Linkedin: नमस्कार दोस्तों, आज के इस Post में हम आपको बताने वाले हैं की किस प्रकार आप Linkedin का इस्तिमाल करके बहुत ही आसानी से अपने Website या Blog या YouTube Channel को Promote कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की जब हम Blog या YouTube Channel सुरु करते हैं तब हमारा Main Target Traffic होता है। लेकिन अगर वह Traffic Genuine न हो तो वह किसी काम का नहीं होता है। इसलिए आज हम आपको 3 ऐसे तरीको के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तिमाल आप Linkedin पर कर सकते हैं।
उससे पहले हम आपको बता दें की Linkedin एक बहुत ही Popular Social Media Site है और आज लाखों-करोड़ों लोग Linkedin का इस्तिमाल करते हैं। इसलिए अगर आप Linkedin पर सही तरह से अपने Links अर्थात Blog Post और YouTube Videos के Links को Share करें तो आपको अच्छी खासी Audience मिल सकती है।
लेकिन सवाल ये है की आखिर हम Linkedin का इस्तिमाल कैसे करें जिससे हमें ज्यादा Traffic मिल सकें तो आज हम आपको 3 ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनमे से 3rd Method आपके लिए सबसे ज्यादा Useful है।
वहीँ 1st और 2nd Method को भी आज ठीक तरह से Implement करें तो भी आपको अच्छा Traffic मिल सकता है। इसके साथ ही हम आपको बता दें की यह तीनों Methods आप बिलकुल Free में इस्तिमाल कर सकते हैं।
3 Methods to Promote Content on Linkedin
अब बात करते हैं उन 3 तरीकों के बारे में जिनका इस्तिमाल हम Linkedin पर कर सकते हैं-
01. Share a Post
सबसे पहले तो Linkedin बिलकुल Facebook की तरह ही होता है जहाँ आप बहुत सारे Friends को अपने Account में Add कर सकते है। बस यहाँ आपको Friend Request की जगह पर Connect करना होता है। इसके बाद आप जब भी अपने Account पर किसी भी चीज को Post करेंगे तब वह आपके Account से Connect सभी लोगों तक पहुँच जाएगा।
अब यहाँ आप अपने Blog Post के Links Share कर सकते हैं, Videos Share कर सकते हैं या फिर Text Share कर सकते हैं।
02. Join Linkedin Groups
जैसा की हमने पहले भी कहा की Linkedin काफी हद तक Facebook की तरह ही होता है, और Facebook की तरह Linkedin भी आपको Groups Create करने और Join करने की Facility Provide करता है।
जिससे आप Linkedin पर उपलब्ध किसी भी Group को Join कर सकते हैं या अपने Groups भी बना सकते हैं। दोनों ही जगहों पर आप अपने Blogs या YouTube Videos के Links Share कर सकते हैं।
03. Create Article for Linkedin
Linkedin पर तीसरा सबसे Useful Feature है Create an Article का, क्योंकि इस Feature का Use करने पर ना तो आपको अपने Account में लोगों को connect करना होता है और ना ही Groups में Share करना होता है। बल्कि Linkedin आपके द्वारा Publish किये गए Article को Linkedin Users को दिखता है।
जिससे आपके Article पर बहुत ही ज्यादा Traffic Generate होता है। अब यहाँ हम आपको बता दें की यह Linkedin Article लगभग Blog Post की तरह ही होते हैं, जिसमें आप Text, Images, Videos और Links का इस्तिमाल कर सकते हैं।
जिससे जो लोग आपके Post को पढ़ते हैं अगर वह आपके द्वारा लगाए गए Links पर Click करते हैं तो वह Redirect हो जाएंगे, उस URL पर जो आपने लगाया है।
इस तरह से आप इन तीनों Features का इस्तिमाल करके Linkedin पर अपने Blog Post, Website या YouTube Channel को Promote कर सकते हैं। यह बिलकुल Free है और आपको इस Feature को जरूर इस्तिमाल करना चाहिए।
Video Tutorial on Linkedin
In Conclusion
किसी भी Website, Blog या YouTube Channel को Promote करने के लिए आपको उन सभी माध्यमों का इस्तिमाल करना चाहिए जिससे आपके और लोगों के बीच में Conectivity बढ़ सकें, जिसके लिए Linkedin आपके लिए एक बहुत ही Useful Medium हो सकता है।
इसके साथ ही हम आपको बता दें की किसी भी चीज की सुरुवात करने पर हमें Starting में ही Result नहीं मिलता, इसलिए थोड़ा सा सब्र रखें और Regular Work करें आपको जरूर इससे फायदा होगा। अब अगर आप इन तीनो Topics के बारे में Practicle Video देखना चाहते हैं तो वह भी उपलब्ध है।
अब अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और ऐसे ही Interesting Information को आप आगे भी पाना चाहते हैं तो हमारे साथ हमारे Social Media Networks पर जरूर जुड़ें धन्यवाद।
इन्हें भी जरूर देखें
- 10 Best Social Media Sites for Affiliate Marketing
- Social Media Marketing Kya Hai Complete Information
- Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi
- Social Media Marketing Tips and Tricks in Blogging
- Top 20 Social Media Marketing Platforms
- हिंदी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 3 बेहतरीन तरीके जिनका आप लाभ ले सकते हैं