Generate UAN Number: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप बहुत ही आसानी से अपना UAN Number कैसे Generate कर सकते हैं।
Generate UAN Number
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की हम किसी Private Company में Job करते हैं तब हमारा PF Account भी बनता है, जिसमें हमारी Salary का कुछ Percent पैसा Deposit होता है, आमतौर पर Company हमें हमारा UAN Number Provide करा देती है, लेकिन अगर आपको किसी कारण वस आपका UAN Number अभी तक नहीं मिल पाया है तो आप Online भी अपना UAN Number प्राप्त कर सकते हैं।
इस Article में हम आपको 2 तरीके बताएंगे जिनका इस्तिमाल करके आप अपना UAN Number प्राप्त कर सकते हैं।
2 Methods to Generate UAN Number
- Using Mobile Number
- Aadhar Number
How to Generate UAN Number Using Mobile Number
जब आपका UAN Account अर्थात PF Account बनाया जाता है तब आपके Account में Mobile Number और Aadhar Number Compulsory रूप से डाला जाता है, आप इसका फायदा उठा कर अपना UAN Number प्राप्त कर सकते हैं।
Mobile Number के द्वारा UAN Number प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है, इसके लिए आपको Toll-Free No: 01122901406 पर Missed Call कर सकते हैं।
यह Number PF Balance Check करने के लिए इस्तिमाल किया जाता है, जिसमें PF Office के ओरसे से आपको आपके Account की Summary भेज दी जाती है, जिसमें आपका PF Balance और आपने PF Number दोनों ही चीजें दी गयी होती हैं।
इस तरह से आप अपने Mobile Number का इस्तिमाल करके बहुत ही आसानी से अपना PF Balance वा अपना PF Number या UAN Number प्राप्त कर सकते हैं।
How to Generate UAN Number Using Aadhar Number
Aadhar Number के माध्यम से अपना UAN Number (Universal Account Number) प्राप्त करने के लिए आप Employee Provident Fund Organisation, India की Official Website पर जा सकते हैं, जहाँ आपको Know Your UAN Status का एक Option दिया गया होता है। जहाँ आप अपना Aadhar Number और कुछ Basic Information को Enter करके अपना PF Number या UAN Number प्राप्त कर सकते हैं।
चाइये Step by Step हम आपको बताते हैं की इस Form को किस से Fill करना है और किस तरह से आपको आपका UAN Number प्राप्त होता है।
Step 01. Visit on Employee Provident Fund Organization, India Website
सबसे पहले आपको Employee Provident Fund Organization, India की Official Website पर जाना होता है, ध्यान रखें अगर आप Mobile के Through इस Website को Open करते हैं तो Desktop Mode का इस्तिमाल करें।
Step 02. Know your UAN Status
UAN की Official Website पर आने के बाद आपको Right Side में निचे की ओर कुछ Options दिए गए होते हैं, जिसमें एक Option दिया गया होता है Know your UAN Status आपको इसी Option पर Click करना होता है।
Step 03. Fill your Information
अब आपके सामने एक Page Open हो जाएगा जहाँ आपको कुछ Information को Fill करना होता है जैसे-
- Enter Member ID- इस Option में आपको कुछ भी नहीं करना है।
- Aadhar- Aadhar के सामने दिए गए CheckBox पर Tick करें, और अपना 12 Digit का Aadhar Number Enter करें।
- Pan- Pan Number जरुरी नहीं है फिर भी अगर आप डालने चाहें तो CheckBox पर Tick करके Fill कर सकते हैं या उसे Blank ही छोड़ सकते हैं।
- Name- इस Box में आपको अपना पूरा नाम Enter करना होता है।
- Date of Birth- DOB Enter करने के लिए आपको Calender दिया जाता है, जहाँ आप सबसे पहले Year Select करें, फिर Month और अंत में Date को Select करें।
- Mobile No- यहाँ Mobile Number बहुत जरुरी है और ध्यान रखें आप अपना Registered Mobile Number ही Enter करें।
- Email Id- यहाँ Email Id Enter करने की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप Enter करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
- Captcha- इसके बाद आपको एक Code दिया गया होता है, आप उस Code को As it Is Write करें।
अब अंत में आपको सिर्फ Get Authorigation Pin के Button पर Click करना होता है।
Step 4. Enter your OTP
अब आपके Mobile पर एक One Time Password आ जाएगा, आप इस Password को Enter करें, और आपका PF / UAN Number और Account Status आपके Mobile पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
इस तरह आप Toll Free Number और Website के माध्यम से अपना UAN / PF Number प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए Useful होगी और आप आसानी से अपना UAN Number Generate कर सकेंगे।
अगर इस Topic से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं धन्यवाद।
How to Generate UAN Number Video Tutorial
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- 16 Best Topics for Event Website Earn Money Online in Hindi
- 10 Best Free Online Tools for PDF Editing पूरी जानकारी Hindi में
- PDF File कैसे बनाये बिलकुल Free में, Online और Offline पूरी जानकारी
- Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye Full Guide in Hindi
- Blogger Ya WordPress Kya Best Hai Online Earning Karne Ke Liye
- Online Paise Kaise Kamaye Latest Tips and Tricks 2018 in Hindi
- Best Money Transfer Apps in India Complete List in Hindi
Hello admin ,this article is very good.i like the way you write.its awesome to read your article.
Thanks you for sharing this information
aapka likhne ke tarika mujhe bahut pasand aaya