Online PF Withdrawal: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने PF Account का पैसा किस तरह से Online Withdraw कर सकते हैं।
Online PF Withdrawal
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की Pension और Private Jobs (ज्यादातर) में आपका कुछ पैसा आपके PF Account में चला जाता है, जिसे आप जरुरत पड़ने पर निकल भी सकते है, तो इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं की आप Online PF Withdrawal Kaise Kare जिससे आपके PF (EPFO) का पैसा आपके Bank Account में Transfer हो जाए।
लेकिन उससे पहले आपको अपने PF Account में KYC Process को Complete करना होगा, जिसमें आपको अपना Aadhar Card, Pan Card और Bank Details को अपने PF Account से Link करना होगा या Verify करना होगा, इसके बाद ही आप अपने PF का पैसा Withdraw कर सकते हैं।
अब अगर आपने अभी तक अपने PF Account में KYC नहीं की है तो पहले आप KYC कर लें, जिससे सम्बंधित जानकारी हमने पहले ही अपने Article “” में दी है। इसलिए अगर आपको KYC करना नहीं आता है तो आप उस Article को एक बार देख लें।
Step by Step Online PF Withdrawal Process
अब हम यह मान लेते हैं की आपने अपने PF Account में KYC Complete कर लिया है तो अब हम सीखते हैं की हम अपने PF का पैसा किस तरह से Withdraw कर सकते हैं।
Step 01. Login EPFO Account
सबसे पहले आपको अपने EPFO Account को Login करना होता है, जिसके लिए आप EPFO की Official Website पर जाएं और अपने UAN (Universal Account Number) और Password के द्वारा अपना Account Login करें।
Step 02. Claim Form 31
अब आपको एक Form 31 Fill करना होता है, यह Form आपको Online Services के Menu में दिया गया होता है।
इस Form में आपकी सभी Information पहले से Fill होती हैं, इसलिए आपको सिर्फ कुछ जानकारी को ही Fill करना होता है जैसे-
1. Bank Account Number
यहाँ आपके Bank Account का Number पहले से दिया गया होता है, लेकिन Verify करने के लिए आपको Last के 4 Numbers को Enter करना होता है।
इसके बाद आपके Screen पर एक Pop-Up Box खुल कर आ जाएगा, जहाँ आपको Term & Condition बता दी जाती है, आप उसे पढ़ लें और Yes के Button पर Click कर दें।
2. Proceed for Online Claim:- अब आप Proceed for Online Claim के Button पर Click कर दें, जिससे आप आगे का Process कर सकें।
3. I Want to Apply For:- अब एक नया Page आपके Screen पर खुल कर आएगा जहाँ आपको I Want to Apply For का एक Option मिलता है, इस Option में आपको दो और Options मिलते हैं-
- Only PF Withdraw (Form-19)
- Only Pension Withdraw (Form 10-C)
क्योंकि हम PF का पैसा Withdraw करने के बारे में बता रहे हैं तो हम Only PF Withdraw (Form-19) के Button पर Click करेंगे, जिससे हमारे सामने PF Withdraw के Options आ जाएं और हम उन्हें Fill कर सकें।
4. Address Details:- अब आपको अपना Full Address Enter करना होता है।
5. Bank Passbook:- इसके साथ ही आपको अपने Bank Passbook के First Page की एक Scaned Copy को Upload करना होता है।
6. Get Aadhar OTP:- अब एक OTP आपके Aadhar से Registered Mobile पर आ जाएगा उसे आप Enter करें।
अब आपका PF Withdrawl का Form Completley भर चूका है और आपको एक PDF File में पूरी जानकारी मिल जाती है, जिसे आप जरूर Download करके Save कर लें, जिससे आपके पास एक Proff रहे की आपने अपने PF Withdrawl के लिए आवेदन किया है।
Video Tutorial of Online PF Withdrawal Process
In Conclusion
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने PF Account का पैसे Withdraw कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दी गयी Video को भी देख सकते हैं।
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें धन्यवाद।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- How to Generate UAN Number Online or Mobile Number in Hindi
- How to Activate UAN Number with Easiest Methoda in Hindi
- Forget UAN Password: How to Change or Reset PF Password in Hindi
- Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen Easy Method in Hindi
- Zip File क्या है, कैसे बनाये और Unzip (Extract) कैसे करें पूरी जानकारी
bhai aap ye batao ki aap kon sa template use karte ho. because ye template mujhe kaafi pasand aaya hai. aur mai bhi yahi template use karna chahta hun
please is template ka naam batao.
newspaper
Really your information is very well.
Good Job!!
thank you