Vlog क्या होता है ? Vlog से पैसे कैसे कमायें?

What is Vlog- Hello Friends आज के इस Article में हम Vlog के बारे में समझेंगे की आखिर Vlog क्या होता है, कैसे बनाते हैं, किन-किन चीजों की जरुरत होती है, इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं और अगर आप शुरुवात करने जा रहे हैं तो आपके लिए Best Topics कौन से हो सकते हैं। जिससे सम्बंधित आप Vlog बना सके और शुरुवात कर सकें।

What is Vlog

सबसे पहले Vlog क्या होता है ? Vlog असल में दो शब्दों से मिलकर बना है V+Log, यहाँ V का मतलब Video और Log का मतलब समूह से होता है। जिसे हम पूरा पढ़ें तो जिस जगह पर हम ढेर सारे Video का एक समूह बनाते हैं या इकठ्ठा करते हैं या अपलोड करते हैं उसे Vlog कहा जाता है।

Example – इसका सबसे Best Example YouTube Channel है, जब आप YouTube पर किसी Topic से Related Search करते हैं तो आपको आपके Topic से Related ढेरों Videos मिल जाती है और आप उन्हें Watch कर लेते हैं। लेकिन वहीँ अगर आपको किसी Person / Company की कोई Video पसंद आ जाती है और आप उसके Channel पर Visit करते हैं तो आपको उनके द्वारा Publish की गयी ढेरों Videos मिल जाती है।

यहाँ पर YouTube Channel ही उस Person का Vlog है। हमने YouTube का Example सिर्फ इसलिए लिए है क्योंकि ज्यादातर लोग YouTube पर ही Videos को Search करते हैं, लेकिन आप Facebook को देखें, Instagram  तो इन सब जगहों पर भी Account Create करके या Page Create करके लोग Videos Upload करते हैं तो उनका Account या Page उनका Vlog होता है।

इसीलिए अक्सर जब आप किसी YouTuber से पूछे की उनका Proffession क्या है तो वह आपको यही कहेंगे की वह Vlogging करते हैं। आज Videos का इतना ज्यादा Craze है की लोग छोटी Videos जैसे Lipsing इत्यादि की Videos बनाकर Instagram पर Upload करते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं।

अब आप सोचेंगे की Videos Upload करने से कौन पैसे देने वाला है, तो आगे हम आपको बताएंगे की आप Videos से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। फ़िलहाल हम Vlog को थोड़ा और बेहतर तरीके से समझ लेते हैं। जिससे चीजें आपके लिए Cristal Clear हो जाए और आप अगर Vlogging करने की सोच रहे हैं तो अपनी एक शुरुवात कर सकें।

Vlog Meaning in Hindi

Vlog का अर्थ है Internet पर एक ऐसी जगह या Platform जहाँ आप अपनी ढेर सारी Videos अपलोड करते हैं उसे Vlog कहा जाएगा, आप किसी भी topic पर Vlog बना सकते हैं। Vlogging करना असल में बहुत ही आसान होता है, आपको सिर्फ एक Camera, Mic और एक Video Editing Software की जरुरत है, इसके साथ ही अगर आपको थोड़ा Quality को भी Improve करना है तो आप Focus Light का भी प्रयोग कर सकते हैं।

जिससे आपकी Videos बिलकुल HD Quality में Shoot हो और लोगों को पसंद आए। Vlog आप कई Platforms पर बना सकते हैं जैसे- Facebook, Instagram और YouTube, यह आज सबसे ज्यादा Popular हैं इसीलिए हम इन तीन का नाम बता रहे हैं वैसे बहुत सारे Platforms हैं लेकिन आप शुरुवात कर रहे हैं तो आपके लिए यह तीन प्लेटफार्म ही सबसे बेस्ट हैं।

Basic Recruitment for Vlogging

Vlog बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ Basic चीजों की ही जरुरत होती है जैसे-

01. Platform – सबसे पहले तो आपको यह Decide करना होगा की आप किस Platform से Vlogging की शुरुवात करना चाहते हैं, जैसे Facebook, Instagram या YouTube . इसके बाद आपको उस Platform पर Account Create करना है और Verify कर देना है, जिससे आपको कोई Problem ना हो।

02. Camera – क्योंकि यह बात Video की हो रही है तो आपको एक Camera की जरुरत होगी, अब ऐसा बिलकुल नहीं है की आपको DSLR Camera चाहिए तभी आप Video Shoot कर सकते हैं। आप  अपने Mobile के Camera से भी Videos Shoot कर सकते हैं।

