Top 20 Social Media Marketing Platforms
Social Media Marketing Platforms- Social Media Sites का Use हम अपने Business, Website, YouTube Channel etc को Promote करने के लिए करते हैं।
जिससे हम Social Media Marketing Platforms के माध्यम से अपने Blog / Website, Business को Promote कर सकें और ज्यादा से ज्यादा Audience / Visitors को Gain कर सकें। Social Media Marketing Sites पर हम Free और Paid दोनों प्रकार के माध्यम का Use कर सकते हैं और अपने Business और Website को Promote कर सकते हैं।
आज के इस Article में हम आपको Top 20 Social Media Marketing Platforms के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तिमाल करके आप भी अपने Business और Website को Promote कर सकते हैं।
हमने Top 20 Social Media Marketing Platforms में उन Social Media Sites को Select किया है जिनका Use लोग सबसे ज्यादा करते हैं और जिनकी Help से आपको ज्यादा से ज्यादा Audience मिल सके।
आप इन Social Media Marketing Platforms का Use कैसे कर सकते हैं और यह कितनी ज्यादा Popular हैं इसके बारे में हम आपको Detail में बता रहे हैं।
Social Media Marketing Kya Hai Complete Information
Social Media Marketing Tips and Tricks in Blogging
Top 20 Social Media Marketing Platforms
01. Facebook
Facebook की खोज (बनाया गया) 04 February 2004 में, Facebook का Use आज 1.59 Million से भी ज्यादा लोग करते हैं। जिसका मतलब Facebook पर किसी भी Business या Website को Promote करने से हम Millions of Audience पा सकते हैं।
अब अगर Users की बात करें तो Facebook का Use India से लेकर बहार देशों में भी किया जाता है। जिसका मतलब यह है की हम Facebook के माध्यम से अपने Business या Website को ना सिर्फ India में बल्कि बाहरी देशों में भी Promote कर सकते हैं।
Facebook के Use की बात करें तो Facebook का Use आज के समय में लगभग सभी लोग करते हैं
For Example: (Students, Teachers, Private Job Employees, Gov. Job Employees) etc सभी Facebook का Use करते हैं इसलिए हम Facebook के माध्यम से इन सभी तक अपने Product या Website की Information दे सकते हैं।
02. Twitter
Twitter की खोज 21 March 2006 में की गयी थी। Twitter पर आज 320 Million Users हैं। जिससे हम Twitter के माध्यम से बहुत ही बड़ी संख्या में Audience को पा सकते हैं।
Facebook की तरह Twitter का Use भी पूरी दुनिया में ज्यादातर Countries में किया जाता है। इस वजह से हम India में और India के बाहर अपने Business को Promote कर सकते हैं।
Twitter पर Share करने की कुछ Limitation भी हैं जैसे की आप Twitter पर सिर्फ 140 Characters ही Write कर सकते हैं। जिसे आप एक तरह से Disadvantage कह सकते हैं।
लेकिन हम यही कहेंगे की Twitter पर 140 Characters में किसी भी Product के बारे में बताया जा सकता है। जिससे लोगों को हमारे Product की Information मिल सके क्योंकि Twitter पर इतने ज्यादा Users हैं इस वजह से Twitter को हमने 2 स्थान पर रखा है। “Social Media Marketing Platforms”
03. Linkedin
Linkdin की खोज 14 December 2002 में की गयी थी, और 05 May 2003 में Linkdin को Lounch किया गया था। Linkdin 24 Languages में Available है जिस पर 400 Million Registered User हैं।
Linkdin पर Same Profession के लोग एक दुसरे के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं और अपने Articles या Product को एक दुसरे के साथ Share कर सकते हैं। जिस वजह से Linkdin Social Media Marketing Platforms में बहुत ही Important है।
04. Google Plus
Google Plus को 15 December 2011 को Launch किया गया था। SEO के Point of View से Google Plus का बहुत ही ज्यादा महत्त्व है।
अब अगर Popularity की बात करें तो Google Plus पर 418 Million Active Users हैं। जिसकी वजह से Google Plus बहुत ही ज्यादा Popular है
