Pinterest Business Account- Pinterst एक बहुत ही Popular Social Media Site है और Pinterest Business Account बनाकर आप Pinterest के Through अपने Business को Promote कर सकते हैं। Pinterest Business Account से आप अपने YouTube Channel या अपने Blog/Website को भी आसानी से Promote कर सकते हैं।
जब हम एक Website, Blog, Business या YouTube Channel Create करते हैं तब हमें उसे एक Brand बनाने पर काम करना होता है जिससे सभी लोग उसके बारे में जानें ऐसा करने के लिए हमारे पास Different Options भी होते हैं। इनमे Pinterest Business Account भी एक अच्छा Option है जिसके Through आप अपने Product को Pinterest पर Promote कर सकते हैं।
Pinterest Business Account Create करना बहुत ही आसान है आप अपने Email Id के though या अगर आपके पास Already Pinterest Account है तब आप उसके Through भी अपना Pinterest Business Account Create कर सकते हैं।
Top 20 Social Media Marketing Platforms
Normal Pinterest Account को Business Account में Contert कर सकते हैं ?
हाँ, आप अपने Normal Pinterest Account को भी Business Pinterest Account में Convert कर सकते हैं। इसके लिए Business Account Create करते वक़्त ही आपको Option मिल जाता है जिसका Use करके आप अपने Normal Pinterest Account को भी Business Account में Convert कर सकते हैं।
Pinterest Business Account कैसे Create करते हैं ?
Pinterest Business Account Create करना बहुत ही आसान है आप निचे दिए गए Steps को Follow करके अपने Website के लिए एक Pinterest Business Account Create कर सकते हैं-
Step 1- Open Busness.Pinterest.com
सबसे पहले आप अपने Browser पर https://business.pinterest.com Website को Open करें।
Step 2- Sign Up
Busness.Pinterst Page को Open करने के बाद आपको अपना Account Create करना होता है जिसके लिए आप को “Join as a Business” के Option पर Click करना होता है। Join as a Business के Option पर Click करने के बाद आप के सामने एक New Page होता है जिसका Look निचे दी गयी Image की तरह ही होता है।
Step 3- Fill Your Details
अब आपको अपनी Basic Details को Fill करना होता है जिसमे (Email Id, Password, Business Name, Business Type और Website) इत्यादि Information आपको Fill करनी होती है-
01- Email Id- आप अपनी Gmail Id, Yahoo Id, Outlook Id का Use कर सकते हैं।
02- Password- Password Create करते समय यह ध्यान रखें की Password इतनी Normal ना हो की कोई भी आसानी से Gess कर सके और आपका Account Open कर सके।
03- Business Name- आप अपने Business का नाम दे सकते हैं और अगर आप अपने Blog के लिए Pinterest Account Create कर रहे हैं तो आप अपने Blog Name को ही अपने Business Name में Fill करें। जिससे आपके Followers को आपकी Website का नाम हमेशा याद रहे और वह आसानी से आपकी Website को Find कर सकें।
04- Business Type- Pinterest बहुत प्रकार की Business Categories भी Provide करता है लेकिन अगर आपका Blog दी गयी Category List में ना हो तो आप “Others” के Option को Select कर सकते हैं।
05- Website- Website आपके लिए एक Optional Box है लेकिन अगर आप एक Blogger हैं तो आप अपने Blog का URL जरूर दें। जिससे आपकी Profile में आपके Blog का URL Show हो और कोई भी उस पर Click करके आपके Blog पर Visit कर सके।
Create Account- इस सभी Details को देने के बाद आप Create Account के Option पर Click करें जिससे आप आगे के Process को Complete कर सकें।
Step 4- Follow 5 Topics
अब आपको Pinterest के दिए गए Topics में 5 ऐसे Topics को Select करना है जो की आपको पसंद हो या जिनमे आपको Interest हो। आप 5 से ज्यादा Topics को भी Select कर सकते हैं लेकिन 5 से कम नहीं इसलिए अब आप अपनी पसंद के According 5 Topics को Select करें। Pinterest आपको बहुत सारे Popular Topics की List देता है जैसा की आप Image में देख सकते हैं।
आप Account Create करते समय किसी भी Topic को Select कर सकते हैं क्योंकि आप बाद में भी इन्हे Change कर सकते हैं।
Step 5- Get the Pinterest Browser Button
अब आपको अपना Pinterest Browser Button Download करना है। इस Button को अपने Browser पर Add करने के बाद आप Internet पर Available किसी भी Image को अपने Pinterest Board पर Add कर सकते हैं।
Pinterest Browser Button को Download & Install करने के लिए आपको “Get it Now” के Option पर Click करना होता है और इसके बाद Pinterest Button आपके Computer में Automatic ही Download होना Start हो जाता है और यह Button Automatic ही आपके Browser पर Install भी हो जाता है।
Step 6- Verify your Email Address
अब आपको अपना Email Account Verify करना होता है। Email Account को Verify करने के लिए आप अपने Email Account को Login करें और Pinterest के द्वारा भेजे गए Email को Open करें इस Email के अंदर आपको Verify Button मिल जाएगा आपको उस Button पर Click करना होता है और New Tab में आपका Pinterest Account Open हो जाएगा। इस तरह से आप अपना Email Account Verify कर सकते हैं और अपना Pinterest Business Account Create कर सकते हैं।
In Conclusion
जब आप किसी Topic पर Blog / Website Create करते हैं तो आपको उस Website के लिए Different Social Media Site पर Pages Create करने होते हैं जिससे आप अपने Website / Blog को Social Media के माध्यम से Promote कर सकें।
Business Page Create करने के लिए Pinterest एक Best Option है आप Pinterest पर अपना Business Page Create कर सकते हैं और अपने Blog को ज्यादा से ज्यादा Promote कर सकते हैं।