Link Pan Card to Aadhar Card: Hello Friends आज के इस Article में हम आपके बताने वाले हैं, की आप किस तरह से Pan Card को Aadhar Card के साथ Link कर सकते हैं।
Link Pan Card to Aadhar Card
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते ही होंगे Government Rule के अनुसार अब अगर आपके पास Pan Card है तो उसे Aadhar Card के साथ Link कराना अति आवश्यक है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका Pan Card Disable (बंद) कर दिया जाएगा, इसलिए अगर आपने अभी तक अपने Pan Card को Aadhar Card के साथ Link नहीं कराया है तो आज ही कर लें।
How to Link Pan Card to Aadhar Card
Pan Card को Aadhar Card के साथ Link करना बहुत ही आसान है, जिसके लिए आप कुछ Basic Steps को Follow कर सकते हैं।
Step 01. Visit on Income Tax Official Website
सबसे पहले आपको Income Tax की Official Website पर जाना होता है।
Step 02. Link Aadhar
इसके बाद आपको Left Side Bar में कई Options देखने को मिल जाएंगे, इन्हे Options में आपको Link Aadhar का भी एक Option मिल जाता है। आप उस Link Aadhar के Button पर Click करें।
Step 03. Fill your Details
अब आपके सामने ऊपर दी गयी Image के जैसा एक Page खुल कर आ जाएगा, जिसमें आपको अपनी कुछ Basic Details को Fill करना होता है-
Pan:- इस Box में आपको अपना Pan Number Enter करना होता है।
Aadhar Number:- इस Box में आपको अपना Aadhar Number Enter करना होता है।
Name as per Aadhar:- इस Box में आपको अपना नाम लिखना होता है। ध्यान रखें आपके आधार कार्ड में आपके नाम की जो भी Spelling लिखी हो आप उसे ही लिखें।
I have only Year of Birth in Aadhar Card:- यह एक Tick Box है, जोकि उन लोगों के लिए जिनके Aadhar Card में Date of Birth में सिर्फ Year लिखा होता है।
For Example: अगर आपके Aadhar Card में आपकी DOB (XX/XX/XXXX) दी है तो आपको इस Box पर Tick नहीं करना है।
और अगर आपकी DOB (XXXX) दी गयी है तो आप इस Box पर जरूर Tick करें।
Captcha Code:- अब आपके पास Last Box है, जिसमें आपको दिए गए Captcha Code को Enter करना होता है।
इन सभी Details को Fill करने के बाद आप निचे दिए गए Link Aadhar के Button पर Click करें।
जिससे आपके सामने एक नया Page खुल कर आएगा और Page में आपको यह बता दिया जाता है की आपके Aadhar Card की Details को UIDAI को भेज दिया गया है, जिससे Verification किया जा सकें।
Note:- आमतौर पर यह Process Complete करने के कुछ ही Minute के बाद आपका Pan Card आपके Aadhar से Link हो जाता है। अगर ऐसा न हो तो 24 Hours तक Wait करें और फिर Check करें।
How to Check Status of Link Aadhar Request
Link Aadhar Status को Check करना बहुत ही आसान है, आपको Income Tax की Official Website पर जाना होता है और दोबारा Left Side में दिए गए Link Aadhar के Option पर Click करना होता है।
लेकिन इस बार आपको Click Here to view the Status if you have already submitted Link Aadhar Request. के Button पर Click करना होता है, जिससे एक नया Page आपके Screen पर खुल कर आ जाता है।
इस Page में आपको अपना Pan Number और Aadhar Number Enter करके View Link Aadhar Status के Button पर Click करना होता है।
जिससे आपको यह सुचना मिल जाएगी की आपके Link Pan Card to Aadhar Card का क्या Status है, आपका Aadhar Link हो गया है या नहीं। अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए Video को देखें।
Video Tutorial of Link Pan Card to Aadhar Card
In Conclusion
Link Pan Card to Aadhar Card एक बहुत ही जरुरी Process है, जिसे करना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए आज ही अपने Pan Card के साथ अपना Aadhar Card Link करा लें, अगर इस Topic में आपका कोई Question है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।
इन्हें भी जरूर देखें
- How to Know If Pan Card is Linked with Aadhar in Hindi
- Wishing Website Se Paise Kaise Kamaye Poori Jankari Hindi Me
- Blog के लिए Hindi Content कैसे लिखें पूरी जानकारी हिन्दी में
- हिंदी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 3 बेहतरीन तरीके जिनका आप लाभ ले सकते हैं
- Event Blogging से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी Hindi में