Google Pay: Hello Friends आज के इस Post में हम Google Pay (Tez) Application का Review करेंगे जिससे आपको यह जानकारी मिल सके की क्या यह Application आपके लिए Best है और इस Application में आपको कौन-कौन से Features मिलते हैं।
Google Pay
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की आज India, Digital India बनने की ओर अग्रसर है और हमारा Phone जोकि पहले एक Normal Phone हुआ करता था अब एक Smart Phone है, जिसका इस्तिमाल हम बहुत सारे कामों में कर सकते हैं।
जैसे की Money Transfer, Bill Payment और Mobile Recharge etc, जब Starting में हमने Normal Phone ख़रीदा था तब हमने यह तो सोचा भी नहीं था की हम सिर्फ Phone से इतना कुछ कर सकेंगे वह भी इतनी Security के साथ, क्या आपने सोचा था सायद नहीं, लेकिन आज इतने सारे Payment Applications Available हैं, की आप उनका इस्तिमाल करके कभी भी कही भी Payment कर सकते हैं।
एक ऐसे ही Application के बारे में हम आज Detail में जानेंगे, जिसका नाम है Google Pay (Tez), सबसे पहले तो हम आपको बता दें की इस Application को Google के द्वारा Launch किया गया है, अब Google तो World की सबसे Popular और Secure Company है तो आप इसी बार से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह Application कितना ज्यादा Secure हो सकता है।
Google Pay (Tez) Application क्या है
Google Pay UPI आधारित (Based) Digital Payment App है, जिसे भारत में September 19, 2019 को, भारत के वित्त मंत्री Arun Jaitley जी के द्वारा उदघाटन किया गया था। यह एप्लीकेशन कुछ हद तक Phone Pe और BHIM UPI के तरह ही होता है। जिसे आप Install करेंगे तो सबसे पहले यह आपसे कहता है की आप अपने Bank Account के साथ इस Application को Link करें।
एक बार जब आप इस Application को Completley Install कर लेंगे, अर्थात सभी Configration (Recruitment) को पूरा कर लेंगे, जैसे की Bank Account को Link करना, ATM Card को Link करना तथा Mobile Number को Verify करना इत्यादि, के बाद आप 24 Hours इस Application की मदद से Payment कर सकेंगे।
भारत में यह Mobile Application 7 भाषाओँ में उपलब्ध है, और कहा जा रहा है की आने वाले समय में इस Application में कई अन्य भाषाओँ को भी Update किया जाएगा, जिससे सभी लोग इस Android Application का इस्तिमाल कर सकें और लाभ ले सकें।
Note: यह Application Bank Account से Link करने के बाद ही काम करता है और अगर आपके पास Bank Account नहीं तो आज ही खुला लें और अगर आपके Bank Account में आपका आपका Mobile Number Update नहीं है तो उसे भी करा लें, अन्यथा आप इस Application को Configure नहीं कर सकेंगे।
Google Pay (Tez) Mobile में कैसे Install करें और कैसे Setup करें
सबसे पहले तो यह बिलकुल Free Application है, जिसे आप Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं। इस Application की Raiting 4.3 है और इसके Size की बात करें तो Different Phones में इसकी Size भी Different होती है।
- सबसे पहले आपको अपने Smart Phone में Google Pay को Install करना है।
- Installation Complete होने के बाद आप इस Application को Open करें, जिसके बाद सबसे पहले यह आपको अपना Mobile Number Enter करने को कहेगा, आपको अपना वही Mobile Number Enter करना है जोकि आपके Bank Account के साथ Link है।
- अब आपके Mobile Phone पर एक OTP आ जाएगा, आप उस OTP (One Time Password) को Enter करें।
- इसके बाद आपसे पुछा जाएगा की आप इस Application की Security Mobile Security से लगाना चाहेंगे या Google की Security के साथ, यहाँ हम आपको बता दें की जब आप इस Security को लगाएंगे तो यह आपके Application Open करने पर काम करेगी, इसलिए आपके लिए बेहतर होगा की आप Mobile Security ही लगाएं।
- अब आपको अपना Bank Account Link करना होता है, जिसके लिए आपको अपना Bank Account Number और IFSC Code की जरुरत होती है। यहाँ भी आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जाता है।
- इसके बाद अंत में आपको Transaction Pin Enter करना होता है, जिसके माध्यम से आप Payment करेंगे, इसलिए इस Pin को आप अपने Mobile Security Pin से अलग ही रखें।
इसके साथ ही अब आपका Google Pay Application इस्तिमाल करने के लिए तैयार है और आप इस Application का इस्तिमाल कर सकते हैं।
