Money Transfer Apps: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको Money Transfer Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, इन Apps के माध्यम से आप आसानी से Bill Payment कर सकते हैं और साथ ही Money Transfer भी कर सकते हैं।
Money Transfer Apps
हम सभी आज Android Phones का इस्तिमाल करते हैं, और जैसा की आज Digital India की मुहीम छिड़ी हुई है, इसका भागीदार बनने के लिए हमें भी जरुरत है Update रहने की, जैसे की पहले जब हमें Payment करना होता था तब हम या तो Cash का इस्तिमाल करते थे और Online Pay करने के लिए हम अपने ATM Card का इस्तिमाल करते थे।
लेकिन आज इन Money Transfer Apps के माध्यम से आप कभी भी कहीं भी आसानी से Bills Pay कर सकते हैं, इसके लिए ना तो अपना Card देना होता है और ना ही बहुत ज्यादा Time देना होता है। आप सिर्फ कुछ Seconds में ही Bills Pay करके आसानी से Shopping कर सकते हैं।
जिसके लिए आपको सिर्फ निचे दिए गए Android Apps को अपने SmartPhone में Install करना है और अपने Bank Account से Link करना होता है, इसके बाद आप अपने Smart Phone से Payment और Money Transfer कर सकते हैं।
Top Money Transfer Apps
01. Paytm
आज Paytm India में लगभग सभी Cities में इस्तिमाल किया जाता है, और Users की बात करें तो आज लाखों लोग Paytm का इस्तिमाल करते हैं। यह एक Free Android App है, जिसे आप Playstore से बिलकुल Free में Download कर सकते हैं, और अपना Paytm Account Create कर सकते हैं।
हम आपको बता दें की Paytm आज आपको Bank Account के साथ ही साथ ATM Card अर्थात Paytm Card भी Provide करता है। जिसका इस्तिमाल करके आप अपने Paytm Money को Widraw भी कर सकते हैं।
Paytm से आप Bill Payment और Money Transer दोनों ही आसानी से कर सकते हैं। यह App बहुत ही Easy to Use है, जिसमें Barcode Scanner भी दिया गया होता है।
आप Shoping Mall या Shops पर Paytm Barcode को Scan करके आसानी से Bills Payment कर सकते हैं।
02. Google Pay
आज Google Pay India में इस्तिमाल किया जाने वाला दूसरा सबसे Popular Money Transfer Apps है, जोकि Google के द्वारा Provide किया जाता है। आप इस Android App को Playstore से बिलकुल Free में Download कर सकते हैं।
Google Pay App आपको Money Transfer, Bill Payment, Recharge, Shoping और Barcode Scan की Facility Provide करता है, जिससे आप आसानी से Money Transfer कर सकते हैं और Payment कर सकते हैं।
इस Android App की सबसे अच्छी बात यह है की जब आप इस पर अपना Account Create करते हैं तब आपको Payment करने के लिए अपने Bank Account से इस App Transfer करने की जरुरत नहीं होती है आप Direct Payment हैं।
03. PhonePe
PhonePe India में इस्तिमाल किया जाने वाला तीसरा सबसे Popular Android App है, जिसे आप Playstore से बिलकुल Free में Download कर सकते हैं और अपने Smart Phone में Install कर सकते हैं।
आज ज्यादातर Android User Money Transfer और Bill Payment के लिए PhonePe App का ही इस्तिमाल करते हैं।
Google Pay की तरह PhonePe में भी आपको सिर्फ एक बार अपने Bank Account को अपने PhonePe Account से Link करना होता है, इसके बाद आप जब मर्ज़ी PhonePe का इस्तिमाल करके अपने Contacts को Money Transfer कर सकते हैं और साथ ही Bill Pay कर सकते हैं।
PhonePe App में आपको Mobile Number से Payment, Barcode से Payment और Online Payment की Facility मिल जाती है, इसके साथ ही आपको Cashback भी मिलता है।
04. BHIM
Bhim App को Indian Government के द्वारा जारी किया गया है, इस Android को आप Play Store से बिलकुल Free में Download करके अपने Android Phone में Install कर सकते हैं।
आज Bhim App के भी बहुत सारे Users हैं, लेकिन यह PhonePe, Google Pay और Paytm जितना Popular नहीं है। इस Android App में आपको Bill Payment करने और Money Transfer करने की पूरी Facility मिल जाती है।
आप आसानी से Bhim Android App को Download करके, Install कर सकते हैं और अपने Bank Account को Link करके आसानी से Money Transfer और Bill Payment कर सकते हैं।
Advantage of Money Transfer Apps
आज Money Transfer Apps के माध्यम से आप कभी भी कही भी आसानी से Shoping कर सकते हैं, Money Transfer कर सकते हैं, लेकिन Money Transfer App की सबसे अच्छी बात यह है कि यह Secure होता है, अर्थात आप बिलकुल Secure होकर इन Android Apps का इस्तिमाल कर सकते हैं।
क्योंकि जब हम ATM Card के Through Payment करते थे तब लोग हमारा ATM PIN आसानी से जान सकते थे, लेकिन इन Android Apps में जब तक आपका Phone किसी को ना मिले तब तक वह आपके Android Apps का इस्तिमाल नहीं कर सकता है।
अब हम सभी यह जानते हैं की हम Password के through अपने Android Apps को Lock कर सकते हैं, जिससे कोई भी हमारे Android Apps को Open ही नहीं कर सकता तो कुछ Other चीजें करने का तो सवाल ही नहीं होता है।
इसलिए अगर आप भी बहुत ज्यादा Shopping करते हैं तो यह Android Apps आपके लिए बहुत ही useful है और आप इन्हे जरूर इस्तिमाल करें।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- Top 10 Android Apps जो आपके Phone में जरूर होने चाहिए
- 10 Best Video Editing App for Android Phones- Hindi
- 20 Best Android Apps Sabhi Bloggers Ke Liye
- Digital Marketing क्या है? कैसे करें? पूरी जानकारी Hindi में
- RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी Hindi में Best Earning App 2019
- Top 10 Best Free Google Tools in Hindi जिन्हे आप इस्तिमाल कर सकते हैं
- 10 Best Free Online Tools for PDF Editing पूरी जानकारी Hindi में
- PDF File Par Password / Lock कैसे लगाए पूरी जानकारी Hindi में
- Unlock PDF File : बिना Password के ऐसे करें PDF को Unlock
- Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें Hindi में