WordPress 5.0: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने WordPress Blog / Website पर WordPress 5.0 को कैसे Install या Uninstall (Disable) कर सकते हैं।
WordPress 5.0
दोस्तों, जैसा की अगर आप WordPress User हैं तो आपने देखा होगा की आपके WordPress Dashboard पर WordPress 5.0 का Update दिखा रहा होगा, जिसे आप अपने WordPress Blog पर Install कर सकते हैं और इस नए WordPress Feature का इस्तिमाल कर सकते हैं।
यहाँ बहुत सारे लोगों ने अभी तक WordPress 5.0 को अपने Blog पर Install कर लिया होगा और अगर आपने अभी तक इस Version को Install नहीं किया है तो आप जरूर Install करें, क्योंकि यह Interface पहले के WordPress से बहुत अलग है यहाँ बहुत सारी चीजें Advanced हैं और आपको बेहतर Facilities Provide करती है।
जिससे आप आसानी से अपने WordPress Blog पर काम कर सकते हैं। अब अगर आपने अभी तक WordPress 5.0 को अपने Blog पर Install नहीं किया है तो हम आपको इस Article में Complete Information मिल जाएगी कि आप इसे कैसे Install कर सकते हैं और अगर आपने Already Install कर लिया है और आपको अभी अपने Blog पर काम करने में कोई समस्या आ रही है तो आप इसे Disable भी कर सकते हैं।
इन दोनों ही Topics के बारे में हम आपको इस Article में Step by Step बता रहे हैं, जिसमें आपको Screen Shots और Video Tutorial दोनों मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से WordPress 5.0 को Install वा Disable करना सिख सकेंगे।
WordPress 5.0 को कैसे Install (Update) करें
अपने WordPress Blog पर आसानी से WordPress 5.0 को Install (Update) करने के लिए सबसे पहले आपको दो Important बातों का ध्यान रखना चाहिए-
01. Update your All Plugins
सबसे पहले आप यह देख लें की आपके Blog पर Install किसी Plugin का Update तो नहीं आया हुआ है, आपने अभी किसी Plugin को Update ना किया हो, क्योंकि Plugins का Update होना बहुत ही जरुरी है।
02. Update your Theme
आप अपने Theme को भी एक बार Check कर लें की आपकी Theme का Update Notification तो नहीं आया हुआ है, क्योंकि इससे आपके Blog का Design ख़राब हो सकता है।
Plugin और Theme के Updates को Check करने के बाद आपको WordPress 5.0 Install करने के लिए Simple 3 Steps को Follow करना होता है।
Step 01. Go to Update Section
सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard को Login करना होता है, और इसके बाद आपको अपने Dashboard पर आए हुए Updates को Check करना है, जोकि आपको Left Side में दिए गए Options में सबसे ऊपर ही मिल जाएगा, जैसा की आप दिए गए Screen Shot में देख सकते हैं।
अब आप Update के Button पर Click करें, जिससे आपके Screen पर WordPress 5.0 का Update Notification Page Open हो जाएगा, जैसा की आप ऊपर दी गयी Image में भी देख सकते हैं।
Step 02. Click on Update Button
अब इस Page में आपको WordPress 5.0 का Update Notification मिल जाएगा जहाँ आपको Update का एक Button भी मिल जाएगा, आप उस Update के Button पर Click करें।
जिससे आपके Screen पर WordPress 5.0 के Files Extract होना Start हो जाएंगे और Automatic ही यह Version आपके Blog पर Install हो जाएगा।
Step 03. Click on New Post Option
Installation Complete होने के बाद आप Post Section में जाकर New Post के Button पर Click करें, जिसके बाद आपके Post पर कुछ Notifications मिलेंगे आप उन्हें पढ़लें और Skip कर दें।
अब आपके WordPress Dashboard पर WordPress 5.0 पूरी तरह से Install हो चूका है, जिस पर आप अब काम कर सकते हैं।
Note: WordPress 5.0 को Install करने के बाद सबसे ज्यादा फर्क आपके Post पर ही होगा जिसमे आपके New Post का Dashboard पूरी तरह से बदल जाएगा।
WordPress 5.0 को कैसे Uninstall (Disable) करें
अब अगर आपने अपने WordPress Blog पर 5.0 Version को Install कर रखा है और आपको इस पर काम करने में Problem हो रही है और आप अपने पुराने Dashboard को वापस पाना चाहते हैं तो आप इस WordPress 5.0 को Uninstall या Disable नहीं कर सकते लेकिन Classic Editor को Install करके अपना पुराना Dashboard Look वापस पा सकते हैं।
अब Classic Editor को Install करने के लिए आपको कुछ Basic Steps को Follow करना होगा-
Step 01. Go to Plugin Section and Install a New Plugin
Classic Editor एक Plugin है, जिसे Install करने के लिए सबसे पहले आप Plugin Section में जाएं, जहाँ आपको Add New Plugin का Option भी मिल जाएगा, अब आप सबसे पहले Add New Plugin के Button पर Click करें, जिससे आप अपने WordPress पर नए Plugin को Install कर सकेंगे।
Step 02. Install Classic Editor Plugin
अब आप सबसे पहले Right Hand Side दिए गए Plugin Search Bar में Classic Editor लिखकर Search करें, जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे Plugins आ जाएंगे, जिनमे (WordPress Contributors) के द्वारा Provide किया जाने वाला Classic Editior ही आपको Install करना होता है।
Plugin Find करने के बाद आप Install के Button पर Click करें, जिससे यह Plugin Install होना सुरु हो जाएगा, Installation Complete होने के बाद आपके सामने Active का एक नया Button आ जाएगा, आप उस Active के Button पर Click करें, जिससे अब यह Classic Editor Plugin आपके Blog पर Work करने लगेगा।
अब आप वापस New Post पर Click करें तो आपका WordPress Post Dashboard पुराने Dashboard के तरह ही Open हो जाएगा जहाँ अब आप वापस अपने पुराने Style में काम कर सकते हैं।
WordPress 5.0 Install & UnInstall Video Tutorial
In Conclusion
WordPress 5.0 एक बेहतर Update है जो की आपको काम करने में बहुत सहूलियत देता है, लेकिन New Interface होने और पुराने Editor पर काम करने की वजह से सभी को इस WordPress 5.0 Gutenberg पर काम करने में Problem आ रही है।
इसलिए हमें उम्मीद है की यह Article आपको WordPress 5.0 को Install करें और Disable करने में आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा और अब आप आसानी से अपने WordPress Blog पर काम भी कर सकेंगे। अब अगर इस Article से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं।
इन्हे भी जरूर पढ़ें
- WordPress Blog Par Subscribe Box Kaise Add Karen Using Plugin
- WordPress Blog / Website Par Permalink Settings Kaise Kare
- eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare Blogger or WordPress in Hindi
- WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye Hindi Me
- WordPress Blog Par Facebook Like Box Kaise Add Kare Using Plugin
- 10 Most Important WordPress Plugins Jo Aapke Blog Par Hone Chahiye
- WordPress Blog Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai Poori Jankari Hindi Me
- WordPress Par Theme Kaise Install Kare Poori Jankari Hindi Me
- Best Blogging Platform Blogger Vs WordPress- Hindi
Thanks for sharing this valuable article.
Bahut hi badiya Jankari Share ki hai Apne Thank You