Facebook Page Tabs: Hello Friends आज के इस Article में हम Facebook Page Tabs के बारे में जानेंगे की यह क्या है, Facebook Page पर इनकी क्या Importance हैं और किस तरह से आप इन Tabs को Manage कर सकते हैं।
Facebook Page Tab
दोस्तों, हम सभी यह जानते हैं की Facebook Fan Page क्या होता है और किस लिए बनाया जाता है और हम सभी के पास अपने Fan Page हैं, अगर आपने अभी तक Facebook Fan Page नहीं बनाया है तो अभी बना लें, और अगर आपको Fan Page बनाना नहीं आता तो निचे आपको Link मिल जाएगा आप उससे सिख सकते हैं।
क्योंकि आज का Article उन सभी Users के Useful है जोकि Professional Looking Facebook Fan Page बनाना चाहते हैं। अब सवाल आता है Facebook Fan Page में Tabs को Manage करने से Page Professional कैसे बन सकता है ?
हम आपको बता दें की जब आप अपना Facebook Page बनाते हैं तब उस Page में आपको Sidebar में कई Tabs दिए गए होते हैं, जिसमें से बहुत सारे ऐसे Tabs होते हैं जिनका इस्तिमाल हमारे लिए होता ही नहीं है और इसका असर कुछ ऐसा होता है की जब कोई User हमारे Page पर आता है तो वह उन Tabs को देखकर Confuse हो जाता है की आखिर ये सब है क्या।
इसलिए अगर आप सिर्फ अपने जरुरत के Tabs को अपने Facebook Page में रखते हैं तो आपका Page दीखता भी बेहतर लोगों को चीजें Find करने में भी बहुत आसानी होती है और साथ ही आपका Page बिलकुल Professional लगता है जैसा की आप हमारा Facebook Page देख सकते हैं।
अब बात करते हैं की आप अपने Facebook Fan Page में Tabs को किस तरह से Add कर सकते हैं और किस तरह से Remove कर सकते हैं।
How to Manage Facebook Page Tabs
Facebook पर आपको Left Sidebar में Tabs दिए गए होते हैं और इन Tabs को Manage करने के लिए आपको Settings में जाना होता है और फिर आप अपने Tabs को Manage कर सकते हैं, चलिए Step by Steep समझते हैं-
Step 01. Go to Settings Sections
सबसे पहले आप अपने Facebook Fan Page को Open करें, फिर ऊपर दिए गए Settings के Button पर Click करें, जिससे आपके सामने आपके Facebook Setting Page Open हो जाएगा।
Step 02. Open your Facebook Fan Page Tab Manager
अब इस Setting के Page में आपको बहुत सारे Options मिलते हैं, जिसमें Left Sidebar में आपको Template and Tab का Option भी दिया गया होता है, जब आप इस Option पर Click करेंगे तब आपके सामने Template and Tabs के Options आ जाएंगे, जैसा की आप ऊपर दी गयी Image में भी देख सकते हैं।
Step 03. Turn Off Use Default Tabs
सबसे पहले आपको Facebook Default Tabs को Off करना होगा, जिससे आप सभी Tabs को Manage कर सकें अर्थात Tabs को Add या Remove कर सकें।
Step 04. Delete Tabs
अब आप जिन Tabs को हटाना चाहते हैं उन्हें Remove कर दें, जिससे वह Tabs आपके Facebook Page से हट जाएं। सबसे पहले आप जिस Tab को हटाना चाहते हैं उसके ठीक सामने दिए गए Setting के Button पर click करें, अब वह Tab Open हो जाएगा जहाँ आपको उस Tab के बारे में Information मिल जाएगी।
Show (Tab Name) के ठीक सामने आपको On का Button मिलेगा, आप उस On के Button पर click करेंगे तब वह Off हो जाएगा, अर्थात On Active था जिसे आपको Off पर Set करना होता है।
इसके बाद उसके निचे आपको Cancel और Save के दो Buttons मिल जाएंगे, जिसमें से आपको Save के Button पर Click करना होता है।
इस तरह से आप अपने Facebook Page में दिए गए किसी भी Tab को हटा सकते हैं।
Step 05. Add Tabs
अब अगर आप Facebook के द्वारा Provide किये जा रहे किसी Tab को Add करना चाहते हैं तब आप अपने Templates and Tabs Page में थोड़ा निचे जाएं तब आपके Tabs के निचे Add a Tab का एक Button आपको मिल जाएगा।
जब आप इस Add a Tab के Button पर Click करेंगे तब आपके सामने एक Pop-Up Window खुल कर आ जाएगी, जहाँ आपको बहुत सारे Tabs मिल जाएंगे, आप इनमें से जिस Tab को अपने Facebook Page में Add करना चाहते हैं उस Tab के ठीक सामने दिए गए Add Tab के Button पर Click करें और वह Tab आपके Facebook Page में Add हो जाएगा।
Step 06. Align Facebook Tabs
अब बात करते हैं की हम अपने Facebook Page Tabs को किस तरह से Align कर सकते हैं या Sift करके ऊपर या निचे कर सकते हैं।
आप जिस Tag को भी ऊपर या निचे करना चाहते हैं उस Tab को Select करें और Mouse के सहारे उसे Click किये हुए (पकडे हुए) ऊपर या निचे करें, इससे आप उस Tab को अपनी जगह से दूसरी जगह पर Sift कर सकेंगे।
How to Add, Remove & Align Facebook Page Tabs Video Tutorial
In Conclusion
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने Facebook Page Tabs को Add कर सकते हैं, Remove कर सकते हैं या Align कर सकते हैं। Practical देखने के लिए आप ऊपर दी गयी Video को भी देख सकते हैं, उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आप अब आसानी से अपने Facebook Page में Tab को Manage कर सकेंगे।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- Facebook Video Monetization Update in India पूरी जानकारी Hindi में
- Facebook Par URL Ko Unlock Kaise Karen Easy Method in Hindi
- YouTube Channel को Facebook Page से कैसे Connect करें (YouTube Tab)
- Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें Hindi में
- Facebook Page Kaise Banaye Poori Jankari Screen Shot Ke Sath
- Facebook Like Box Blogger Blog Par Kaise Add Kare Hindi Me
- WordPress Blog Par Facebook Like Box Kaise Add Kare Using Plugin
- Facebook Creators New Feature Par Apna Account Kaise Banaye
- Facebook Page Par Multiple Admin Kaise Add Kare Complete Guide
- 10 Tips: Facebook Page Par Likes Kaise Increase Kare
Thanks
thanks for your informmaiton