Top Features of Whatsapp:- दोस्तों Whatsapp के बारे में आजकल हर किसी को पता ही है और सभी android user इसका इस्तेमाल भी करते हैं। कुछ ही android user ऐसे होंगे जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते होंगे।
व्हाट्सएप भी अपने सभी users के लिए लगातार नए updates जारी करता रहता है। इस पोस्ट में हम आपको
whatsapp के कुछ new features के बारे में बताऐंगे, जो जल्द ही व्हाट्सएप में जुड़ने वाले हैं। तो चलिए इन फीचर के बारे में जानते हैं।
Top Features of Whatsapp 2019 – व्हाट्सएप के फीचर्स
Whatsapp इस साल 2019 में अपने सभी यूजर्स के लिए चार बेहतरीन features लाने जा रहा है, जो जल्द ही आपको देखने को मिल जायेंगे।
Mute Status – म्यूट स्टेटस फीचर
म्यूट स्टेटस फीचर की मदद से यूजर्स जिन contacts के status को देखना नहीं चाहते हैं, वे उन contacts के status को mute कर सकेंगे। इसके साथ ही व्हाट्सएप यूजर्स उन कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस को hide भी कर सकेंगे। व्हाट्सएप जल्द ही इन फीचर्स को लॉन्च करेगा।
Disappearing Message – डिसअपियरिंग मेसेज
व्हाट्सएप यूजर्स इस फीचर से whatsapp massage को रखने और डिलीट करने के समय को 5 second से लेकर 1 hour के बीच तक रख सकेंगे। फिलहाल, व्हाट्सएप के इस फीचर को testing zone में रखा है। व्हाट्सएप यूजर्स जब इस फीचर को active करेंगे, तो भेजे गए मैसेज आपके द्वारा 5 second से लेकर 1 hour के बीच सेट की गई समय सीमा के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। साथ ही गायब या डिलीट हुए massage को recover नहीं किया जा
सकेगा।
Dark Mode – डार्क मोड
Whatsapp एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइस के लिए जल्द ही dark mode feature को भी लानेवाला है। इसपर
व्हाट्सएप बहुत पहले से काम कर रहा है। डार्क मोड फीचर आने के बाद यूजर्स व्हाट्सएप के बैकग्राउंड को black कर
पायेंगे।
Group Invite – ग्रुप इनवाइट फीचर
Whatsapp के group invite feature की मदद यूजर्स की अनुमति के बिना कोई भी उन्हें किसी भी ग्रुप में ऐड नहीं कर पायेगा। इस फीचर की मदद से group invitation आने पर यूजर्स अपनी मर्जी से accept कर पायेंगे।
उम्मीद है दोस्तों, आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। आपको whatsapp के इन features में कौन-सा feature अच्छा लगा, हमें comment करके बतायें।
- Author:- Akash Kashyap
- Blog:- Support Mantra
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- 5 Best Mehtod Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me
- Whatsapp पर बिना Mobile Number Save किये Message कैसे भेजें
- Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें Hindi में
- How to Manage Facebook Page Tabs Add or Remove in Hindi
- Best Money Transfer Apps in India Complete List in Hindi
- RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी Hindi में Best Earning App 2019
very good article
Thanks