Facebook Creators New Feature: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं Facebook Creators New Feature के बारे में जैसे कि यह क्या है ? इससे आपको क्या फायदा होगा ? आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं और अपना Account कैसे Create कर सकते हैं।
Facebook Creators New Feature Kya Hai
जैसा कि हम आज Facebook Creators New Feature के बारे में आपको बताने वाले हैं तो यह एक New Feature है जो कि Facebook ने हाल ही में Launch किया है और आप Feature की Help से अपने Videos को Monetize कर सकेंगे जिससे कि आपके Videos पर Ads Show होंगे और आप उन Ads की वजह से अपनी Videos से Earning कर सकेंगे। अभी यह Monetization Feature Beta Version में है जिसका मतलब कि अभी इस App पर काम किया जा रहा है और जब यह काम पूरा हो जाएगा तो आप अपनी Videos को Monetize कर के उससे अपनी Online Earning कर सकेंगे।
Facebook Creators New Feature Se Kya Fayda Hoga
अब अगर बात करें इस App से फायदे कि तो आप जानते ही होंगे की आप Facebook पर अपनी Videos को Upload कर सकते हैं लेकिन पहले आप उन Videos से पैसे नहीं कमा पाते थे लेकिन अब इस Feature की Help से आप अपनी Videos से Earning भी कर सकेंगे।
यह Feature उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जो कि YouTube पर Videos Upload करके अपनी Online Earning करते हैं तो अगर आप भी YouTube Video Creator है तो हम आपको यही Suggest करेंगे कि आप अभी Facebook Creators New Feature पर अपना Account Create कर लें जिससे की जब यह Service Start हो जाएगी तो आप उसका फायदा उठा सकेंगे और अपनी Online Earning को Increase कर सकेंगे।
Facebook Creators New Feature Par Account Kaise Banaye
Facebook Creators New Feature पर Account Create करना बहुत ही आसान है आप कुछ Easy Steps को Follow करके अपना Account Create कर सकते हैं और साथ ही हमने एक Video Tutorial भी में Share किया है जिसे आप देख सकते हैं उस Video में हम Practical करके आपको दिखाया है की आपको किस तरह से अपना Account Create करना होता है।
Step 01: Facebook Creators New Feature
सबसे पहले आप Facebook Creators New Feature Page को Open करें।
Step 02: Sign Up
अब आपको Sign Up के Button पर Click करना है। जहाँ आप अपने Facebook Account के Through Login कर सकते हैं। जिसके लिए आप “Sign in with Facebook” के Option पर Click करना होता है।
Step 03: Fill the Form
अब आपके सामने एक Page Open हो जाएगा जो कि एक Form की तरह होता है और यहाँ आपको अपनी सभी Required Information को Fill करना होता है।
How to Fill Facebook Creators New Feature Form
इस Form में आपको कुछ चीजें Fill करनी होती है जो कि आपको एक Question की तरह यहाँ पर मिलेंगे जैसे-
What Category Best Describe your Online Videos
सबसे पहले आपको बताना होगा कि आपकी Videos की Category में आती है। इसके लिए यहाँ आपको एक Icon दिखेगा जिसपर Click करने पर आपको एक List मिल जाएगी जिसमें बहुत सारे Options होंगे आप उनमें से किसी भी Option को Select कर सकते हैं जो भी आपके Videos की Category के According सही हो।
Which of the Following best Describe you ? Choose One
अब आपको कुछ Sentense दिए जाएंगे आपको उन Sentence में किसी एक को Select करना होता है जैसे:
- I Create Online Videos once in while just for Fun.
- Create Online Videos Regularly as a Hobby.
- I Create Online Videos as a Part Time Occupation.
- I Create Online Videos as a Full Time Occupation.
- Non of the Above.
आप अपने According इनमे से किसी भी Option को Select कर सकते हैं।
Please List the Account URLs where you Currently Post your Online Videos
अब आपको उन Accounts के URL देने हैं जहाँ पर आप अपने Videos को Publish या Share करते हैं जैसे: Instagram, YouTube, Twitter, Snapchat, Twitch and Others आप इन सभी Options के सामने दिए गए खाली जगह पर अपना URL Enter कर सकते हैं।
Step: 04 Lets Do This
अब Last में आपको Form Submit करना होता है जिसके page के End में आपको Lets Do It का एक Icon मिल जाता है आप उसपर Click करके अपने Form को Submit कर सकते हैं।
Facebook आपके Form को Review करने के बाद आपको Email के माध्यम से बता देगा कि आपका Account Approve हुआ है या नहीं और जब आपका Account Approve हो जाएगा तो आपको आगे के Process के बारे में भी बताया जाएगा कि अब आगे आपको क्या करना है।
Facebook Creators New Feature Video Tutorial
In Conclusion
Facebook Creators New Feature सभी Video Creators के लिए एक बेहतर विकल्प है जिससे वह अपनी Online Earning को Increase कर सकते हैं तो अगर आप एक Video Creator हैं तो अपना Account Create कर लें जिससे की जब यह Service Start हो जाएगी तो आप उसका लाभ ले सकते हैं।
अब अगर आपका कोई और सवाल है तो हमें Comment Box में बता सकते हैं और साथ ही अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस Article को अपने Social Media Account पर भी जरूर Share करें जिससे की आपके Friends को भी इसके बारे में Information मिल सके और वह भी इस Service का फायदा ले सकें Thank You for Reading this Article Keep Visiting.
Must Read:
- Facebook Page Par Multiple Admin Kaise Add Kare Complete Guide
- 10 Tips: Facebook Page Par Likes Kaise Increase Kare
- Facebook New Account: Facebook Account Kaise Banaye Poori Jankari
- 12 Off Page SEO Techniques for beginners Hindi Me
- On Page SEO Techniques for Beginners
- 5 Best Video Editing Software For YouTube Videos Beginners Guide
sir bahut achhi jankari sahre ki aapne i love your jankari
very useful jankari hai