साथ ही Google Plus पर Images, Text, Videos इत्यादि के माध्यम से अपने Business को Promote किया जा सकता है।
05. YouTube
YouTube को November 2006 को Launch किया था। हम आपको बता दें की YouTube पर आप Videos के माधयम से अपने Business को Promote कर सकते हैं और साथ ही Description Box में अपने Blog / Website का URL भी दे सकते हैं।
जिससे कोई भी User उस URL पर Click करके आपके Blog / Website को Open कर सकता है। इस तरह से आप अपने Blog / Website को Promote कर सकते हैं और साथ ही ज्यादा से ज्यादा Visitors भी पा सकते हैं।
अब Popularity की बात करें तो YouTube पर Millions of New Visitors आते हैं और साथ ही YouTube All Over Word में लगभग सभी Countries में Use किया जाता है।
YouTube अपनी Popularity की वजह से आज Word का 2 Search Engine बन गया है।
06. Pinterest
Pinterest को March 2010 में Launch किया गया था। Pinterest जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की यह Content को Pin करने के लिए Use किया जाता है।
2015 में 100 Millions लोगों ने Pinterest का Use करना Start किया जिससे आज Pinterest पर बहुत ही बड़ी Audience है। Small Business या Website के Promotion के लिए Pinterest बहुत ही Best Option है।
07. Instagram
Instagram को 6 October 2010 में Launch किया गया था। Instagram पर आप Travel, Fashion, Food, Art etc type के Content को share कर सकते हैं।
अब Instagram की Popularity को देखते हुए Instagram पर Text & Videos को भी Share करने की Facility दी गयी है।
Popularity की बात करें तो जितने लोग Facebook Use करते हैं उतने ही लोग Instagram का भी Use करते हैं। इसलिए Popularity के According Instagram भी बहुत ज्यादा Popular हैं जिससे हमें Lots of Audience मिल जाती है।
08. Tumblr
Tumblr को David Corp ने February 2007 को Develop किया था।
Tumblr पर Photos, Text, Videos, Audio, Quotes etc Type से Content को Share कर सकते हैं जिससे हमारे पास Lots of Options हो जाते हैं जिनसे हम अपने Business या Website को Promote कर सकते हैं।
Popularity की बात करे तो Tumblr पर More than 200 Million Blogs Published हैं जिससे पता चलता है की 200+ Million Peoples Tumblr का Use करते हैं।
09. Flickr
Flickr को 10 February 2004 को Launch किया गया था। Flickr पर हम Videos & Photos को Share कर सकते हैं। जिससे हम Visually Audience तक पहुंच सकते हैं।
Popularity की बात करें तो 63 Countries से 112 Million Users Flickr का Use करते हैं। जिससे हमें Millions of Audience मिल जाती है।
10. Reddit
Reddit को 23 June 2005 को Launch किया गया था। Reddit News & Entertainment से Related Website है जिस पर Maximum लोग अपने Blog Post के URL को Submit करने के लिए Use करते हैं।
“Social Media Marketing Platforms” Reddit पर आप Pole भी कर सकते हैं जिससे लोग आपको Like और Dislike कर सकते हैं। Reddit के According अगर आप को ज्यादा Likes मिलते हैं तो Reddit आपको Home Page पर Show करता है।
Popularity की बात करे तो Reddit पर 36 Million Registered Users हैं और 231 Million Users per Month New Account Create करते हैं। जिससे Reddit की Popularity बहुत ही बढ़ जाती है।
11. Snapchat
Snapchat एक Android App है जिसे September 2011 को Launch किया गया था। Snapchat का Use Images Share करने के लिए किया जाता है।
जिससे हम Images के माध्यम से Logo, Banner Create करके अपने Business or Website को Promote कर सकते हैं।
Popularity की बात करें तो Social Media Sites का Use करने वाले 18% लोग Snapchat का Use करते हैं।
12. Whatsapp