03. Mic – Video को उसका Sould ही बेस्ट बनता है, इसलिए अगर आप Best Quality का Sound नहीं दे रहे तो आपकी Video बेकार हो जाएगी, इसलिए आप एक अच्छा Mic Purchase कर लें।

04. Video Editing Software – जब आप एक video बनाते हैं या Shoot करते हैं तो उसमें बहुत सारी चीजें या Moment ऐसे होते हैं, जिन्हे आपको हटाने की जरुरत होती है, कई बार आप कई Parts में Videos को shoot करते हैं तो उन्हें आपस में जोड़ने की जरुरत होती है। इसके साथ ही अगर आप Background Music या कोई भी Extra Sound Effect डालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Software की जरुरत होती है। जिसके लिए Video Editing Software आपकी इन सभी जरूरतों को पूरा कर देता है।

05. Focus Light – Video में अगर Quality ना हो तो भी लोगों को आपकी Video कभी पसंद नहीं आ सकती है इसलिए आपको एक Focus Light की जरुरत होती है, जिससे आपके Video की Quality बहुत ही ज्यादा Improve हो जाती है। लेकिन अगर आपका Budget अभी कम है तो आप LED Bulb का Use कर लीजिये Starting के लिए उससे भी काम चल जाता है।

Note – अगर आप Facecam Videos नहीं बनाना चाहते हैं तो आपको एक Computer या Mobile की जरुरत होगी है जिससे आप Screen Recording करके Video बना सकते हैं तब आपको Camera और Light की Recruitment नहीं होती लेकिन बाकी की चीजें आपको चाहिए होंगी।

Vlog पर हम क्या-क्या कर सकते हैं

Vlog से हम कई चीजों को कर सकते हैं जैसे –

  • Promotion – अगर आप किसी चीज को प्रमोट करना चाहते हैं तो उससे रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं।
  • अगर आप खुद Acting के Field में जाना चाहते हैं तो Vlog आपके लिए एक Portfolio का काम कर सकता है।
  • इससे आप Product का Review या Servises के बारे में बता सकते हैं।
  • Banking Sector से Related Video बना सकते हैं जैसे Loan लेना, Credit Card बनवाना और Account खुलवाना इत्यादि।
  • Trevling या Life Style Type की चीजें कर सकते हैं।
  • Live Broadcast कर सकते हैं जैसे अक्सर आप Gaming के Videos देखते होंगे।

यह सभी एक उदाहरण है की आप इतनी चीजें Vloging में कर सकते हैं असल में आप कई प्रकार की चीजें कर सकते हैं जिसे हम Best Ideas के अंदर थोड़ा Detail में समझेंगे।

Blog और Vlog में क्या Difference होता है

Vlog के बारे में जान्ने के बाद अक्सर लोग Confuse हो जाते हैं की आखिर Blog और Vlog में क्या अंतर है क्योंकि दोनों ही जगह पर आपको Regular Work करना होता है।

इसका Method कुछ इस प्रकार है Blog एक Writing Based Platform है जहाँ लिखना ही सबसे ज्यादा Important है और Images का इस्तिमाल करके Topic को थोड़ा Interesting और Intertaing के साथ-साथ Informative भी बनाया जाता है।

वहीँ Vloging में देखें तो यहाँ आपको Text, Image, PNG, Video, और Audio इन सभी चीजों का इस्तिमाल होता है। अब आप Confuse मत होइएगा की इतनी चीजें आखिर इस्तिमाल कैसे करेंगे क्योंकि Video Editing Software को आप सिख लेंगे तो यह सभी चीजें आपको Friendly लगने लगेंगी और इनका इस्तिमाल करना सिख जाएंगे।

दोनों में अंतर की बात करें तो सिर्फ इतना फर्क है जब आप अपने Topic को Text और Images के माध्यम से Explain करते हैं तो उसे Blogging कहते हैं और जब आप यही काम Video के माध्यम से करते हैं तो इसे Vloging कहते हैं।

Platforms for Vlog

अब बात करते हैं की आप किन-किन Platforms का इस्तिमाल करके Vloging कर सकते हैं, शुरुवात में आपके पास सिर्फ YouTube ही एक मात्र Platform था जहाँ आप Vloging कर सकते थे, लेकिन आज Internet पर कई Platforms हैं, जिनमें से हम सिर्फ Popular की बात करेंगे क्योंकि शुरुवात में अगर आपको 50 Platform बता दें तो आप भी Confuse हो जाएंगे की कैसे काम कर पाएंगे। इसलिए सिर्फ Popular Platforms का प्रयोग करें तो आपके लिए ज्यादा बेहतर है –

