Facebook Video Monetization: दोस्तों, अगर आप एक Video Creator हैं और अपने Videos से पैसे भी कामना चाहते हैं तो ये Facebook Video Monetization Update आपके लिए ही है और आपको इस Article को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।
Facebook Video Monetization
सबसे पहले तो हम आपको बता दें की Facebook Video Monetization बहुत समय से सुरु है लेकिन यह India के Facebook Page पर Available नहीं था लेकिन अब Facebook के Notification के अनुसार आप अब अगर India में भी रहते हैं तो अपने Facebook Page पर Available Videos को Monetize कर सकेंगे और पैसे कमा सकेंगे।
इसके साथ ही यहाँ हम आपको ये भी बता दें की यह Monetization Facility उन लोगों के लिए भी है जो की Hindi Language में Videos बनाते हैं, अब यहाँ दोनों बातें साफ़ हो चुकी है की अगर आप India से हैं और आप Hindi में अपने Videos को बनाते हैं तो आप Facebook Page पर अपने Videos को Monetize कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।
अब यहाँ कुछ Terms and Conditions भी हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं, क्योंकि अगर आप अपने Facebook पर Videos को Monetize करना चाहते हैं तो पहले आपको Facebook के Eligibility Criteria को पूरा करना होगा, तो चलिए इन्हे भी समझ लेते हैं-
Facebook Video Monetization Eligibility Criteria
Facebook पर अपने Videos को Monetize करने के लिए आपको कुल 3 Eligibility Criteria को Full-Fill करना होगा-
01. 10,000 Followers
सबसे पहले तो आपके Facebook Page पर कुल 10,000 Followers होने चाहिए, यहाँ आप पहले ही समझ लें की Facebook Page Like की यहाँ बिलकुल भी बात नहीं हो रही है, क्योंकि Facebook Page पर Like और Followers दोनों अलग-अलग चीजें हैं।
इसलिए अगर आपके Facebook Page पर 10,000 Followers Available हैं तो बहुत अच्छी बात है और अगर नहीं हैं तो आप कोशिश करें की इस Target को जल्द से जल्द पूरा करें, क्योंकि तभी आप इस Eligibility Criteria को पूरा कर सकेंगे।
अब यहाँ अगर आप सोच रहे हैं की Followers कैसे बढ़ाएंगे तो यह बहुत ही आसान है आप Like को बढ़ाना सुरु करें आपके Followers अपने आप ही बढ़ना सुरु हो जाएंगे, और अगर आपको Likes बढ़ने के लिए कुछ Tips and Tricks चाहिए तो हमने इस Topic पर Already एक Article Publish किया है आप उसे जरूर Read करें।
02. 1 Minute View on 3 Minute Video
दूसरी सबसे Tough Condition यह है की आपके Page पर आप जो Video Upload करते हैं उस Video की Lenth कम से कम 3 Minute की होनी चाहिए, और उस Video पर कम से कम 1 Minute का Watch Time भी जरूर होना चाहिए, इस प्रकार आपके Facebook Page पर कुल 30,000 Minute का View होना होना चाहिए वह भी 60 Days के अंदर।
हम यहाँ आपको पहले ही बता दें की यह Criteria दिखने में बहुत ही कठिन प्रतीत होता है लेकिन वास्तव में ऐसा बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि अगर आप 10000 Followers के आस-पास पहुंच जाते हैं और आप Daily कम से कम 2 Videos जो की 5 Minute की हो, तो आप इस Term & Condition को आसानी से पूरा कर सकेंगे।
इसलिए आपके लिए बेहतर ये होगा की आप Followers बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा Live Steaming करें जिससे यह Target जल्दी पूरा हो सके।
03. Monetization Eligiblity Standard
यहाँ कोई Special Criteria नहीं दिया गया है लेकिन कुछ चीजें हम आपको अपने Knowledge के According बता देते हैं, अगर आप अपने Page के Topic (Niche) से अलग Content डालते हैं तो आपका page Monetize नहीं होगा, दूसरा आप Invalid अर्थात Adult Content तो बिलकुल भी अपने Page पर Share ना करें क्योंकि, ऐसा करने पर आपका Page कभी भी Monetize सकता है।
Facebook Video Monetization Update Video Tutorial
Subscribe Our YouTube Channel TechbyRS
In Conclusion of Facebook Video Monetization
ऊपर हमने सभी Terms & Conditions के बारे में आपको बताया है, इसके साथ ही हम आपको एक चीज और बता दें की अगर आपने अभी तक अपने Facebook Page के About Us Section को पूरा नहीं भरा है तो आपको ये Monetization Facility नहीं मिलेगी इसलिए आज ही अपने Page पर About Us Section को complete करें और बाकी की Term & Condition को पूरा करें, जिससे आपका Facebook Page आसानी से Monetize हो सके।
उम्मीद है यह Article आपके लिए बहुत ही Useful होगा और आप Facebook Video Monetization Program का जल्दी ही इस्तिमाल कर सकेंगे और पैसे कमा सकेंगे, अब अगर आपको इस topic में कोई confusion है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen Easy Method in Hindi
- YouTube Channel को Facebook Page से कैसे Connect करें (YouTube Tab)
- Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें Hindi में
- Facebook Page Kaise Banaye Poori Jankari Screen Shot Ke Sath
- WordPress Blog Par Facebook Like Box Kaise Add Kare Using Plugin
- Facebook Like Box Blogger Blog Par Kaise Add Kare Hindi Me
- Facebook Creators New Feature Par Apna Account Kaise Banaye
- Top 10 Blogging Mistakes: जो की सभी New Blogger करते हैं
- Facebook Page Par Multiple Admin Kaise Add Kare Complete Guide
Sir aaj hi mera FB page demonetize hua hai or earning bhi 328 dollar ho chuki thi. kya mujhe ye payment milegi…
Demonetize hone par aapko Payment nhi mil sakti hai….