Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen जिससे आप दोबारा Facebook पर अपने Blog Post या Website के URL / Links को Share करके Promote कर सकते हैं।
Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen
दोस्तों, जैसा की आप सभी यह जानते हैं की Website को Promote करने और Social Media से Traffic लाने के लिए आप अपने Website को Facebook पर Daily Promote करते हैं, लेकिन कई बार Facebook आपके Website को Spamer समझकर Block कर देता है, जिससे आप अपने Website को Facebook पर Promote नहीं कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आपको दोबारा अपने Website को Unblock करना हो तो आप Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen Article को पूरा जरूर पढ़ें और सभी Steps को Follow करें, जिससे 24 Hours के बाद आपकी Website Facebook पर Unlock हो जाएगी और आप दोबारा अपने Website को Facebook पर Promote कर सकते हैं।
Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen Step by Step Process
जब Facebook आपके Website को Block कर देता है, तब ना तो आप अपने Website के Home Page को Facebook पर Share कर सकते हैं और ना ही Blog Post और Pages को, ऐसे में आपको अपने Website के Homepage को ही Facebook पर Unlock करना होता है।
जिसके लिए आपको Facebook के Help Section में जाना होगा और Blocks Page पर जाकर Facebook Team को Message करना होता है की आपका Blog कोई Spamer नहीं है और आप उनके Terms & Conditions को तोड़ नहीं रहे हैं, जिससे वह आपके Website को Review करेंगे और आपके Website को Unblock कर देंगे।
हम आपको पहले ही बता दें, की अगर आप Real में Spamming कर रहे थे तब Facebook आपके Website को Unlock बिलकुल भी नहीं करेगा लेकिन अगर आप एक Normal Blogger हैं और आप किसी तरह से Policy को तोड़ नहीं रहे हैं तो 100% आपका Blog / Website Unlock हो जाएगी।
अब सवाल आता है की आपको Facebook Block का Form कैसे मिलेगा और आप उसे कैसे Apply करेंगे ? इस सवाल का जवाब हम आपको Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen Post में Step by Step दे रहे हैं।
Step 01. Facebook Block Page
सबसे पहले आप Facebook Block Page को Open करें।
Step 02. Write a Short Note for Facebook Team
Facebook Block Page को Open करने के बाद आपको Facebook Team को एक Message लिखना होगा जिसमे आपको अपने Website के बारे में बताना होगा, यह Notes आपको English में ही लिखना होता है।
For Example:
Hello Facebook Team!
I’m Glad to know that your Team takes action against Spam, Malware, Recently I have seen that My Link (https://www.example.com) has been Blocked.
I doesn’t goes against your Security so Place Unblock my Website.
Thank You Facebook Team
इस प्रकार का Message आप लिख सकते हैं और Facebook Block Page पर दिए गए “Place Explain why you think this was an Error” Box में लिखना है और Send के Button पर Click कर देना है।
Step 03. Wait for Review
Facebook Team आपके Message को Read करने के बाद आपके Website को check करेगी और उसे सही पाए जाने पर Unlock कर देगी, इस Process में 24 Hours से 48 Hours तक का समय लगता है। जिसके बाद आपका Blog / Website Unlock हो जाती है और आप दोबारा Post Share कर सकते हैं।
Facebook Par URL Block क्यों हो जाते ह ै?
अगर आप इस Problem को समझ लें और थोड़ा सावधानी बरतें तो आगे Future में आपके Website का URL Facebook पर Block नहीं होगा, चलिए कुछ कारणों के बारे में जान लेते हैं-
01. एक ही Post को कई बार Share करना
कई बार आप एक ही Post को अपने Facebook Page पर कई बार Share करते हैं, जिसके कारण आपके Post का URL Same होने की वजह से Facebook को यह लगता है की आप Spamming कर रहे हैं।
इसलिए जरुरी हो तभी आप अपने एक ही Post के Link को दोबारा Facebook पर Share करें, बल्कि उससे बेहतर है की आप पुराने Post को ही Edit करके Update कर दें और Pin कर दें, जिससे आपके Followers उन Post या Link को आसानी से देख सकें।
02. ज्यादा Sharing करना
कई बार आप एक ही दिन में कई Blog Post Publish करते हैं और उन सभी Post को आप Facebook Page पर Share कर देते हैं, जिससे आपके Homepage के URL की वजह से Facebook यह मान लेता है की यह Auto blogging जैसी कोई Website है और Spam कर रही है। जिसकी वजह से भी Facebook आपके Website को Block कर देता है।
03. Groups से Share करना
हम सभी अपने Blog Post और Facebook Page दोनों को Promote करने के लिए अपने Page से ही Post को Groups में Share करते हैं, लेकिन अगर आप एक से अधिक Groups में Post को Share करते हैं तब भी Facebook यह मान लेता है की आप Spamming कर रहे हैं और आपके Website को Block कर देता है।
04. Messages का Reply ना करना
Facebook Page Community Build करने या अपने Fans के साथ Interact करने का एक माध्यम होता है, जिससे आप बिना अपनी पहचान बताए दुसरे लोगों के साथ Contact कर सकते हैं, लेकिन कई बार हम लोग हमारे Page पर आने वाले Messages को Ignore कर देते हैं, जिसकी वजह से Facebook यह मान लेता है की आप सिर्फ और सिर्फ अपने Website को Promote कर रहे हैं और Followers को Reply नहीं कर रहे हैं।
जिसका सीधा सा मतलब है आप Spamming कर रहे हैं और Facebook आपके Website को Block कर देता है।
05. Other Activity ना करना
Facebook Page Photos, Videos और Links को Share करने के लिए इस्तिमाल किया जाता है लेकिन Bloggers सिर्फ और सिर्फ अपने Website के Latest Posts को ही Share करने के लिए इसका इस्तिमाल करते हैं, जिससे Facebook आपके Website को Spamer मान लेता है और Block कर देता है।
In Conclusion
Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen Post को Read करने के बाद आप समझ गए होंगे की क्यों Facebook आपके Website को Block कर देता है और किस प्रकार आप उसे दोबारा Unlock कर सकते हैं।
उम्मीद है यह Post आपके लिए Helpful होगी और आप अपने Facebook Page पर अपने Website / Blog को Unlock करा सकेंगे। अब अगर इस Topic में आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं धन्यवाद।
इन्हे भी जरूर पढ़ें
- YouTube Channel को Facebook Page से कैसे Connect करें (YouTube Tab)
- Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें Hindi में
- Instagram IGTV Feature क्या है, कैसे इस्तिमाल करें पूरी जानकारी Hindi में
- Facebook Page Kaise Banaye Poori Jankari Screen Shot Ke Sath
- Facebook Like Box Blogger Blog Par Kaise Add Kare Hindi Me
- WordPress Blog Par Facebook Like Box Kaise Add Kare Using Plugin
- Facebook Creators New Feature Par Apna Account Kaise Banaye
- Facebook Page Par Multiple Admin Kaise Add Kare Complete Guide
- 10 Tips: Facebook Page Par Likes Kaise Increase Kare
- Facebook New Account: Facebook Account Kaise Banaye Poori Jankari
- Facebook Group Ko Join Karne Ke Kya Fayde Hain
Nice information thanks bhai
Thank You
Thanks bhai Mera url unblock ho gaya
your wellcome
Nice information bro…….
Really helpful for Me.
Thanks bhai
Your Welcome