  1. YouTube – YouTube एक Video Sharing Platform हैं जहाँ पहले आप Long Videos Upload करते थे जैसे 2 या 3 Minute की Video या इससे भी लम्बी Videos, लेकिन आज YouTube Short पर आप 15 से 30 सेकंड की Video बनाकर भी Popular हो सकते हैं।
  2. Facebook – Facebook पर आज आप देखें तो आपको Video के लिए अलग से एक Option Show होता है जहाँ Click करते ही Videos आना शुरू हो जाती है, इसलिए आज यह भी एक बहुत Popular Platform है, यहाँ आप किसी भी तरह की Video मतलब लेंथ की वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
  3. Instagram – आज Instagram Reels की वजह से बहुत ही ज्यादा Popular है जहाँ लोग 15 से 30 सेकंड की Videos  करते हैं।

How to Earn From Vlog

सबसे ज्यादा Interesting Topic की आखिर इससे आप पैसे कैसे कमा सकते हैं। क्यंकि Normally लोगों को यकीन ही नहीं होता की Video बनाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं तो हम आपको कुछ Popular और Trusted तरीकों के बारे में ही बताएंगे जिससे आप 100% पैसे कमा सकेंगे।

01. Monetization

Video Monetization की Facility आपको YouTube और Facebook पर मिलती है। अक्सर आपने देखा होगा जब आप YouTube या Facebook पर Videos देखते हैं तो बीच में या शुरुवात में Ads आ जाते हैं, इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना होता सिर्फ इनकी Basic Recruitment को पूरा कर लीजिये और आप अपने Account को Monetize करा सकते हैं जिससे आपके Videos पर भी Ads आना शुरू हो जाएंगे और आपकी Earning Start हो जाएगी।

02. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing में आप किसी Shoping Site पर अपना Affiliate Account बना सकते हैं और उनके Product को Promote कर सकते हैं, यहाँ Promotion के लिए आपको एक Link भी मिलेगा जिस पर Click करके अगर कोई User सामान खरीदता है तो आपको उसके लिए Commission मिलता है।

For Example – आपने 10,000  का Mobile Phone Promote किया और 2-3 लोगों ने खरीद लिया तो आपको उसके लिए 10% के हिसाब से पैसे मिलेंगे। अब जरुरी नहीं है की आपको 10% ही मिले कभी ज्यादा मिलता है तो कभी कम लेकिन मिलता है यह Conform है। 

03. Paid Promotion

जब आप videos बनाते  हैं और अच्छी Videos बनाते हैं तो आपके पास ढेरों Followers होते हैं, तब बहुत सारी Company आपसे Contact करते हैं और आपको Approach करते हैं की आप उनके Product को Promote करिये जिसके लिए वह आपको अच्छे Paise Offer करते हैं।

इस काम में आपको तुरंत पैसे मिलते हैं, इधर आपने Video Upload की उधर पैसे आपके Account में Transfer कोई बिचौलिए का झंझट नहीं।

04. Self Promotion

अगर आपका कोई Business है तो आप अपने Product को Promote कर सकते हैं जोकि उम्मीद है आपके पास नहीं होगा तो ऐसे में आप अपने आस पड़ोस में किसी Business या दुकान दार जोकि Holesale का काम करता हो उससे संपर्क करें, वह आपको product की Informtion और Product दोनों चीजें Provide करा देंगे और आप उसे Promote कारक उनसे Direct पैसे ले सकते हैं।

05. दूसरों के Account को Promote करके

जब आप videos बनाकर Popular हो जाते हैं तो बहुत सारे professioanl vlogers आपसे संपर्क करते हैं की आप उनके account को promote करें, क्योंकि उन्हें जल्दी से जल्दी अपना Account Promote करना होता है इसिलए वह आपसे contact करते हैं और आपको पैसे Offer करते हैं, हालकि वह आपको ज्यादा पैसे नहीं देते हैं लेकिन छोटा सा Promotion करने में बुराई भी कुछ नहीं है तो आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं।

यहाँ हमने आपको सिर्फ Genuine तरीकों के बारे में बताया है, जिनसे आपको 100% Income होगी, आपको बस अपने Content पर Focus करना है, जिससे ज्यादा लोगों को आपकी videos पसंद आए और वह आपको Follow करें। अगर आपकी Video Quality या Content ख़राब है तो आप कुछ भी कर लें आपको Success नहीं मिल सकती है।

