Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं की आप आसानी से Whatsapp का इस्तिमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की आज सभी लोग यह चाहते हैं की वह बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकें, लेकिन Genuine Information ना होने की वजह से कई बार वह पैसे नहीं कमा पाते हैं या उन्हें पैसे नहीं मिल पाते हैं। इसलिए आज के इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं की आप Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye, जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने Phone से ही घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकेंगे।
उससे पहले हम आपको बता दें की Whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, कुछ बहुत ही कारगर हैं, जिनसे आप आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और कुछ तरीके ऐसे हैं जिनसे आप पैसे तो कमाएंगे लेकिन थोड़ा धीरे-धीरे तो चलिए देख लेते हैं की वह कौन-कौन से तरीके हैं।
Best Methods Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
01. Sponsorship
Internet पर सबसे ज्यादा पैसे Promotion के मिलते हैं, क्योंकि कोई भी Business हो चाहे वह छोटा हो या बड़ा, बिना Promotion के वह तरक्की नहीं कर सकता है। इस Method को हम Technical Language में Sponsorship भी कह सकते हैं।
इस काम को करने के लिए आपको कुछ Sponsor की जरुरत होती है, जो अपने Products का Promotion कराना चाहते हैं, और उसके बदला आपको पैसे दें।
चलिए आपको एक छोटे से Example से बताते हैं- मान लीजिये आपके Local Area में कोई Shop है, तो जरुरी है की वह चाहेगा की उसकी Shop के बारे में और उसके Products के बारे में लोगों को पता चलता रहे, जिससे उसकी बिक्री बढ़ सके।
ऐसे में आप Whatsapp के माध्यम से उसके Shop और Product के Promotion का Offer उसे देते हैं तो वह आपको उसके बदले पैसे भी देगा, जिससे आपकी Earning होने लगेगी, इस तरह से आप कई Shops का Promotion करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
यह एक छोटा सा Example था आप इस काम को बड़े Level पर भी कर सकते है।
02. Traffic Engagement
Internet पर पैसे कमाने का दूसरा सबसे Powerful Source है Blog या YouTube Channel, आप अपना एक Blog या YouTube Channel Create कर सकते हैं, जिससे आप जो कुछ भी अपने Blog या YouTube Channel पर Publish करें, उसका Link Whatsapp पर Share कर दें, इससे लोगों को आपके उस Post या Video की Information मिल जाएगी और लोग आपके Blog या YouTube Channel पर Visit करेंगे।
इस तरह से आपको Traffic मिलेगा और आप आसानी से अपने Blog या YouTube Channel के माध्यम से पैसे कमा सकेंगे।
03. Affiliate Marketing
Internet पर पैसे कमाने का तीसरा सबसे Powerful Method है, Affiliate Marketing, आप यह तो जानते ही होंगे की आज Internet के माध्यम से लोग घर बैठे सामन Order करते हैं, अब ऐसे में आप Amazon या अन्य Shoping Website का Affiliate Program Join कर सकते हैं।
इससे क्या होगा, की अगर कोई User आपके Share किये गए Product (Affiliate Link) के माध्यम से Shoping करता है तो आपको उस Shoping का कुछ Percent मिलता है। जिससे आपकी Earning होती है।
चलिए एक Example देखते हैं:- मान लीजिये आपने Amazon का Affiliate Program Join किया, अब एक नया Phone Launch होता है, जिसमें बहुत सारे Features हैं और Price भी काफी कम है, ऐसे में अगर आप उस Phone का Affiliate Link Whatsapp के माध्यम से Share करते हैं तो जरुरी है की कुछ लोग उस Phone को Purchase भी करेंगे, तो बस हो गयी आपकी Earning इसी तरह से आप Daily नए-नए और सस्ते Products के Affiliate Links Whatsapp पर Share करें और आसानी से Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye बिलकुल आसान और बेहतर तरीका।
