Fraud Data Entry Company List: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको 20 ऐसे Fraud Data Entry Company List की Information देने जा रहे हैं, जिनके द्वारा आपको Data Entry का काम Provide किया जाता है और साथ ही आपसे पैसे भी लिए जाते हैं। किस तरह का यह Fraud है और कैसे यह Company आपके साथ Fraud करती हैं इसके बारे भी हम आपको इस Article में बता रहे हैं।
Fraud Data Entry Company
हम सभी Lockdown के बाद से Online Word ढूंढ रहे हैं जिसमें हम घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा सकें, और जिन लोगों को Typing आती है वह अक्सर Data Entry का Work Find करते हैं, ऐसे में आपको Internet पर कई ऐसी Company मिल जाएंगी जोकि आपको Data Entry का Work Easily Provide कराती है।
इन Company के Offers भी बहुत सही लगते हैं जैसे की 70 रूपये / Page या 100 रूपये / Page जिसमें आपको 200 या 300 Pages का Project दिया जाता है और उसे Complete करने के लिए 10 से 15 दिन का समय दिया जाता है।
यहाँ देखने और सुनने में यह काम बहुत आसान लगता है और सभी यह सोचते हैं की वह इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अब इनके Terms & Condition को भी समझ लीजिये- आपको सबसे पहले इनके Company में Registration करवाना होगा जिसके लिए आपको 1500 से 2000 रूपये की Demand की जाती है।
इसके साथ ही Project देने से पहले आपको एक Legal Agreement दिया जाता है, जिसके तहत अगर आप समय पर काम को पूरा नहीं कर पाते हैं या Accuracy नहीं लाते हैं तो आपको 6500 रूपये (काल्पनिक) का Fine देना होगा, यकीन मानें आप कुछ भी कर लें, आप उस Data Entry Work को कभी Complete नहीं कर सकते हैं और अगर कर भी दिए तो Accuracy नहीं ला सकते हैं।
जिसके बाद यह आपको Fine भरने के लिए कहते हैं और ना भरने पर Court Case करने की धमकी देते हैं। जिसके चलते आज बहुत सारे लोग परेशान हैं।
इन Fraud Data Entry Company से कैसे बचें
सबसे पहले तो आप जिस Company के लिए Data Entry का Work करने जा ररहे हैं उसकी Detials चेक करें की वह Registered Company है या नहीं। अगर आपको यह Check करना नहीं आता तो आप हमारा Article How to Check Company is Fake or Real को पढ़ सकते हैं।
अब कई बार ऐसा भी होता है की हम गलती से इनके साथ Agreement कर लेते हैं फस जाते हैं ऐसे में अगर आप इनमें से किसी Fraud Data Entry Company के साथ Agreement किया तो घबराए नहीं क्योंकि कुछ भी नहीं होने वाला है, कोई court case नहीं होगा और आपको कोई पैसे Pay करने की जरूरत नहीं है।
Top 20- Fraud Data Entry Company List
1. Oxy Tech Company
2. Techedge United
3. Orbit Web System Pvt. Ltd.
4. Core Enterprises
5. Pearl Service
6. CSF Employment Service Pvt. Ltd.
7. Urban Technology
8. Way2Consultancy Service
9. VJ Consultancy Service
10. Indeed Pvt. Ltd
11. Cryptolite Network
12. Pixel web system
13. CSR
14. DTD Solution
15. Metrics InfoTech
16. Techtom Tachnology
17. Equinox
18. Resume Filling Freelancer
19. HS Enterprises
20. MAX Enterprices
Fraud Data Entry Company के साथ फसने पर क्या करें
अब सबसे पहले यहाँ बात आती है की अगर आप इस तरह के किसी Company के शिकार हो गए हैं तो आपको क्या करना चाहिए, सबसे पहले तो आप घबराइए नहीं, क्योंकि आपको या आपके परिवार को कुछ नहीं होने वाला है। इसलिए आपको करना ये है की सबसे पहले अपने परिवार वालों को इस Fraud के बारे में बताएं और साथ ही Police Complained File करें की आपके साथ इस तरह का Fraud किया गया है।
हम आपको बता दें की इस तरह के Crime Cyber Security के अंतर्गत आता है, जिसके लिए आप Online भी Case File कर सकते हैं। जिसके लिए आप Cyber Crime Portal की Official Website पर जाएं और आपका जो भी Agreement है और साथ ही कोशिश करें की Calls को Record करें और उन्हें अपने Complain के साथ Attach करें।
In Conclusion
दोस्तों, Online Data Entry Work आपको सिर्फ Genuine Websites ही मिल सकता है, जैसे की Freelancer, UpWork इत्यादि, इसके अलावा ज्यादातर Website Fake होती हैं। इसलिए आप कभी भी ऐसी company के साथ Registration ना करें और करें तो किसी भी तरह का पैसा इन्हे Pay ना करें।
अगर ये आपको धमकी देते हैं तो आप Case File करें, और इनके Against Action लें, क्योंकि आपके पैसे Pay करने की वजह से ही इनकी हिम्मत बढ़ती है और यह इस तरह का Crime करते रहते हैं।
Check Video for More Details
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- How to Verify Aadhar Card Number Online in Hindi
- Online PF Withdrawal कैसे करें पूरी जानकारी Hindi में
- How to Generate UAN Number Online or Mobile Number in Hindi
- 10 Best Free Online Tools for PDF Editing पूरी जानकारी Hindi में
- Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye Full Guide in Hindi
- Blogger Ya WordPress Kya Best Hai Online Earning Karne Ke Liye
- 10 Important Components of Digital Marketing in Hindi
Thank u very much
fantastic post with hard work
thanks buddy your article helpful for me
This is great!! Bhut bdiya likha hai apne. I think iske bare me sbko aware hona chaiye bhut fraud hota hai varna.
Really aapko is tarha ke Aggrement Based jitne bhi Calls yaa MSG aate hain unmen se 99% Fake hote hain…
Sir kya inme sabhi fraud companies ke naam hai… i request ki aap mk enterprises ko bhi ase kare
Add *
Add atlas also
thanks