इसके साथ ही दुसरे की Video कैसे Upload करें, किसी का content कैसे Copy – Paste करें इन सब चीजों में मत जाइएगा सिर्फ समय की बर्बादी है और आपका कोई नाम नहीं होने वाला है और ना ही पैसे बनने वाले हैं उल्टा आपका Account Suspend हो सकता है।

Blog Vs Vlog

हम समझते हैं की दोनों में से किस काम को आसानी से किया जा सकता है और किस काम में ज्यादा पैसे मिल सकते हैं। इसलिए दोनों के बारे में एक-एक कर समझते हैं जिससे चीजें ज्यादा Clear हो सकती है।

Blog

Blog पर काम करने के लिए आपको बहुत खर्च करना पड़ेगा जोकि प्रतिवर्ष रहेगा क्यंकि इसके  लिए आपको Hosting और Domain खरीदना होगा जिसके लिए आपको प्रतिवर्ष पैसे देने होंगे और साथ ही, Theme एवं Plugin खरीदने होंगे जिसमें आपकी Investiment बहुत ज्यादा होगी।

इसके साथ ही Blog में Text का पूरा काम होता है इसलिए आपको SEO पर 100% Work करना होगा, अन्यथा आपका Blog कभी Search में ऊपर नहीं आएगा और ना नहीं आपको Traffic मिलेगा।

अब Earning की बात करते हैं, Blog से आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि इसमें आप Header, Footer, Sidebar और Article के अंदर 3 Ads कुल मिलकर 6 Ads एक बार में Show होते हैं इसलिए Earning भी ज्यादा होती है।

Vlog

Vlog के लिए आपको कोई ख़ास खर्च करने की जरुरत नहीं होती आपको Mic 500 रूपये तक मिल जाएगा Starting करने के लिए ठीक है लेकिन अगर आप लम्बे समय तक मतलब As a Profession काम करना चाहते हैं तो एक बार 2000 तक का Mic ले लीजियेगा Best Sound Quality आपको मिलेगा और लम्बे समय तक काम भी करेगा।

Camera खरीदने की आपको कोई जरुरत नहीं है आप अपने Mobile Phone या घर के किसी व्यक्ति का Mobile Phone इस्तिमाल कर सकते हैं जिसकी Quality बेहतर हो, Video Editing Software आप Trail Version ले सकते हैं जिसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है।

इसके बाद आपका Lighing Setup तो आप LED Bulb से भी काम चला सकते हैं क्योंकि मलतब सिर्फ Clearity से है।

अब Earning की बात करें तो Blog से ज्यादा Traffic आपको Vlog पर मिलेगा इसलिए Blog जितना तो नहीं लेकिन  Blog से कम भी नहीं है आपको अच्छी खासी Earning मिलने लगेगी।

Blog और Vlog से पैसे कमाने की शुरुवात करने में कितना समय लगता है

इस सवाल को हमने सिर्फ इसलिए लिए है क्योंकि अक्सर लोग सोचते हैं आज से काम शुरू किया और अगले महीने से Payment मिलना शुरू हो जाएगा तो आप ऐसा समझ लीजिये आप कोई Celebrity तो है नहीं की आपने Video डाला और लोग Share करना शुरू कर देंगे, इसलिए आपको समय लगने वाला है।

अब सवाल है अगर Blog बनाते हैं तो कितना समय लगेगा और Vlog बनाते हैं तो कितना समय लगेगा। Blog में आपको कम से कम 6 महीना और अधिक से अधिक 1 वर्ष का समय लग सकता है।

वहीँ Vlog की बात करें तो एक Vlog से YouTube और Facebook से पैसे कामना शुरू करने में आपको 6 महीने से 1 वर्ष का समय लग सकता है।

यहाँ हम पहले ही Clear कर दें इतना समय आपको सिर्फ तब लगेगा जब आप अपने काम में जल्दी से जल्दी Expert हो जाएं, चीजों को जल्दी सीखें अन्यथा यह समय ज्यादा भी हो सकता है।

Best Ideas for Beginners

अब अगर आप ऊपर दिए गए सभी Headings को पढ़ चुके हैं तो आपको एक सुरुवात करनी चाहिए, तो इसके लिए आपको Niche की जरुरत होगी तो यहाँ आपको कुछ Niche के बारे में बताते हैं जिससे आपको काफी Ideas मिल जाएंगे की आपको किस तरह से अपने काम को शुरू करना चाहिए –

