Why You Need to Use Social Media Marketing: Hello Friends आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं की आपको Social Media Marketing क्यों इस्तिमाल करनी चाहिए ?
Social Media Marketing
हम सभी Social Media Marketing के बारे में जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है Why You Need to Use Social Media Marketing अगर हाँ तो क्या आपने इन 7 Points के बारे में सोचा सायद नहीं, क्योंकि अगर आप इन 7 Points को समझ लेते हैं तो आपको पता चल सकता की Social Media Marketing आपके लिए कितना ज्यादा Beneficial है।
इसलिए चलिए आज हम Social Media Marketing के कुछ फायदों के बारे में जानते हैं जिससे हमें Why You Need to Use Social Media Marketing सवाल का जवाब मिल सके।
Why You Need to Use Social Media Marketing
01. Boosting Awareness of the Brand
हम सभी जब एक Blog, Website, YouTube Channel या Business सुरु करते हैं तो सुरुवात से ही हम यह चाहते हैं की लोगों को इसके बारे में पता चले, अब हम किसी के घर जाकर तो उसे बता नहीं सकते हैं और सायद वह हमारी बात सुनने में इतना Interest भी लेगा, इसके साथ ही हम ज्यादा लोगों तक अपनी बात पंहुचा भी नहीं सकेंगे।
ऐसे में Social Media हमारे लिए बहुत Useful हो सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी Social Activity के लिए Social Media Sites का इस्तिमाल करते हैं। कई बार लोग घंटों यूँ ही Social Media Sites को Scroll करते रहते हैं जिससे उन्हें कुछ Interesting मिल सके। सायद आपने भी कई बार ऐसा किया होगा, At least हमने तो ऐसा बहुत बार किया है।
अब अगर इस चीज को हम Brand Awareness की नजरिये से देखें तो हमें सिर्फ कुछ ऐसा Create करना है जोकि Eye Caching हो, जिससे लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंच सके और बस उसे Social Media पर Post कर देना है। जिससे लोग उसे देखें, समझें और अच्छा लगे तो Share करें, इस तरह आप बहुत ही आसानी से Social Media Sites का इस्तिमाल करके Brand Awareness को बढ़ा सकते हैं।
02. Help to Increase Traffic
Social Media Sites पर Links लगाने की Facility भी मिलती है, जिससे हम अपने Infographic के साथ Links को लगा सकते हैं, जैसे की हमारे Website का Link हमारे YouTube Video का लिंक या फिर हमारे किसी Page का Link, जिससे लोग उस Link पर Click करके हमारे दिए गए URL पर Redirect हो जाते हैं और हमें मिलता है ढेर सारा Traffic जिससे हमें Benefit होता है।
03. Provides Low-Cost Advertisement Facility
Social Media Sites आपको Free में Account बनाने की Facility देते हैं, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ Connect हो सकते हैं लेकिन अगर आपको कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचना है तो इसके लिए आपको Advertisement का सहारा लेना होगा, अब अगर हम किसी भी Advertisement Platform के साथ Social Media Sites को Compare करें तो Social Sites आपको बहुत ही सस्ते में Advertisement Facility Provide करते हैं।
जिससे आप बहुत ही Low-Cost में Social Media Sites पर अपने Product (Blog, Website या YouTube Channel) का Promotion कर सकते हैं।
04. Help you to Understand your Audience
Social Media Sites की सबसे ख़ास बात होती है उसका Like और Dislike Feature, जब भी हम Social Media पर किसी भी चीज को Post करते हैं तब लोग उस पर अपना Reaction देते हैं, जैसे की Like करना या Dislike करना, यहाँ हम इससे लोगों की पसंद और नापसंद के बारे में जान सकते हैं।
इसका फायदा हमें अपने Next Project में मिलता है, जैसे की हम उन Products पर काम करना बंद कर सकते हैं जोकि लोगों को नहीं पसंद इससे हमारा Time और मेहनत दोनों बच जाती है और हम उन Project पर काम कर सकते हैं जिन्हे लोग पसंद करते हैं।
05. Help to Improve your SEO Ranking
SEO (Search Engine Optimization) में Social Media Sites का Role बहुत ही Important होता है क्योंकि यह Search Engine को Indicate करते हैं की आपका Create किया गया Content लोगों को कितना पसंद आ रहा है। इसलिए अगर आपको Social Media पर अच्छा Response मिलता है तो आपको Search Ranking में भी इसका फायदा देखने को मिलता है।
06. Help you to Understand Trend
किसी भी Marketing Field में Trend को समझना बहुत ज्यादा जरुरी होता है, क्योंकि इससे आपको पता चलता है की लोग आज किन चीजों में दिलचस्बी ले रहे हैं, इससे आप भी अपने Products को Modify कर सकते हैं और Trend के साथ चल सकते हैं।
07. More Effective Way to Get Lots of Followers
Business को Promote करना अलग चीज होती है और अपने Product को Brand बनाना अलग, यहाँ किसी भी Product को Brand बनाने के लिए जरुरी है की आपके पास ज्यादा Followers हों, और Social Media Sites आपको Followers Increase करने का पूरा मौका देती है।
जैसे की ज्यादातर Social Sites पर Followers के लिए कोई भी Limit नहीं है, जैसे Facebook- आप Facebook Account में सिर्फ 5000 Friends को ही Add कर सकते हैं लेकिन अगर Facebook Page की बात करें तो आप Unlimited Followers बना सकते हैं।
In Conclusion
आज के समय में अगर आप Blogging करना चाहते हैं, YouTube Channel बनाना चाहते हैं या किसी प्रकार का कोई Business करना चाहते हैं तो Social Media Sites आपके लिए बहुत ही ज्यादा Important हैं, इसलिए हम आपको Recommend करेंगे की आप एक Separate Time Schedule करें, जिससे आप ज्यादा Effective तरीके से Social Media Sites का इस्तिमाल कर सकें।
I Hope की अब आपको पता चल गया होगा कि Why You Need to Use Social Media Marketing तो अगर यह छोटी सी जानकारी आपके लिए Useful हो इस Post को Social Media पर जरूर Share करें और Social Media Marketing से Related अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।
इन्हें भी जरूर देखें
- 10 Most Popular Social Media Sites for Digital Marketing in India- Hindi
- 10 Best Social Media Sites for Affiliate Marketing
- Social Media Marketing Kya Hai Complete Information
- Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi
- Social Media Marketing Tips and Tricks in Blogging
- Top 20 Social Media Marketing Platforms
- 10 Tips- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें पूरी जानकारी Hindi में