Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye: Hello Friend’s आज के इस Article में हम Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपने द्वारा खींची गयी photos को Online Sell करके अपनी Online Earning कर सकेंगे।
Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye
Internet से पैसे कमाने के बारे में आपने सुना होगा और Seriously Internet से पैसे कामना आसान भी है सिर्फ आपको अपने Talent को पहचानना है और उस Talent को थोड़ा सा सुधारना है जिसके बाद आप अपनी Earning कर सकते हैं।
अब बात करते हैं Photography की तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हे Photography करना पसंद होता है और वह कई बार बहुत अच्छी Photos को Click भी करते हैं लेकिन उन्हें उन Photos को Sell करके पैसे भी कमा सकते हैं इस बारे में पता ही नहीं होता जिसकी वजह से वह अपनी photo को कुछ time तक अपने पास रखते हैं और फिर Delete कर देते हैं।
इसे सही मायने में Waste of Talent ही कहा जाएगा लेकिन अब अगर आप सोचें के अगर आपको उसी Photo के लिए $40-$100 मिल जाते तो कितना अच्छा होता तो ऐसा Possible है आप अपने Photos को Online Sell करके इतने पैसे कमा सकते हैं।
Which Kinds Of Photos You can Sell Online
Online Photos को Sell करने के लिए आप Nature, Animals, Festival, Gods, etc प्रकार की Photos को Sell कर सकते हैं लेकिन अब अगर आप सोचते हैं कि Internet से ही किसी Photo को Download करके Sell किया जाए तो यह Possible नहीं है क्योंकि Internet पर जितनी भी Photos Available हैं वह सभी किसी के द्वारा ही Upload की हुई है।
इसलिए आप उस Photo के Owner नई है तो आप उन्हें बेच भी नहीं सकते हैं। लेकिन Internet से किसी Photo को Download करके उस Photo पर Creative Work करने के बाद उसे बेचा जा सकता है।
Online Photo को Sell करने के लिए सबसे ज्यादा Quality Important होती है क्योंकि अगर आपके द्वारा Click की गयी Image की Quality ख़राब है तो उसे Sell नहीं किया जा सकता है।
Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye
01- Own Website
Website एक ऐसा माध्यम है जहाँ पर आप अपनी creativity को दुनिया के सामने रख सकते हैं जिससे लोग आपके Website पर Visit करते हैं और आपके द्वारा Click किये गए Photos को देखते हैं जिसके लिए आप Adsense Ads को अपने Website पर लगाकर Online Earning कर सकते हैं।
साथ ही आप अपने द्वारा Click किये गए Photos का एक Price Select कर सकते हैं जिससे जिसे भी वह Photo चाहिए होगी वह उस Photo को High Quality में लेने के लिए आपको Pay करेगा और आप उसे Photo भेज सकते हैं।
02- Online Sites Se Photos Ko Sell Karna
Internet पर बहुत सारी ऐसी Websites हैं जो की आपको यह Facility Provide करती हैं कि आप उन Website पर अपना Account Create करके अपनी Photos को Upload कर सकते हैं जिससे वह Website आपकी Photo को Sell करने में आपकी Help करती है। जिसके बदले में वह Website आपसे कुछ पैसे (Commission) ले लेती है।
इस तरह से आप आसानी से अपनी Photo को Sell कर सकते हैं जिससे आपको और Website Owner दोनों को फायदा हो जाता है।
Online Sites Par Photos Ko Kaise Sell Kare
Online Photos को Sell करने के लिए आपको सबसे पहले Online Photo Sell करने वाली Website पर अपना एक Account Create करना होता है जिसके बाद वह आपको अपनी Photos को Upload करने की Facility Provide करते हैं।
अब यह Websites सबसे पहले आपके Photos का Review करती हैं और उस Photo की Quality और Demand के अनुसार उस Photo का एक Price Select करती हैं जिसके बाद उस Photo को Sell Section में डाल दिया जाता है जिससे Buyers आपकी Photos को देख सकते हैं और Purchase कर सकते हैं।
जब आपकी Photo Sell हो जाती है तो website आपने Commission अपने पास रख लेती है और बाकी का पैसा आपके Bank Account के माध्यम से आपको भेज देती है।
Photo Selling Websites Kaun Si Hain
Internet पर बहुत सारी Photo Selling Websites हैं लेकिन हम आपको सिर्फ उन Websites के बारे में ही बता रहे हैं जो की ज्यादा Popular है और Trusted है। इन Websites से बहुत सारे लोगों ने अपनी Photos को Sell करके अच्छी Earning की हुई है।
- www.imagesbazaar.com
- www.dreamstime.com
- www.gettyimages.com
- www.shutterstock.com
- www.istockphoto.com
Online Photo Selling Websites Par Account Kaise Banaye
सबसे पहले आप ऊपर दी गयी Websites में जिस Website पर आपको Account Create करना है उसे Open करें और निचे दिए गए Steps को Follow करें-
Step 01: Open Website
Example के लिए हम www.imagesbazaar.com Website पर Account Create करके आपको बता रहे हैं आप इसी प्रकार किसी भी Website पर Account Create कर सकते हैं।
Step 02: Sign UP
किसी भी Website पर Account Create करने के लिए आपको Sign Up के Option पर ही click करना होता है। लेकिन कुछ Websites पर Sing up का Option नहीं Show होता तो आप Sign In के Option Click करें फिर जो Page Open होगा उसमे आपको Sign Up का Option मिल जाएगा लेकिन ऐसा बहुत ही कम Websites पर होता है। Normaly आपको Sign Up का Option आसानी से मिल जाता है।
Step 03: Fill Register Form
अब आपको एक Register Form मिलता है जिसपर आपको आपकी Basic Information को Fill करना होता है जैसे: First Name, Last Name, Your Email Address, Password, Company Name, Job Description, Address, Country, State, Zip Code, Phone Number, Mobile Number and Verification (Capcha) Code.
