Google Image Par Apne Photo Ko Kaise Upload Kare: Hello Friends आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं कि “Google Image Par Apne Photo Ko Kaise Upload Kare” जिससे आप आसानी से Google Image पर अपनी Photo को Upload कर सकते हैं और लोग आपकी Photo को देख सकेंगे और साथ ही Download भी कर सकेंगे।
Google Image Par Apne Photo Ko Kaise Upload Kare
सबसे पहले हम आपको बता दें कि Google Image Par Apne Photo Ko Kaise Upload Kare यह बहुत ही आसान है और आप आसानी से अपनी किसी भी Image को Google Image पर Show करा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अपने Image की थोड़ी सी Detailing करनी होती है और उन्हें कुछ Websites पर Upload करना होता है।
अब सवाल आता है कि Image में किस प्रकार की Detailing करनी होती है ? हम आपको बता दें की Google किसी भी Image को Read नहीं कर सकता है, इसके लिए आपको अपने Image में कुछ जगहों पर Text Add करने होते हैं जैसे आपके Image का नाम।
जब आप अपने Camera से किसी Photo को Capture करते हैं तो Img0014547.jpg इत्यादि प्रकार के नाम से आपकी Image Save हो जाती है। आपको सबसे पहले अपने Image को Rename करना होगा और अपना नाम Write करना होता है।
इसके साथ ही अगर आप Multiple Words या Search में अपनी Image को ऊपर लाना चाहते हैं तो आपको कुछ Other जगहों पर भी Text को Insert करना होता है ।
Image Ki Detailing Kaise Kare
सबसे पहले आप अपने Image पर Right Mouse Click करें और Properties के Option पर जाएं, अब आपको यहाँ General, Security, Details और Previous Version का Option मिलता है, जिसमें आपको Details के Option पर जाना है और Title, Subject और Tags (Multiple Text को ( ; ) के साथ Add कर सकते हैं) जिससे Search Engine को आपके Image की ज्यादा से ज्यादा Information मिल जाती है और वह आपकी Image को जल्दी वा ऊपर Show करता है।
अब तक आपने अपने Image की Detailing के बारे में जाना और समझा अब हम बात करते हैं कि आपको अपनी Image Upload कहाँ पर करनी है तो इस काम को करने के लिए आपके पास Total 06 Options हैं जहाँ आप अपनी Image को Upload करके Google Image पर Show करा सकते हैं।
06 Places : Google Image Par Apne Photo Ko Kaise Upload Kare
हम सबसे Popular और Use किये जाने वाले Options से Starting करते हैं-
01- Facebook
Facebook एक Social Media Platform है और आज लगभग सभी लोग Facebook का इस्तिमाल करते हैं। अब अगर आपके पास Facebook Account नहीं है तो आप Facebook Par Account Kaise Banaye Article को Read कर सकते हैं।
जिससे आप आसानी से अपना Facebook Account बना सकते हैं, Facebook पर Account Create करने के बाद आप अपने Facebook Account पर Login करें और आपने अपनी जिस Image की Detailing की है उसे Facebook पर Upload कर दें। जिससे Internet पर आपकी Image Upload हो जाती है और Search Engine आपकी Image को Access कर सकता है।
जिससे 2-3 दिन के बाद आप Google Image पर अपना नाम (जो की आपने Image पर Save किया है) को Search करें और आपको आपकी Image Google Image पर Show होने लगेगी। इस प्रकार आप Facebook की मदद से अपनी Image को Google Image पर आसानी से Show करा सकते हैं।
02- Twitter
Twitter का नाम तो लगभग सभी लोगों ने सुना है और हो सकता है आपने Twitter का Use भी किया हो, अब हम आपको बता दें कि Twitter पर Upload की जाने वाली Images भी Google Access करता है और उन्हें Google Image पर Show करता है।
जिसके लिए आपको जरुरत होती है अपने Image Detail की गयी Image को Twit करने की और आपकी Image कुछ Time 2-3 दिन के बाद Google Image पर Show होने लगती है।
03- Google Plus
Google Plus Google का एक Product है और आप Gmail Account के Through अपना Google Account Login कर सकते हैं, अब Google Plus भी आपको अपने Account पर Image Upload करने की Facility Provide करता है। जिससे आप आसानी से अपना Google Plus का एक Account Create करके उस Account पर अपने Customize (Detailing) की गयी Image को Upload कर सकते हैं।
जिससे 2-3 दिन के बाद Google Image पर आपकी Image Show होने लगती है।
04- Pinterest
