
अपने Niche से Related Post करने वाले Users को आ जरूर Follow करें, क्योंकि Instagram पर जब आप किसी को Follow करते हैं तो उस User के पास एक Notification जाता है वह आपको भी Follow करता है। इसके साथ ही अपने Niche से Related लोगों को Follow करने का एक फायदा यह भी होता है की आप यह जान सकते हैं की वह किस तरह के Content Share कर रहे हैं और आप उससे बेहतर Content Create करके Share कर सकते हैं।
जिससे अपने अंदर Competition की भावना बढ़ती है और अच्छे Content Create करने के ढेरो Ideas भी मिलते हैं। इसलिए हमेशा अपने Competitiors को Follow करना चाहिए और उन्हें Beat करने लायक Content Create करना चाहिए, जिससे आपको Real Followers मिलते हैं और आपके Content भी Improve होते हैं।
In Conclusion
TikTok के Ban होने के बाद से Instagram पर लोगों ने Reals Share करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से आज Instagram उस Level पर पहुंच गया है जितना पहले नहीं था। इसलिए अगर आप Social Media Marketing करना चाहते हैं तो आपको Instagram को बिलकुल भी Ignor नहीं करना चाहिए और यहाँ भी अपने Followers बढ़ाना चाहिए।
Followers बढ़ाने में आपको सिर्फ सुरुवात में ही मुश्किल होती है लेकिन जब आपको 100 Followes हो जाते हैं तो Daily Follow करने वालों की संख्या भी बढ़ जाती है और जल्द ही आप Thousand और Millions तक भी पहुंच जाते हैं।
इसलिए सुरुवात में घबराना नहीं चाहिए बल्कि Competition करना चाहिए, जिससे आपके Account पर ढेर सारे Attractive Content हों और लोगों को एक Reason मिल सके की उन्हें आपको क्यों Follow करना चाहिए।