Facebook Page Kaise Banaye: Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप अपना Facebook Page Kaise Banaye जिससे आप Facebook पर आसानी से अपने Business, Blog, Website या YouTube को Promote कर सकते हैं।
Facebook Page Kaise Banaye
हम सभी यह जानते हैं कि Facebook आज सबसे Popular Social Media Site है और लाखों-करोड़ों लोग आज Facebook का इस्तिमाल करते हैं। Facebook Page Kaise Banaye
इसके साथ ही सही Facebook आज किसी भी चीज को Viral करने या Promote करने में अहम भूमिका भी निभाता है। जिससे आप आसानी से अपने Blog, Business, Website या YouTube Channel को Promote कर सकते हैं और ऐसा करने पर बहुत सारे लोग आपके Product के बारे में जान सकते हैं और आपको Traffic Increase करने में बहुत ही ज्यादा Help हो जाती है।
अब जैसा की कहा जाता है की किसी भी काम को करने के दो तरीकें होते हैं पहला साधारण तरीका जिसमें आप अपने Facebook Account पर अपने Blog Post या Videos को Share कर सकते हैं
जिससे आपके Friends को उसके बारे में Information मिल जाती है। अब बात करें दुसरे तरीके कि तो यह होता है Professional तरीका जिसमे आप अपने Blog / YouTube Channel के नाम से एक Page Create कर सकते हैं और उस Page को अपने Followers को Increase कर सकते हैं और अपने Post या Videos को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा सकते हैं। “Facebook Page Kaise Banaye”
Facebook Page Ke Fayde
पहले हम यह जान लेते हैं कि Facebook Page Create करने के क्या फायदे होते हैं-
01- Easy to Promote
Facebook Page को Promote करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि Facebook Page का सिर्फ एक Link होता है जिसे आपको Share करना होता है और उस page पर आपके जितने भी Content होते हैं वह Automatic ही लोगों तक पहुंच जाते हैं।
02- No Limit for Followers
Facebook Account पर Friends को Add करने की एक Limit है जैसे आप सिर्फ 5000 Friends को ही अपने Facebook Account पर Add कर सकते हैं लेकिन Facebook Page पर आप लाखों Followers बना सकते हैं।
अब मान लीजिए आप एक Blog Post Create करते हैं और उस Post को Promote करना चाहते हैं और आपके Facebook Account पर 5000 Friends भी है तो आपका Post सिर्फ 5000 लोगों तक ही पहुंचेगा लेकिन अब अगर Page की बात करें तो अगर आपके Page पर 20000 Likes / Followers हैं तो आपका पोस्ट 20000 लोगों तक पहुंच सकता है। जो की Promotion के लिए सबसे Best है।
03- Easy to Share
Facebook Page पर Share किये गए Post को आप आसानी से Different Groups पर भी Share कर सकते हैं, अपने Timeline पर Share कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने Friends की Timeline पर भी Share कर सकते हैं जो की आपको आपके Content को Promote करने में आपकी बहुत ही ज्यादा Help करता है।
04- Looks Like Professionals
आप अपना Facebook Page किसी भी नाम से Create कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने Facebook Page के URL को भी अपने Website के URL के जैसा बना सकते हैं।
For Example: हमारे Blog का नाम Tech By RS है और इसी तरह हमारे Facebook Page का नाम भी Tech By RS है यह तो हो गयी Name की बात अब देखते हैं URL को तो हमारे Facebook Page का URL https://facebook.com/techbyrs है। जो की हमारे Blog को Facebook पर एक Pro Look Provide करता है। इसी प्रकार आप भी अपने Page का नाम और URL बना सकते हैं। Facebook Page Kaise Banaye
05- Publishing Tools
Facebook Page पर आपको Publishing Tools का भी एक Feature मिल जाता है जिससे आप अपने Content की Reach और Engagement के बारे में आसानी से जान सकते हैं।
अब इस Tool का फायदा आपको यह मिल जाता है की आपको पता चल सकता है कि आपके किस Topic या Content को लोगों का कितना Response था और वह कितने लोगों तक पंहुचा था जिससे आपको Future Content को Analyze करने में Help हो सकती है।
For Example: आपने Mobile Apps, Mobile Phones और Mobile Games ये तीन Topics से Related Content अपने Facebook Page पर Share किये जिसमे सबसे ज्यादा Response आपको Mobile Games पर मिला तो आपको यह पता चल जाता है की Mobile Games से Related Post को लोग ज्यादा पसंद करते हैं और आप उसी Topic पर दुसरे Different Games को Share करके अपने Blog पर Traffic को आसानी से Increase कर सकते हैं।
Facebook Page Kaise Banaye Step by Step Poori Jankari
Facebook Page बनाने के लिए आपक निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है –
Step 01- Login into your Facebook Account
सबसे पहले आपको Facebook Website पर Visit करना होता है और अपने Login Id / Password के माध्यम से अपने Facebook Account को Login करना होता है।
Step 02- Click on Create Page
Create a Page का Option आपको दो जगहों पर मिल जाता है-
01- Left Sidebar: आप Facebook पर Left Sidebar में देखें तो आपको Create का एक Feature मिलता है जहाँ पर आपको कई Options मिलते हैं और साथ ही वहाँ पर आपको Page का भी एक Option मिल जाता है।
