Whatsapp: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप Whatsapp पर किसी को भी बिना Mobile Number Save किये हुए Message कैसे भेज सकते हैं।
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की आज Whatsapp का इस्तिमाल लगभग सभी लोग करते हैं, अगर देखा जाएं तो आज India में सभी 10 लोगों में 1 Whatsapp का इस्तिमाल करता है, आप सोच सकते हैं की अगर आप अपने Business, Blog या YouTube Channel को Whatsapp के माधयम से Promote करें तो आपके पास कितनी Audience होगी और आप कितना लाभ उठा सकते हैं।
लेकिन फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते हैं, जैसे Whatsapp पर अगर आप किसी को Message भेजना चाहते हैं तो आपको पहले उस व्यक्ति का Mobile Number अपने Phone में Save करना होता है और उसके बाद ही आप उसे Message भेज सकते हैं।
क्योंकि हम तो Developers हैं, Content Creators हैं तो हमारे पास Contacts भी बहुत ज्यादा होते हैं, अब इतने सारे लोगों के Number अपने Phone में Save करना और उन्हें Messages करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी Trick बता रहे हैं, जिसका इस्तिमाल करके आप बिना किसी का Mobile Number Save किये हुए उसे Message भेज सकते हैं और अपने Business को Promote कर सकते हैं।
सबसे पहले हम लोग सिख लेते हैं की ऐसा हम कैसे कर सकते हैं, और फिर यह समझने की कोशिश करेंगे की हम लोग अपने Business को Promote करने के लिए इसका इस्तिमाल कैसे कर सकते हैं।
Whatsapp पर बिना Number Save किये Message कैसे भेजते हैं
Whatsapp पर किसी को भी बिना उसका Number Save किये हुए Message भेजने के लिए आपको एक Link की जरुरत होती है, और उस व्यक्ति के Mobile Number की जिसे आप Message भेजना चाहते हैं, चलिए Step by Step आपको बताते हैं की आप ऐसा कैसे कर सकते हैं-
Step 01. Copy the given Link
सबसे पहले आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXX इस Link को Copy करें, और अपने Mobile, Computer या Tablet में Chrome Browser में Open करें।
Step 02. Enter Mobile Number
अब इस Link में जहाँ XXXXXX लिखा हुआ है, इन सभी को मिटा दें और जिस Mobile Number पर आप Message भेजना चाहते हैं, उसे Country Code के साथ Enter करें।
For Example: मान लीजिये हमें 8573968964 इस Mobile Number पर Message Send करना है, और यह Mobile Number India का है तो Country Code +91 होता है। आपको + Symbol को नहीं लिखना है बाकी के पुरे Numbers को Country के साथ लिखना है।
https://api.whatsapp.com/send?phone=918573968964
इस तरह से आप किसी भी Mobile Number को लिख सकते हैं।
Step 03. Click on Message Button
अब आपके Screen में ऊपर दिए गए Image के जैसा एक Page Open हो जाएगा, जहाँ आपको Mobile Number Show होता है, आप एक बार Check कर लें की आपने सही Mobile Number Enter किया है या नहीं।
Mobile Number को Check करने के बाद आप दिए गए Message के Button पर Click करें।
Step 04. Login your Whatsapp on your Browser
अब आपके Screen पर एक Barcode Show होगा, क्योंकि अभी आपका Whatsapp आपके Computer से Connect नहीं है या Login नहीं है। Login करने के लिए आप अपने Phone पर Whatsapp को Open करें और Whatsappweb के Option पर जाएं, इसके बार आपके Computer में दिए गए Barcode को Scan करें और आपका Whatsapp Login हो जाएगा।
Step 05. Send your Message
अब आपके Screen पर Whatsapp Open हो जाएगा, जैसा की आपके Save किये गए Numbers के लिए आपके Whatsapp पर Show होता है। आप अपना Message Type करके Send कर सकते हैं, Files Attach करके भेज सकते हैं या Photos और Videos को Share कर सकते हैं।
अर्थात आप वह सभी चीजें कर सकते हैं जो आप अपने Phone पर करते हैं।
How to Use this Method to Promote Business
अब बात करते हैं की इस Method का इस्तिमाल करके आप अपने Business, Blog या YouTube Channel को कैसे Promote कर सकते हैं। आप सभी जानते हैं की अगर आपके पास 1000 या 10,000 Mobile Numbers हों, और आपको उन सभी Numbers पर Personally Message भेजना हो तो आपको सभी Numbers को पहले अपने Phone में Save करना होता था।
लेकिन इस तरीके का इस्तिमाल करके आप बिना Number Save किये ही Message Send कर सकते हैं। आप पहले Excel का एक Chart बना लें, या एक बार इस तरह से सभी Numbers पर Message भेज दें, जिससे आपके सभी Numbers अब Phone के Whatsapp में Show करने लगेंगे, जिससे आप दूसरी बार बहुत ही आसानी से अपने Phone से Messages Send कर सकेंगे।
इस तरह आपको सिर्फ एक बार यह काम करना है और आप हमेशा उन Numbers पर आसानी से Messages को Send कर सकेंगे।
Video Tutorail
In Conclusion
इस तरीके का इस्तिमाल करके आप आसानी से बिना अपने Phone में Numbers को Save किये हुए हजारों लोगों को अपने Whatsapp से जोड़ सकते हैं, और उनके साथ Messages को Share कर सकते हैं। अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें धन्यवाद।
इन्हे भी जरूर पढ़ें
- Twitter Account Username Kaise Change Karen Poori Jankari Hindi Me
- Facebook Video Monetization Update in India पूरी जानकारी Hindi में
- Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen Easy Method in Hindi
- Pinterest Business Account Kaise Banaye
- Pinterest Account Kaise Banaye Aur Kaise Use Kare
- 10 Best Social Media Sites for Affiliate Marketing
- RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी Hindi में Best Earning App 2019
- Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें Hindi में
- 10 Best Social Media Sites for Affiliate Marketing
- Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi
Sir,aapke blog pr guest post karna chahta hu pr aapke blog ka spam score bahut jyada hai isse google search console mein jakar remove kar de jis ki main aapke blog pr guest post kar saku.