Infolinks Par Account Kaise Banaye: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Infolinks Par Account Kaise Banaye और Infolinks पर Website के Approve कराने के लिए क्या Recruitment होती हैं।
Infolinks
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करते हैं Infolinks के बारे में, Infolinks एक Advertisment Website है जिस पर Account Create करके आप अपने Blog या Website पर Infolinks के Ads Show करा सकते हैं और अपने Blog को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
Infolinks एक अच्छा Advertising Platform है तो अगर आप अपने Blog से अधिक Earning करना चाहिए हैं तब आपको Infolinks को एक बार जरूर Try करना चाहिए। हमने पिछले Article में Infolinks के बारे में Complete Information Share की थी और कुछ Important सवालों के जवाब भी दिए थे तो आप Infolinks पर अपना Account Create करने के पहले ” Infolinks Kya Hai Infolinks Se Paise Kaise Kamaye Poori Jankari ” को जरूर पढ़ लें। Infolinks Par Account Kaise Banaye
Infolinks Account Criteria
अब सबसे Important चीज कि Infolinks पर Account Create करने के लिए आपके Blog में क्या – क्या Qualities होनी चाहिए, जिससे आपका Infolinks Account एक बार में ही Approve हो जाए-
01. Responsive Blog- सबसे पहले आपके पास एक Responsive Blog होना चाहिए, जो की Blogger या WordPress दो में किसी भी Platform पर हो सकता है।
02. Custom Domain- Blog से Earning करने के लिए जरुरी है कि आपके Blog का एक Custom Domain होना चाहिए।
03. Important Pages- किसी भी Blog को Perfect Blog तभी कहा जाता है जब उस पर सभी Important Pages Available हो, जैसे Contact Us, About Us और Privacy Policy .
04. Quality Content- Infolinks पर Blog को Approve कराने के लिए आपके Blog पर कम से कम 30-40 Article होने चाहिए, जो की SEO Optimized हो जिससे वह Search Engine पर आसानी से Rank कर सके।
05. Website Traffic- Infolinks पर Website के Traffic का कोई Criteria नहीं दिया हुआ है, लेकिन अगर आप एक बार में ही Approval लेना चाहते हैं तब आपके Blog पर कम से कम 10,000 Page Views / Month होने चाहिए।
Infolinks Par Account Kaise Banaye
Infolinks Par Account Kaise Banaye सिखने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें-
Step 01. Infolinks Official Website
सबसे पहले आप Infolinks की Official Website को Open करे, जिसके लिए आप Infolinks Google पर Search कर सकते हैं या दिए गए Link पर Click करके Direct ही Infolinks की Website को Open कर सकते हैं।
Step 02. Sign Up
सबसे पहले आप Sign Up के Button पर Click करें जिससे आप Infolinks पर अपना Account Create कर सकेंगे, अब आपको Start Monetize Your Content के Option पर अपने Blog का Address Enter करना होता है।
Step 03. Sign Up with Facebook or Email
Infolinks पर आप अपने Facebook Account या Email Account का इस्तिमाल करके Account बना सकते हैं।
Facebook: Facebook के Through Sign Up करने के लिए जरुरी है पहले आप New Tab में अपना Facebook Account Login कर लें।
Email: Email के Through Account Create करने के लिए जरुरी है आप Gmail Account Working Condition में हो, अर्थात चल रहा हो।
Personally हम आपको यही Recommend करेंगे की आप अपने Gmail Account के Through ही अपना Infolinks Account बनाए जिसके लिए सबसे पहले आप Sign Up with Email के Button पर Click करें जिसके बाद निचे दिए गए Page की तरह एक Box आपके Screen पर Open हो जाएगा।
इस Box में आपको अपना Full Name, Email Address और Password Enter करना होता है।
Full Name: इस Box में आपको अपना पूरा नाम Enter करना होता है, ध्यान रखें आप अपना Account उसी नाम से बनाये जिस नाम से आपका Bank Account और Pan Card हो।
Email Address: इस Box में अपना Email Address (Gmail Id) Enter करना होता है।
Password: इस Box में आप अपना Infolinks Account का Password Enter करें, यहाँ आप अपनी मर्जी से कुछ भी Password दे सकते हैं लेकिन आपके Password में Capital Word, Number और Symbol भी होने चाहिए।
इन सभी Information को Fill करने के बाद आप Join के Button पर Click कर दें।