Pinterest आज India में भी Popular होता जा रहा है और बहुत सारे लोग आज Pinterest का Use करते हैं। आप Pinterest पर अपनी Image को Pin करके भी Image को Google Image पर Show करा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपके पास Pinterest का एक Account होना चाहिए जिससे आप अपनी Image को Pin कर सकते हैं।
आप अपने Pinterest Account को Login करें और अपने Customize की गयी Image को Pin करें और 2-3 दिन के बाद आपकी Image Google Image पर Show होने लगती है।
05- Instagram
Instagram एक Image Sharing Android App है आप Instagram के Through भी अपनी Image को Google Image पर Show करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास आपका Instagram Account होना चाहिए।
आप अपने Facebook Account के through आसानी से अपना Instagram Account बना सकते हैं जिससे आप अपनी किसी भी Image को अपने Instagram Account पर Share कर सकते हैं।
06- Blog / Website
Blog और Website Internet पर किसी भी चीज को share करने का सबसे Best Medium होता है। आज आप Blogger के Through Free में अपना Blog Create कर सकते हैं। जिससे आप Internet पर अपने Articles, Images और Videos को लोगों के साथ share कर सकते हैं।
अब अगर आपको Blog Create करना नहीं आता तो आप हमारा Article Blogger Par Blog Kaise Banaye Article को Read कर सकते हैं जिसमे आपको Complete Information के साथ-साथ Screen Shot और Video Tutorial भी मिल जाता है।
Blog पर Image को Upload करने के बाद आपको यह ध्यान रखना है की आपका Blog Google Webmaster Tools के साथ Conect होना चाहिए जिससे Google को आपके द्वारा Publish की जाने वाली Posts की Information मिल सके और वह आपके Blog को Access कर सके जिससे वह आपके द्वारा Share किये गए Posts / Pages को Internet पर Show करता है।
इसी प्रकार जब आप Blog पर अपनी Image को Upload करते हैं तो वह भी Google Image पर Show होने लगती है।
In Conclusion (Google Image Par Apne Photo Ko Kaise Upload Kare)
किसी भी Image को ऊपर बताए गए जगहों (Sites) पर Upload करने के बाद आपको कम से कम 2-3 दिन तक Wait करना होता है। इसके बाद ही आपकी Image Google Image पर स?Show होती है।
इसके साथ ही आपको अपनी Image को Show कराने के लिए Customize भी करना होता है जिससे Google आपकी Image को Read कर सके और उसे Search Result पर Show कर सकें।
उम्मीद है की ऊपर बताई गयी Information आपके लिए बहुत ही Useful होगी और आप आसानी से अपनी Image को Google Image पर Show करा सकेंगे। अब अगर आपको यह Post अच्छी लगी हो तो इसे अपने Friends के साथ भी जरूर Share करें जिससे उन्हें भी इस Information के बारे में पता चल सके और वह भी Google Image Par Apne Photo Ko Kaise Upload Kare के बारे में जान सकें।
इसके साथ ही अगर आपका कोई Question है तो आप हमें Comment Box में बता सकते हैं धन्यवाद।
You May Also Read
- 7 Tips: 2018 Me Smart Phone Kharidne Se Phale Jarur Check Karen
- Tips: Smart Phone Data Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
- 10 Useful Tips: Smart Phone Ke Battery Backup Ko Kaise Badhaye
- Internal Linking Kya Hai ? Blog Posts Ko Links Se Kaise Connect Kare
- 7 Tips: Blog Post Ke Liye SEO Optimized Title Kaise Write Kare
- Godaddy Domain Renewal Kaise Kare Step by Step with Screen Shot
- WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye Hindi Me
- Gmail Par Second Step Verification Kaise Lagaye Poori Jankari Hindi Me
- Blogger Blog Par Template / Theme Kaise Upload Kare Hindi Me
- Facebook Page Kaise Banaye Poori Jankari Screen Shot Ke Sath
Aapki wajah se mera photo bhi google par aane laga… Thanks a lot
Your Wellcome
Maine utube k liye vedio banai ab m chahti hu ki vefio Google image m search karne p aa jaye
Thumbnail men Image ki info Dijiye jaruri Keywords ko Tag me dijiye show hone lagenge
School project ko Google image m lane k liye kya karna hoga…sir ji
Facebook yaa Blog par Image ko Upload kar dijiye, Image Info jaruri hai wo Google Image me show hone lagenge