04. Referral Apps
आज Referral Apps भी Online पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका बन गया है, आपने सुना होगा की कुछ लोग Apps पर Referral Code के माध्यम से आज अच्छे पैसे कमा लेते हैं। चलिए इस Concept को भी हम समझते हैं।
आपको Play store पर कई ऐसी Android Apps मिल जाएंगी, जोकि आपको Referral के पैसे देती हैं, ज्यादातर Apps में आपको Paytm Cash दिया जाता है, जिसमें जितने ज्यादा Members को आप Add करेंगे उतने ज्यड्डा आपको पैसे मिलेंगे।
अब इस तरह की कोई एक App तो है नहीं, बहुत सारी Apps हैं, तो आप इन Apps को Download करें तभी आपको कुछ Cash मिल जाएगा, इसके बाद जब आप Refer करेंगे तब भी आपको Cash मिलेगा, क्योंकि इसमें Earning सिर्फ 10 रूपए या 20 रूपए की होती है, लेकिन अगर आप 10 Apps पर ऐसा करते हैं तो आपको आसानी से एक दिन में 200 रूपए तक भी मिल जाते हैं।
अब अगर 200 के हिसाब से आप 30 दिन का देखें तो आपको 6000 रूपए, इन Apps से मिल जाते हैं। इस तरह से आप आसानी से सिर्फ Referral Apps का इस्तिमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
05. PPD
Internet पर आपको PPD Sites अर्थात Pay Per Download Sites भी मिल जाती हैं, जिसमें आपके Link के द्वारा जितने ज्यादा Download होंगे उतना ही ज्यादा आपकी Income होती है।
अब यह कैसा तरीका है और कैसे करना है इसके बारे में भी समझ लेते हैं- PPD Sites पर आपको Files Upload करनी होती है जैसे की PDF Files या Video Files अब जितनी ज्यादा आपकी File Size होगी उतना ज्यादा Commission होगा।
For Example: आपने देखा होगा की लोगों को Movies के Trailers Download करने या Video Songs Download करने का बहुत मन होता है, लेकिन उन्हें सही Videos नहीं मिल पाते हैं, ऐसे में अगर आप पहले Video को Download करें और PPD Sites पर जाकर Upload करें, जिससे आपको Download Link मिल जाएगा, अब आप उस Link को Whats-app Groups या Broadcast के माध्यम से Share करते हैं तो कुछ लोग उस Video को Download करेंगे।
जिससे PPD Site आपको Pay करेगी, इस तरह से आप PPD Websites के माध्यम से Files को Upload करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
In Conclusion
इस Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye Article में हमने आपको जिन 5 Methods के बारे में बताया है, वह सभी के सभी बहुत ही Popular Genuine हैं जिनका इस्तिमाल करके आज बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं। आप भी इन तरीकों का इस्तिमाल करके आसानी से अपने Whats-app से पैसे कमा सकते हैं।
आप हमें Comment Box में जरूर बताएं की इनमें से कौन सा Method आपको ज्यादा आसान लगता है और किस Method के बारे में आप Detail Information चाहते हैं।
ऐसे ही Interesting और Knowledgeable Information के लिए आप TechbyRS के साथ जुड़े रहें, अगर यह Article आपको पसंद आया हो तो इसे पाने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें धन्यवाद।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी Hindi में Best Earning App 2019
- 16 Best Topics for Event Website Earn Money Online in Hindi
- Part Time में Earning करने के 10 तरीके जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं
- Blogger Ya WordPress Kya Best Hai Online Earning Karne Ke Liye
- 5 Advantage of Digital Marketing in Hindi Complete Guide
- Best Money Transfer Apps in India Complete List in Hindi
- Online Paise Kaise Kamaye Latest Tips and Tricks 2018 in Hindi
- Wishing Website Se Paise Kaise Kamaye Poori Jankari Hindi Me
- Social Media Marketing Kya Hai Complete Information
You Are Great and your site is too good sir
kya Whatsapp ke tarah Whatsapp group se paisa kamaya jaa sakta hai
Yes
very good article
Thank You