Features in Google Pay
इस Mobile Application में आपको कई Features मिलते है, जिनके बारे में हम आपको आगे Detail में बताने जा रहे हैं-
Mobile Recharge
इस Application के द्वारा आप अपने Mobile को या किसी दुसरे Mobile को Recharge कर सकते हैं, सबसे पहले आप जिस Mobile Number पर Recharge करना चाहते हैं, उस Mobile Number को Enter करें, इसके बाद यह Automatic ही आपको बता देगा की वह किस Company का Sim Card है और तत्कालीन कौन-कौन से Offers चल रहे हैं।
यहाँ अगर आप Offer लेना चाहते हैं तो आपको जो भी Offer अच्छा लगे आप उसे Select कर के Payment कर सकते हैं, या आप कुछ Amount डालकर Recharge करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं। Payment Transaction होने के तुरंत बाद ही आपका Mobile Rechare हो जाता है।
Bill Payment
Google Pay के द्वारा आप Bills भी Payment कर सकते हैं जैसे की-
- Postpaid Mobile
- DTH (TV)
- FASTag Recharge
- Landline
- Broadband
- Piped Gas
- Water
- Insurance
- Loan Payment
आप इन सभी का Bill अपने Phone से ही Payment कर सकते हैं।
Bank Transfer
अगर आपको किसी को पैसे भेजने है, और वह व्यक्ति Google Pay का इस्तिमाल नहीं करता तो आप Direct उसके Bank Account में भी पैसे भेज सकते हैं। जिसके लिए आपके पास उस व्यक्ति का Bank Account Number, IFSC Code और नाम की जरुरत होती है।
UPI ID or QR
अब अगर आप किस Google Pay User या UPI User को पैसे Transfer करना चाहते हैं तो आपके आप UPI ID और QR Code की सुविधा भी होती है, चलिए थोड़ा इनके बारे में भी जान लेते हैं-
UPI ID- जब आप BHIM App या Google Pay इत्यादि पर अपना Account बनाते हैं तो आपका एक UPI ID Generate हो जाता है, जिसके द्वारा आप Payment कर सकते हैं।
QR Code- अब अगर आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं और वह आपको QR Code की Facility प्रदान करता है, जैसे की आपने बहुत सारे Shop में भी देखा होगा, उस Condition में आप उस QR Code को Scan करके भी पैसे भेज सकते हैं।
Rewards
इस Application की सबसे ख़ास बात यह है की आपको Payment करने पर Reward भी दिया जाता है, जिसके लिए आप Google Pay पर चल रहे Offers को देख सकते हैं, इस Reward में जब भी आप कोई Payment करते हैं तो आपको एक Scratch Coupon मिलता है, जिसे Scratch करने पर आपको Reward मिलते हैं।
Offers
Google Pay पर समय-समय पर कई Offers भी चलते रहते हैं, जिसमें इतनी Payment करने पर इतना मिलेगा या किस Specific Company को Payment करने पर इतना मिलेगा, करके कई Offers होते हैं, आप उसे भी Check कर सकते हैं और उनका फायदा ले सकते हैं।
Bank Account Balance Inquiry
इस Application के द्वारा आप अपने Bank Balance को भी देख सकते हैं, जिससे आपको ATM Machine तक जाने की जरुरत नहीं होती है।
All Transactions
इसके साथ ही आपने कब और किसको कितने पैसे Trasfer किये हैं के बारे में भी आप जानकारी ले सकते हैं और साथ ही आपको यह जानकारी भी मिल जाती है की किसने आपको Google Pay के द्वारा कितने पैसे भेजे हैं।
यह सारे Features आपको सिर्फ एक Application में ही मिल जाते हैं, जिससे आपको काम करने में बहुत ही ज्यादा सुविधा मिल जाती है और आप सिर्फ अपने Phone से ही इन सभी कामों को कर सकते हैं।
In Conclusion
हम Personally इस Application का इस्तिमाल 2019 के सुरुवात से कर रहे हैं और वास्तव में हमें यह Application इतना Easy लगता है की बाकी किसी Payment Application का इस्तिमाल हम सिर्फ नाम मात्र के लिए करते हैं।
इसलिए अगर अगर आप भी Cash Less जीवन जीना चाहते हैं और आसानी से कभी भी किसी को भी Payment करना चाहते हैं तो यह Application आपके लिए सबसे Best है और आपको इस Application को एक बार जरूर इस्तिमाल करना चाहिए।
इन्हें भी जरूर देखें
- Huawei Nova 3 और Nova 3i Review in Hindi (Features, Price and Offers)
- Top 10 Android Apps जो आपके Phone में जरूर होने चाहिए
- Filmora Wondershare Video Editing Software Review in Hindi Pros and Cons
- TechSmith Camtasia Studio 9 Review in Hindi | Pros & Cons
- Infolinks Review, Ads Settings and Earning Prof in Hindi
- Forget UAN Password: How to Change or Reset PF Password in Hindi