Holi Wishing Script 2020: Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए Happy Holi Wishing Script को लेकर आए हैं, जिसे आप बिलकुल Free में Download कर सकते हैं और Blogger पर Install करके अपनी खुद की Wishing Website बना सकते हैं।
Holi Wishing Script 2020
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की Holi एक बहुत ही Popular Indian Festival है जिसे आज न सिर्फ भारत में मनाया जाता है बल्कि कई अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा है। इससे आपको यह तो जानकारी हो गयी होगी की Holi कितना ज्यादा Popular Festival है।
अब Holi पर या उससे पहले ही सभी लोग एक दूसरे को बधाई सन्देश भेजना सुरु कर देते हैं। जिसके लिए वह Attractive Images या Quotes का इस्तिमाल करते हैं। इसके साथ ही आज GIF Images भी बहुत ही ज्यादा Popular हो गयी हैं।
लेकिन अगर आपको यह सभी चीजें एक साथ भेजनी हो तो आप नहीं भेज सकते लेकिन Wishing Website इस कमी को दूर कर देती हैं। जिसके कारण आज ज्यादातर लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों को बधाई सन्देश भेजने के लिए Wishing Websites को ही बेहतर मानते हैं।
इसलिए अगर आप इस Holi पर अपनी खुद की एक Wishing Website बनाते हैं और उसे Social Media (Whatsapp और Facebook) पर Viral करते हैं तो जरुरी है की आप इस Holi पर अच्छी खासी Online Earning भी कर सकेंगे। इसलिए अगर आप Blogging Field से जुड़े हैं तो आपको अपनी Wishing Website जरूर बनानी चाहिए, जिसके लिए आप Free में हमारे Website से Script को Download कर सकते हैं।
1st Holi Wishing Script 2020
यह Wishing Script काफी Advanced हैं, और साथ ही Mobile Friendly है जिसमे आपको बहुत ही अच्छे PNG Images, Gif Images और Normal Images के साथ-साथ Quotes मिल जाते हैं।
Holi Music और Whatsapp Share Button इस Script को और भी ज्यादा बेहतर बना देते हैं। हम आपको बता दें की इस Script में Whatsapp Share Button भी दिया गया है जिसके द्वारा जिन लोगों को आप इस Script को Send करेंगे वह Whatsapp Share Button के माध्यम से आपकी Website को आगे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आसानी से भेज सकते हैं, जिससे आपके Script के Viral होने के Chances काफी बढ़ जाते हैं।
2nd Holi Wishing Script 2020
इस Wishing Script में आपको कई Advanced Features मिलते हैं, जैसे की Music, Timer, Gif Images और Social Share Button, हम आपको बता दें की इस Script में Whatsapp और Facebook दो Social Share Buttons दिए गए हैं, जिससे आपके Wishing Website को लोग Whatsapp और Facebook दोनों पर आसानी से Share कर सकते हैं।
Advantage of these Holi Wishing Scripts
इन दोनों Wishing Scripts की कई ख़ास बात हैं जैसे-
Easy to Customize- आप इन Scripts को आसानी से Customize कर सकते हैं, जैसे की Song, Images या Quotes को अगर आप Change करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं।
Mobile-Friendly- यह दोनों Wishing Scripts Mobile-Friendly हैं, सभी तरह के Mobile Phones में यह Wishing Scripts आसानी से Perform करती हैं।
Social Share Button- इन Wishing Scripts में Social Share Button दिए गए हैं।
Monetization- आप इन दोनों ही Wishing Websites को Monetize कर सकते हैं। जिसके लिए आप Adsense Ads या फिर Other Advertisement Networks का इस्तिमाल कर सकते हैं।
इन्हे भी जरूर देखें
- How to Add Background Autoplay Music in Wishing Script in Hindi
- Adsense Alternative for Wishing Website Complete Info in Hindi
- Wishing Website Se Paise Kaise Kamaye Poori Jankari Hindi Me
- Wishing Website से Affiliate Marketing कैसे करें पूरी जानकारी Hindi में
- Festival Wishing Website कैसे बनाये पूरी जानकारी Hindi में