Top 10 Android Apps: Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए लेकर आए हैं Top 10 Android Apps जोकि आपके Smart Phone में जरूर होने चाहिए, जिससे आपको बहुत ही ज्यादा Help मिलती है।
Top 10 Android Apps
आज के समय में सभी लोग Smart Phones का इस्तिमाल करते हैं और अपने Phone में बहुत सारे Apps भी रखते हैं, लेकिन आज हम आपको जिन Android Apps के बारे में बताने जा रहे है वह आपके Smart Phone में जरूर होने चाहिए जिससे आपको बहुत ही ज्यादा Help मिल सकती है।
इसलिए अगर इनमें से कोई ऐसा Android Application आपके Smart Phone में अभी तक नहीं है तो आप उसे Download करके Install कर लें। अब बात करते हैं इन Andorid Appications के बारे में और उनके Feature फायदे के बारे में।
Top 10 Android Apps List
01. Truecaller
Android Phone के लिए सबसे Important Application है Truecaller, क्योंकि Phone का इस्तिमाल Call करने के लिए ही किया जाता है, इसलिए आपके पास Phone Calls भी बहुत ज्यादा आती होंगी, इसलिए अगर आप अपने Smart Phone में Truecaller को Install करते हैं तो आपको आपके Number पर आने वाले Un-nown Numbers की जानकारी Truecaller की मदद से मिल जाती है।
क्योंकि Truecaller आपके Phone पर आयी हुई Call को Analyze करता है और आपको उस Mobile Number के बारे में जानकारी देता है, जिससे आप यह जान सकते हैं की किस व्यक्ति ने आपको Phone किया है।
02. Antivirus
Android Phones Operating Systems पर ही चलते हैं, जिससे Virus Infect होने के chances भी होते हैं, कई बार Virus की वजह से आपके Phone में Files खुलना बंद हो जाती है या आपका Smart Phone Slow हो जाता है।
जिसकी वजह Virus हो सकते हैं, क्योंकि सभी लोग Phone में बहुत सारे Social Media Applications रखते ही हैं, जिसमें बहुत सारे Links भी आते हैं। जिनमे से कुछ लिंक्स Infected या Spam Websites के Links होते हैं। जिसे Open करने पर आपके Phone में Virus आ जाता है।
इसलिए आप अपने Smart Phone में Antivirus जरूर रखें, Playstore पर आपको बहुत सारे Free Antivirus मिल जाते हैं, आप उनमें से कोई भी Install कर सकते हैं।
अगर आपको हमारा Suggestion चाहिए तो हम आपको AVG Antivirus ही Suggest करेंगे क्योंकि इसे हम Personally इस्तिमाल करते हैं और अभी तक का Experience भी ठीक ही है।
03. App Lock
Smart Phones हमेशा इंसान Personal Use के लिए ही खरीदता है, लेकिन जब हमारे Relative या Friends मिलते हैं, और उन्हें हमारा Phone मिल जाता है तो वह उसकी बहुत अच्छी तरह से जाँच-पड़ताल करने लगते हैं।
क्योंकि Phone Personal होता है, इसलिए उसमें बहुत सारी Personal चीजें भी होती हैं, जो हम सभी के साथ Share नहीं करना। इसके लिए आपको अपने Smart Phone में App Lock Application का इस्तिमाल करना चाहिए जिससे आप अपने Phone में Installed Applications पर Lock लगा सकते हैं, और अपने Files को Safe रख सकते हैं।
04. Video Player
अब अगर आपके पास Smart Phone है तो जरुरी है की आप उसमें Movies या Songs सुनना भी खूब पसंद करते होंगे, लेकिन कई बार कुछ Video Files हमारे Phone में ठीक से Support नहीं करती हैं, जिसकी वजह से Video देखना अच्छा नहीं लगता है।
इसके लिए जरुरी है की आप अपने Smart Phone में Video Players को जरूर रखें, इसके दो फायदे होंगे, 1. आपकी Video बेहतर तरीके से चलेगी और आप ज्यादातर Format की Videos को अपने Smart Phone में चला सकेंगे।
2. अगर आप Dual Audio Movie Download करते हैं जैसे Hollywood की Movie Hindi और English में तो Normally उसे Play करने पर वह English में ही Play होती है और आपके पास कोई Option नहीं होता की आप उसे Hindi में Play करके देख सकें, ऐसी Satuation में Video Players आपके लिए Useful होता है क्योंकि यहाँ आपको Audio Change करने की Facility भी मिल जाती है।
हमारे According MX Player और VLC Media Player इन दोनों कामों के लिए सबसे Best हैं।
05. Automatic Call Recorder
यह बहुत जरुरी Application तो नहीं है लेकिन अगर आप Business करते हैं तो आपको यह मालूम होगा की लोगों से हुई बात कितनी Important होती है, लेकिन कई बार Busy होने की वजह से हम ध्यान नहीं देते और Coll को Record नहीं करते हैं।
इसलिए आपको Automatic Call Record Application अपने Phone में जरूर रखना चाहिए, जिससे जब भी आप किसी से Call पर बात करें तो Automatic ही वह Call Record होना सुरु हो जाए, जिसका फायदा आप बाद में ले सकते हैं।
06. Google Map
अगर आपको घूमना पसंद है, नयी जगहों पर जाना और चीजों को Explore करना आपको अच्छा लगता है तो Google Map आपके लिए एक Useful Application है क्योंकि इससे आपको दो फायदे होते हैं-