01. Technical Vloger

आज के समय में सभी लोग Vlogers बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें ऐसे Videos ही नहीं मिल पाते जिनकी मदद से वह Vlogging करना सिख सकें, जैसे की Software कौन से Use करें, Video कैसे Edit करें इत्यादि। तो अगर आप यह चीजें पहले ही सिख लें तो आप इन्हीं Topics से अपनी शुरुवात कर सकते हैं।

02. Education

आज Competition का Time है सभी Government Sector और Private Sector में लोगो को Jobs चाहिए, जिसके लिए Interview कैसे देना है, CV कैसे तैयार करना, Basic Computer Knowledge में उन्हें किस-किस चीज की जानकारी होनी चाहिए Etc Topics पर आप आसानी से Videos बना सकते हैं।

03. Motivational

चाणक्य नीति के बारे में सायद ही कोई ऐसा हो जो ना जानना चाहे तो आप बस एक चाणक्य नीति की किताब खरीद लें, और उसमें दिए गए वाक्यों से छोटे Videos से शुरुवात करें।

04. Government Scheme

आज Government के द्वारा बहुत सारी Scheme आती है, लेकिन लोगों को उनके बारे में ना ही  जानकारी होती है और ना ही वह उस Scheme का लाभ कैसे ले सकते हैं के बारे में कुछ मालूम होता है। यह आपके लिए अभी एक Best Niche हो सकता है। जिसपर आप Videos बना सकते हैं।

05. Mobile Phones

किसी को Mobile खरीदना हो ना खरीदना हो लेकिन नए Mobiles के बारे में सभी जानना चाहते हैं, तो आप इससे Related Videos बना सकते हैं।

06. Home Guardening

ज्यादातर लोग आज Home Guardening से संबंधत Videos बहुत ही ज्यादा देखते हैं इस Topic में कितने Views Idea लेने के लिए आप YouTube पर थोड़ा सा Research करें, आपको पूरा Idea हो जाएगा की आपको Video कैसी बनानी है और कितने Views आपके पास आ सकते हैं।

07. Pets

लोगों को Pets का बहुत सौख होता है तो अगर आपके पास कोई Pet जैसे Dog, Cat, Rabit या Parot हो तो आप उससे Related Comedy Videos बना सकते हैं।

08. Street Food

जब आप Evening में बाहर निकलते हैं तो आपने भी Notice किया होगा की लोग सबसे ज्यादा Street Food या Fast Food को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, तो आप उनके Videos बना सकते हैं। लेकिन पहले Shopkeeper से Permission जरूर ले लीजियेगा।

09. Traveling

अब सायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे घूमना नहीं पसंद होगा तो सबसे पहले आप अपने ही शहर से शुरुवात करें, घूमने जाएं वहां Video Shoot करें और Edit करके Upload करें जब आपको थोड़ा Experience हो जाए इसके बाद आप आस-पास के Cities में जाएं। ऐसे Videos बहुत ही ज्यादा चलते है और Earning भी बहुत ज्यादा होती है।

10. Maletry Equipment

बड़े और खतरनाक हथियार देखना और उनके बारे में जानना सभी को पसंद है, सायद यही वजह है भारत में राफेल की इतनी ज्यादा चर्चा है, और आप इस बात का पूरा फायदा उठा सकते हैं। आप New Technology Weapons से Related Review Video बना सकते हैं, उन्हें चलाने के बारे में मत बताइयेगा नहीं तो Problem हो जाएगी।

आप सिर्फ Review कर सकते हैं, Example के लिए आप Khan Sir Patna के YouTube Channel को देख सकते हैं, आपको Idea मिल जाएगा की किस तरह के Videos आप बना सकते हैं।

Note – हमने अपने Knowledge और Experience के According यहाँ आपको कुछ Ideas Share किये हैं आप ऐसे ही ढेरों Ideas सोच सकते हैं। आपको सिर्फ एक बात  रखना है, लोग आज कल क्या कर रहे हैं और उन्हें क्या पसंद है। इसके बाद आप आसानी से अपने लिए एक Best Niche को Select कर सकते हैं।

इसके साथ ही कभी भी Multiple Niche पर काम मत करिये, सिर्फ 1 Topic को लीजिये और उससे Related ढेरों Videos Create करें, अपने Video Quality, Sound Quality और Confidence को Improve करिये आपको जरूर Success मिल जाएगी।

Leave a Comment