Whatsapp को 10 January 2009 Launch किया गया था। Whatsapp भी एक Android App जिस पर आप Photos, Texts, Videos, Links, Gif etc को share कर सकते हैं Whatsapp एक ऐसा App है जिनसे popularity के मामले में छोड़ता जा रहा है।
India की बात करें तो सभी Android Users Whatsapp को अपने Phone में Install करते हैं।
13. Quora
Quora को June 2009 में Launch किया गया था। Quora एक Question-Answer Website हैं जहाँ कोई भी अपना सवाल (Question) पूछ सकता है।
जिसके Reply में आप Text तथा अपने Blog / Website का URL भी दे सकते हैं। Quora पर 80 Million Active Users हैं जिससे आप उनके Question का Reply करके अपना Answer दे सकते हैं।
14. Vine
Vine को June 2012 में Launch किया गया था। Vine का Use Twitter को देखते हुए किया गया था Vine पर आप Videos को Share कर सकते हैं।
जो की 6 Seconds से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। हम आपको बता दें Vine एक Android App है चूँकि आज सभी लोग Android Phones का Use करते हैं इसलिए आप Vine पर 6 Seconds की Video के माध्यम से अपने Business को Promote कर सकते हैं।
15. Periscope
Periscope एक Live Video Streaming Android App है जिसे March 2015 को Launch किया गया था।
Periscope पर आप Live Video Streaming के माध्यम से अपने Members के साथ जुड़ सकते हैं और उनके साथ अपने Experience को Share कर सकते हैं। Popularity की बात करें तो Periscope का Use आज 10 Million लोग करते हैं।
16. BizSugar
BizSugar को 2007 में बनाया गया था और 2009 में Launch किया गया था। BizSugar पर आप Photos, Videos, Text etc को Share कर सकते हैं।
BizSugar अपने Users को आपके द्वारा Publish किये गए Content को देखने और Vote करने की Facility Provide करता है जिससे आपको आपके Product की Quality का पता चलता है और साथ ही आप अपने Product / Website का Promotion भी कर सकते हैं।
17. StumbleUpon
StumbleUpon को Ebay Company ने 2007 से 2009 तक Use किया फिर बाद में Garrent Camp, Geoff Smith और बहुत सारे Investers ने मिलकर StumbleUpon को वापस खरीद लिया। StumbleUpon पर आप अपने Website के Content Link को Share कर सकते हैं।
Popularity की बात करे तो 25 Million Users SumbleUpon का Use करते हैं और अपने Articles को StumbleUpon पर Share करते हैं।
18. Delicious
Delicious एक Social Bookmarking Website हैं जिससे आप अपनी Website के लिए Backlinks Create कर सकते हैं। Delecious की खोज 2003 में की गयी थी और 2005 में Yahoo ने इसे ले लिया था। Delicious पर 5.3 Million Active Users Available हैं।
19. Digg
Digg को November 2004 में Launch किया गया था। Digg का Basic Use Content Share करना है साथ ही Digg की खास बात यह है की आप Digg पर Share किये गए Content को Facebook और Twitter पर भी Share कर सकते हैं।
Social Media Marketing Platforms में Digg पर 11 Million Active Users हैं जिसकी वजह से Digg एक बहुत ही Popular Website है।
20. Viber
Viber को 2 December 2010 में Launch किया गया था। Vider एक Android App है जो की अपने User को Photos, Videos, Audio etc Share करने की Facility देता है।
Viber का Use 600 Million लोग करते हैं Viber पर 230 Million Per Month Active Users Available हैं। जिससे यह बहुत ही Popular Android App बन जाता है।
In Conclusion: इस Post में हमने उनके Users (Popularity) के According List Create की है और आपकी सहूलियत के Information भी Share की है। Social Media Marketing Platforms
इसके साथ ही हम आपसे यह जानना चाहते हैं की आपके According सबसे Best Option इनमे से कौन सा है जिसे आप ज्यादा पसंद करते हैं। आप अपना जवाब Comment Box में जरूर लिखें। Thank You
Great Information. Thank you for sharing this type of article
Thank You Puran Mal Ji…