जब आप इन सभी Information को Fill कर दें तो निचे दिए गए Continue के Button पर click करें और आपका Account Create हो जाता है।
Step 04: Send Your Photos For Verification
ज्यादातर Websites आपसे 10 Photos को Send करने के लिए कहती है जिसमे Photo का Resolution 4 Pixel होना चाहिए जिसका मलतब आपका Photo का Resolution 4 Mega Pixel से अधिक का हो तो ज्यादा Best है।
इन्ही Photos को देखकर वह Website यह Decide करती है कि आपके Account को Approve किया जाए या नहीं।
Online Photo Sell Websites कितने % Commission देती हैं
सभी Websites के Commission अलग-अलग होते हैं जिसके बारे में आपको उस Website के Terms & Condition Page को Read करना होगा लेकिन Normally ज्यादातर Websites आपको 80% तक Commission देती हैं और 20% वह खुद रख लेती हैं।
In Conclusion (Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye)
Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे हम आपको यही Suggest करेंगे की आप इस Profession को एक बार Try करें क्योंकि हो सकता है आपके अंदर Photo-shoot करने की कितनी क़ाबलियत है यह आपको ही ना पता हो इसलिए हो सकता है कि आप इस तरह के Work को Part Time करके अच्छी Earning कर लें।
अगर आपको Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में कोई और Confusion है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं या जिस Website पर आप Account Create करना चाहते हैं उस Website पर Contact Us का एक Option होता है और एक Helpline Number भी जिससे आप ज्यादा Information ले सकते हैं।
Must Read:
- Online Paise Kaise Kamaye Latest Tips and Tricks 2018 in Hindi
- Virtual Aadhar Id Kya Hai Aur Kaise Generate Kare Poori Jankari
- Keyword Kya Hai SEO Keyword Kaise Find Kare Poori Jankari Hindi Me
- 3 Easy Steps Mobile Number Ko Aadhar Number Se Kaise Link Kare
- eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare Blogger or WordPress in Hindi
- Blogger Ya WordPress Kya Best Hai Online Earning Karne Ke Liye
- Online Paise Kaise Kamaye Latest Tips and Tricks 2018 in Hindi
- WordPress Par Theme Kaise Install Kare Poori Jankari Hindi Me
- 10 Most Important WordPress Plugins Jo Aapke Blog Par Hone Chahiye
- 10 Best Free Web Hosting Websites List Webhosting Kaise Register Kare
helo sir meine site pe login kiya unhone email id password maanga mein jo bhi email id dalu sabhi ko invalid bta ri ha website pls help
Kuch Websites me aisi problem aa rahi hai hamne bhi dekha hai aap dusri websites par check kar lijiye.
sir account successfully ban gya hain par upload ka option nhi ah rha kaise kre upload pls tell sir
sir pls reply fast i need it
sir bahut mushkil se account ban gya sucessfully par usme ye nhi pta chal rha ke apni photo sale krne ke liye kon sa option hai
mene imazebazar pe apna account to bana liya hai but apni pic ko waha kese sale karu. plz help me
Ye Task Thoda Sa Difficult hai isliye aap YouTube par koi Video dekh lijiye agar naa mile to jarur bataiyega ham ek video bana denge
Bhai or ye sbhi sites hame paise kiske thrue degi
sir ak bat bolna tha aapko aapka koi contact number milega
Bilkul hamne already contact us page me de rakha hai
Sir images sell hone ke badh account me paisa kaise jata hai kyoki yaha bank account ka option nahi hai
Paypal Account me hi Paise jaate hain
Sir,Kya hmm internet see images download krrr ussse edit krkr sell krr skte h kyaaa
Plzz reply this question..
nhi
Sir ye khuch site to photo upload nhi krti baki site account hi nhi banati to kya koi bhi site nhi chal rhi please help me
Sir! Foto upload kese kren iska koi option nhi aa rha site par ?
this is a best earning tips thank you sir
Hame to ye tarika paise kamane ka sabase easy lga
Very nice