1. Find Places: अगर आपको किसी जगह पर जाना है और आपको रास्ता नहीं मालूम तो Google Map आपको ना सिर्फ सही रास्ता दिखता है बल्कि आपको Short Cuts भी बता देता है जिससे आप अपनी मंजिल तक जल्दी पहुंच सकते हैं।
2. Share your Location: अगर आप दोस्तों या Family के साथ घूमने गए हैं, और आप उनसे बिछड़ जाएं या कोई एक सदस्य बिछड़ जाए तो आप Location Sharing के माध्यम से उस तक आसानी से पहुंच जाएंगे, जिससे आपके लिए वह जगह भले ही नयी हो लेकिन आपके अपने लोग आपसे बिछड़ नहीं सकेंगे।
इसलिए आप Google Map को अपने Smart Phone में जरूर रखें।
07. Social Media Sites
आज लगभग सभी Social Media Sites के Android Applications आते हैं, जब आप अपने Smart Phone में इन Applications को Install करते हैं तब उसी समय आपसे Login करने के लिए कहा जाता है, जिससे आपको बार-बार Login करने की जरुरत नहीं होती है।
इसके साथ ही आज सभी Social Media Sites के Lite App भी आते हैं, जोकि बहुत ही कम Size के होते हैं और आसानी से किसी भी Smart Phones में चल जाते हैं।
08. Payment Applications
Payment Applications आज Bill Payment करने के लिए सबसे Useful Applications हैं, जिससे आपको किसी Shop पर Payment करने के लिए ना तो Cash की जरुरत होती है और ना ही Card की, आप अपने Smart Phone से ही Bill Payment कर सकते हैं।
इसके साथ की अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं या मंगाने हैं तो भी इन Applications से आप बहुत ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं।
आज इतने अच्छे Applications भी आ गए हैं जोकि आपको Direct आपके Bank Account से Payment करने Facility Provide करते हैं। जिससे आपको पहले App में पैसे डालो और फिर Transfer करो जैसी चीजें भी नहीं करनी होती हैं।
Payment Applications में PayTm, Google Pay और Phone Pay Applications आज सबसे अच्छा काम कर रहे हैं। आप इनमे भी Application का इस्तिमाल कर सकते हैं या सभी Applications को इस्तिमाल कर सकते हैं।
09. Cleaner & Speed Booster
Cleaner & Speed Booster Applications आपके Smart Phone की Speed को बढ़ाने का काम करते हैं और साथ ही Junk Files को Clear भी करते हैं। जिससे आपके Smart Phone के Ram पर असर होता है और आपका Smart Phone Slow हो जाता है।
इसलिए आप Cleaner और Speed Booster Application को अपने Smart Phone में जरूर रखें और समय-समय पर इनका इस्तिमाल करें जिससे आपका Smart Phone बेहतर Perform कर सके और आप आसानी से अपना काम कर सकें।
10. Browsers
Browser आपके Smart Phone के लिए बहुत ही जरुरी होता है, क्योंकि यह ना सिर्फ आपको Search करने में आपकी Help करता है बल्कि यह History भी बनता है। जिससे आपने कब क्या Search किया था इसकी जानकारी आपको मिलती रहती है।
कई बार हम लोग किसी चीज को Search करते हैं और काम हो जाने के बाद उसे बंद कर देते हैं, लेकिन थोड़े समय के बाद हम उसी Website को दोबारा खोलना चाहें तो हमें याद ही नहीं होता की वह Site कौन सी थी।
इसलिए History का होना बहुत जरुरी होता है जिससे आप History Section में जाकर उसी Website को दोबारा आसानी से खोल सकते हैं और काम कर।
इस काम के लिए Chrome Browser और Mozila Browser दोनों ही Best हैं। आप इन दोनों Applications में किसी एक को जरूर अपने Smart Phone में रखें।
In Conclusion
इस Article में हमने आपको Top 10 Android Apps के बारे में बताया और यह भी बताया की किस तरह से यह Applications को फायदा पहुंचते हैं या किस तरह से यह आपके काम को आसान बनाते हैं। इसलिए आप इन Android Applications को जरूर Install करें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी होतो अपने Doston के साथ जरूर Share करें।
ऐसी ही Information Information को पाने के लिए आप TechByRS के साथ जुड़े रहें और Social Media पर हमें जरूर Follow करें जैसे की Facebook और Twitter इत्यादि।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- 10 Best Video Editing App for Android Phones- Hindi
- 20 Best Android Apps Sabhi Bloggers Ke Liye
- RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी Hindi में Best Earning App 2019
- Top 10 Best Free Google Tools in Hindi जिन्हे आप इस्तिमाल कर सकते हैं
- 10 Best Free Online Tools for PDF Editing पूरी जानकारी Hindi में
- PDF File Par Password / Lock कैसे लगाए पूरी जानकारी Hindi में
- Unlock PDF File : बिना Password के ऐसे करें PDF को Unlock
- Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें Hindi में
- Instagram IGTV Feature क्या है, कैसे इस्तिमाल करें पूरी जानकारी Hindi में
- Whiteboard Animation Software क्या है सबसे Best कौन सा है Hindi में
nice article bhai
Thank You
very good article
Thank You
Thanks for sharing very informative article provide..