02- Options Icon: यह Icon आपके Account पर आपके Profile, Home के पास Show होता है जिस पर Click करने पर आपके पास Different Options आ जाते हैं जैसे Settings etc उन्ही Options में आपको “Create Page” का भी एक Option मिल जाता है।
आप इन दो जगहों में दिए गए page के Options में किसी भी एक पर Click कर सकते हैं। यह दोनों ही Options New Page Create करने के लिए ही होते हैं।
Step 03- Page Type
अब आपके Screen पर ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाता है और इस Page में आपको अपने Page Type के According किसी एक Option को Select करना होता है। आप इन सभी Options में किसी भी Option को चुन सकते हैं यह आपके Facebook Page Type पर Depend करता है की आप किस Type का Page Create करना चाहते हैं।
For Example: आप अपनी Website के लिए एक Page Create करना चाहते हैं इस Condition में “Brand or Product” आपके लिए सबसे Best Option होता है।
Step 04- Fill Basic Requirement
Page Create करने के लिए सबसे पहले आपको Category Select करनी होती है जैसा आप ऊपर दी गयी Image में देख सकते हैं हमने Website Category को Select किया है।
Second आपको आपके Page का एक नाम देना होता है जो की आप अपनी इक्षा अनुसार दे सकते हैं। जैसा की हमने Tech RS दिया हुआ है।
अब इन Basic चीजों को Select करने के बाद आपको “Get Started” के Button पर Click करना होता है जिससे आप आगे के Process को पूरा कर सकें।
Step 05- Upload a Profile Photo
जिस प्रकार आप अपने Facebook Account पर अपनी Photo को Upload करते हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने Page के लिए भी एक Profile Photo Upload कर सकते हैं।
Note: आप अपने Website के Logo को ही Upload करें क्योंकि ऐसा करने से आपके Website की Brand Awareness Increase होती है।
अब अगर आपके पास Present Time में Logo ना हो तो आप इस Option को Skip भी कर सकते हैं और बाद में अपने Facebook Page पर एक Profile Photo Upload कर सकते हैं।
Step 06- Upload a Cover Photo
Cover Photo किसी भी प्रकार के Facebook Page के लिए बहुत ही ज्यादा Important होती है क्योंकि यह आपके Topic को बेहतर तरीके से Describe करने में आपकी Help करती है।
इसलिए आप अपने Page के लिए एक Creative और Attractive Cover Photo Create करें जो की आपके Topic से Related हो और उस Photo को Upload करें।
Internet पर भी आपको Different Facebook Cover Photos मिल जाते हैं जिन्हे आप अपने Facebook Page पर Use कर सकते हैं।
Step 07- Add a Button
Facebook Page का एक दूसरा अच्छा Benefit आपको यह भी मिल जाता है कि आप अपने Page पर Button को भी Add कर सकते हैं। जिससे आप के URL को उस Button पर Add करके Direct Traffic Divert कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप Message Button को भी Add कर सकते हैं जिससे लोग Direct आपको Message कर सकते हैं।
In Conclusion: (Facebook Page Kaise Banaye)
Facebook Page Create करना और उस Page के Through अपने Business को Promote करना आपको Normal इंसान से Professional बना देता है इसलिए अगर आप Blog / Website या YouTube Channel चलते हैं तो आपको अपना Facebook Page जरूर Create करना चाहिए।
अब इस Topic से Related आपका कोई और सवाल हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं Thank You for Reading Article keep visiting.
Must Read:
- Facebook Like Box Blogger Blog Par Kaise Add Kare Hindi Me
- UC News Recommended Feature Kya Hai, Kaise Use Kare
- eBook Ko Blog Post Par Kaise Share Kare Blogger or WordPress in Hindi
- UC News Par Blog Ko Kaise Promote Kare Poori Jankari Hindi Me
- 7 Tips: YouTube Video Ko Google Search Me Top Par Kaise Laye
- YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add Embed Kare
- Backlinks Kya Hai Yah SEO Ke Liye Kyon Important Hai
- Blog Ke Liye Do Follow Backlink Kaise Banaye Poori Jankari
- Online Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye Full Guide in Hindi
- Virtual Aadhar Id Kya Hai Aur Kaise Generate Kare Poori Jankari
Facebook Page Kaise Banaye Aur Facebook Page Banane Ke Kya Fayde Hote Hain Poori Jankari Hindi Me, Facebook Page Kaise Create Kare
thanks ab is jamkari se main aasani se page bana sakta hu
Very nice article sir, but mera ek sawal hai kya ham ek se adhik facebook page ko ek sath merge kar skte hai….
Ek FB Account se aap kayi Page Banakar Manage kar sakte hain lekin ek sath kayi page kaise manage karenge iska matlab nhi samjha
example dekar bataye fb page
aapne facebook page banane ka sbse best trike se or puri detail me btaya hai. nice post
Hello sir facebook page ko monetize karne ka kya process hai..
bahut acha artical likha hai ap ne
mujhe ye artical bahut hi acha lga
nice post sir and very helpful content thank you very much sir.
very good article
Thanks
Best knowledge sir …