Join के Button पर Click करने के बाद आपके सामने एक Welcome Screen Open हो जाएगी जैसा की आप ऊपर दी गयी Image में भी देख सकते हैं।
Step 3. Paste Given Code on your Blog
Welcome Screen को Scroll करने पर आपके सामने एक दूसरा Page Open होगा जहाँ आपको एक Code दिया गया होता है उस Code को आप अपने Blog पर Add करें या आप Blog और WordPress Blog पर Code Add करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं।
Blogger Blog Par Infolinks Kaise Add Karen
Blogger- Blogger Blog पर Infolinks को Add करने के लिए सबसे पहले आप Blogger के Option पर Click करें, अब आपके सामने एक New Window Open हो जाएगी जहाँ आपको बताया जाएगा की आप किस प्रकार Blogger पर Widget को Add कर सकते हैं।
जिसमें सबसे पहले आपको Add a Widget के Button पर Click करने को कहा जा रहा है, आप Add a Widget जो की Infolinks की Website पर ही दिया गया है पर Click करें।
अब New Tab में आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा, इस Page में आपको अपने Widget का एक Title देना होता है। आप यहाँ Infolinks Write कर सकते हैं या अगर आप कुछ और Type करना चाहते हैं तब आप वह भी Type कर सकते हैं। यह Title आपके ऊपर Depend करता है आप की भी नाम Title दे सकते हैं।
इसके बाद आपको Add Widget पर Click करना होता है और यह Widget आपके Blog पर Add हो जाएगा। जिसके बाद आपको Infolinks के Email का इंतिजार करना होता है।
WordPress Par Infolinks Kaise Add Karen
WordPress- WordPress Blog पर Infolinks Add करने के लिए सबसे पहले आप WordPress के Button पर Click करें जहाँ आपको WordPress Blog पर Infolinks को कैसे Add करना है के बारे में बताया जाता है।
सबसे पहले आपको एक Plugin अपने WordPress Blog पर Install करना होता है, जिसके लिए सबसे पहले आप Download के Button पर Click करें, जिससे Infolinks का Plugin Download होना Start हो जाता है।
10 Most Important WordPress Plugins Jo Aapke Blog Par Hone Chahiye
अब आपको इस Plugin को अपने WordPress Blog पर Add करना होगा जिसके लिए आप अपने Blog का WordPress Dashboard Open करें और Plugins >> Add New >> Upload Plugin >> Choose File >> Select File >> Install Now करें।
Activate Plugin- जब आपका Plugin आपके WordPress पर Install हो जाएगा तब आपको उस Plugin को Activate करना होता है, जिससे वह Plugin आपके Blog पर अच्छी तरह से Work कर सके, जिसके लिए आपको Activate Plugin के Button पर Click करना होता है।
अब Infolinks आपके Blogger या WordPress Blog पर Successfully Add हो चूका है, आप अपना Email Account जरूर Check कर लें जहाँ आपको Thank Your for Sign Up का एक Email आ जाएगा आपको Wait करने के लिए बता दिए जाएगा।
आगे जैसे ही आपका Infolinks Account Approve हो जाता है आपके Blog पर Ads Show होने लगेंगे और आपकी Earning Start हो जाएगी।
In Conclusion (Infolinks Par Account Kaise Banaye)
दोस्तों उम्मीद है की इस Article को पढ़ने के बाद आप आसानी से Infolinks Par Account Kaise Banaye सिख गए होंगे, आगे हम आपको बताएंगे की आप Infolinks पर Payment Settings और Ads Settings किस प्रकार कर सकते हैं।
इन्हे भी जरूर पढ़ें
- WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye Hindi Me
- Amazon Associates Program Kya Hai Isse Paise Kaise Kamaye
- Blogger Blog Par PopUp Email Subscribe Widget Kaise Add Kare
- 5 Tricks: Blog Se Paise Kaise Kamaye Step By Step Complete Guide
- WordPress Blog Par Subscribe Box Kaise Add Karen Using Plugin
- Blogger Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare in Hindi
- Feedburner Feed URL Kaise Check Kare Complete Guide in Hindi
- Feedburner Kya Hai Feedburner Par Account Kaise Banae
- 10 SEO Ranking Factor 2018 in Hindi | Improve Blog Ranking
Hello sir,
Aapke dwara btayi gyi janakri baHut achchi hai,
Kya infolinks ko Blog me add krne se SEO ya Domain authority pr koi frk pdta hai.
Thoda Starting me hamare Blog par to Traffic bahut badh gaya tha baad me fir Normal ho gaya to i think aap samajh gaye hoge ki domain par koi bura asar to nhi padta hai.
Wow Sir Awesome Blog Post i am big fan your blog
your blog is nice thanks for sharing information