WordPress Par Theme Kaise Install Kare: Hello Friends आज के इस Article में सीखेंगे की WordPress Par Theme Kaise Install Kare जिससे हमारा Blog एक Attractive और Responsive Blog बन सके।
WordPress Par Theme Kaise Install Kare
हम सभी जानते हैं कि Blogging करने के लिए Blogger और WordPress दो Platform सबसे ज्यादा Popular हैं और ज्यादातर लोग इन्ही Platforms पर Blog Create करना पसंद करते हैं। WordPress Par Theme Kaise Install Kare
अब ऐसी में जब आप WordPress पर Blog Create करते हैं तो सबसे पहला काम आपको अपने Blog के Look पर ही करना होता है जिससे आपका Blog अच्छा दिख सके और साथ ही सभी Platforms जैसे (Computer, Laptop, Mobile, Tablet) इत्यादि पर भी आपका Blog अच्छा दिखे और लोग आपके द्वारा Share की जाने वाली Information को आसानी से Read कर सके।
इस काम के लिए आपको कुछ Important चीजों पर ध्यान देना होता है जैसे:-
Important Things you need to Check to Install any Theme on WordPress Blog
- आप जिस Theme को अपने Blog पर Add करना चाहते हैं वह Responsive होनी चाहिए।
- Theme आपके Topic से Related होनी चाहिए।
- आपकी Theme के Front Page पर ज्यादा बड़ी Images ना हों।
- Theme का Background Simple या White होना चाहिए।
- आपकी Theme में जरुरी Menu के Options होने चाहिए जैसे (Top Header Menu, Main Menu, Footer और Sidebar) जिससे आप अपने Blog पर अच्छी तरह से Navigation कर सकें।
- Crack Theme को WordPress Blog पर Use ना करें।
- कोशिश करें की WordPress द्वारा Provide की जाने वाली Theme को अपने Blog पर Use करें या एक Theme Purchase करके ही उसे Use करें।
How to Install Theme on WordPress
WordPress पर किसी भी Theme को Install करने या Add करने के कई तरीके हैं लेकिन उनमें दो तरीके सबसे ज्यादा Popular और Useful होते हैं जिनके बारे में हम आपको इस Article में बता रहे हैं।
How to Search and Install Theme on WordPress
सबसे पहला तरीका है की आप WordPress पर ही किसी Theme को Find करें और उसे अपने Install करके अपने Blog पर Add कर दें। यह सबसे आसान तरीका है जिसे करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।
Step 01: Login into your WordPress Dashboard
सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard को Login करना होता है। जिसके लिए आप Search Engine पर पहले अपने Blog का URL और उसके आगे (/wp-admin) को Add करके Inter Press करें।
जैसे: (www.example.com/wp-admin) इसके बाद आपके सामने WordPress का Page Open होगा जहाँ आपको अपने Login Id और Password को Enter करके login करना होता है।
Step 02: Go to Appearance Section
WordPress पर Theme से Related किसी भी काम को करने के लिए आपको Appearance Section में जाना होता है जो कि Dashboard पर Left Sidebar में दिया गया होता है।
Appearance के Option पर Click करने के बाद आपको “Themes” के Option पर Click करना होता है।
Step 03: Add New
Add New के Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा जहाँ आपको बहुत सारे Themes और Options मिल जाते हैं।
उन Options से आप WordPress पर (Popular, Latest, Favorites) Theme को भी देख सकते हैं और उन्हें Install कर सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आपको Theme का नाम पता हो तो आपको एक Search Box भी दिया जाता है जहाँ आप किसी भी Theme को Direct Find कर सकते हैं।
Step 04: Install
अब आपक किसी भी Theme को, जो Theme आपको पसंद हो आप उस theme पर दिए गए Install के Button पर Click करके उस Theme को Install कर सकते हैं और Installation Complete होने के बाद आप उस Theme को “Active” Button पर Click करके अपने Blog पर Active कर सकते हैं।
जिससे वह Theme आपके Blog पर Add हो जाती है।
How to Install External Theme on WordPress Blog
अब मान लीजिये आप किसी Other Website से WordPress Theme को Download करते हैं और उसे अपने Blog पर Add करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है-
Step 01: Login your Dashboard
पहले आप अपने WordPress Dashboard को Login करें।
Step 02: Go to Appearance Section
अब आपको Left Sidebar में दिए गए Appearance Section पर Click करना होता है।
Step 03: Add New Theme
क्योंकि आपको एक New Theme Add करना है इसलिए आप Add New के Button पर Click करें।
Step 04: Upload Theme
अब आपने जिस WordPress Theme को अपने Blog पर Install करना चाहते हैं उसे Upload Theme के Button पर Click करके Upload कर दें।
Note: यह Zip File होती है जिसे आपको पहले Extract नहीं करना है।
Step 05: Install Theme
अब आपके सामने Install Theme का एक Option Show होगा जिसपर Click करके आप उस Theme को Install कर सकते हैं। जब वह Theme आपके Dashboard पर Upload हो जाए तो आप Active के Button पर Click करके उस Theme को अपने Blog पर Add कर सकते हैं।
Video Tutorial WordPress Par Theme Kaise Install Kare
In Conclusion
इस तरह आप किसी भी Theme को अपने WordPress पर Add कर सकते हैं जिससे आपका Blog एक Responsive और Attractive Blog बन जाएगा। अब अगर WordPress Par Theme Kaise Install करने से Related आपका कोई और सवाल है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।
Must Read:
- 10 Most Important WordPress Plugins Jo Aapke Blog Par Hone Chahiye
- WordPress Ping List 2017 Pinging Karne Ke Liye
- Best Blogging Platform Blogger Vs WordPress- Hindi
- 10 Best Free Web Hosting Websites List Webhosting Kaise Register Kare
- Freenom Se Free Custom Domain Name Kaise Register Kare
- 8 Tips: New Blog Post Ko Search Engine Me Fast Index Kaise Kare
- 5 Free Online Backlink Checker Tool Blog Ke Backlinks Check Kare
- Facebook Creators New Feature Par Apna Account Kaise Banaye
- 10 Best Video Editing App for Android Phones- Hindi
- 10 Tips: Facebook Page Par Likes Kaise Increase Kare
आप हमारे Facebook Page को Like करके हमारे आने वाले Updates की Information को अपने Facebook Account पर भी पा सकते हैं और अगर आप भी एक Blogger हैं तो हमारे Facebook Group Blogging Community को Join करके अपने Articles को हम सभी के साथ Share कर सकते हैं। WordPress Par Theme Kaise Install Kare
Thanks for this info
Thanks for sharing such a blog.
main generate press ki them use karta hu wo kaisi them hai wordpress site ke liye
Thanks for sharing this article keep blogging
Hi, you really share an interesting post and thank you very much for writing such a fantastic blog because as reader we get to learn a lot from your content. Keep writing more content like this!
Thank You&Regards
Rohit Bhatt
I purchased a theme but upload button not doing anything. What may be the solution.
good .. achhi jaankari hai.. nice post