Event Blogging: Hello Friends आज के इस Article में हम बात करने जा रहे हैं Event Blog के बारे में की हम किस तरह से एक Event Blogging करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Event Blogging
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की Blogging एक बहुत ही Powerful Sector है और आज लाखों लोग इस Field में काम कर रहे हैं और अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं। लेकिन एक Beginner के लिए Blogging एक बहुत ही tough Field है क्योंकि आज Competition इतना ज्यादा है की आप किसी भी Topic पर Blog बनाएं उससे Related 50-60 Blogs आपको मिल ही जाएंगे।
इसके साथ ही जब भी कोई Blogging के Field में आना चाहता है तो सबसे पहले वह Tech Category को ही चुनता है, जिसका मतलब बहुत ही ज्यादा Competition और थोड़े Time के बाद उन्हें लगता है यह Field उनके लिए नहीं है और वह Blogging छोड़ देते हैं।
इसीलिए आज की यह Post ऐसे ही लोगों के लिए है, क्योंकि Event Blogging एक बहुत ही अच्छा Concept है और अगर आप इस पर Focus करें तो यह आपको किसी भी Other Niche से ज्यादा बेहतर पैसे कमा कर दे सकता है।
अब यहाँ कई सवाल आ जाते हैं जैसे
- Event Blog के लिए किन-किन Events को Target करें।
- Blog Platform कौन सा चुनें।
- Adsense कैसे मिलेगा ?
- Adsense के अलावा और कौन से तरीके हैं जिनसे पैसे कमा सकेंगे ?
- Competition क्या है ?
- Keyword कैसे Find करेंगे ?
- Blog की Language क्या रखेंगे ?
- Backlinks कैसे बनाएँगे ?
- कितने Post डालने होंगे ?
- क्या Part Time करना होगा या Daily Post लिखने होंगे ?
- इत्यादि-इत्यादि।
Normally आज क्या हो रहा है की लोग Event Blogging से दूर जा रहे हैं, कारण Adsense पर अब आप कोई भी Blog Add नहीं कर सकते, मतलब Monetize नहीं कर सकते, मतलब पैसे नहीं कमा सकते। यही कारण है की अब लोग Event Blogging से दूर जा रहे हैं।
आपको क्या करना है, आपको सिर्फ एक Blog Create करना है, किसी भी Event पर उसे Monetize करना है और Event के करीब आने से पहले ढेर सारे Post डाल देना है। बस इतना ही करना है और आप पैसे कमा सकेंगे। चलिए अपने Questions पर वापस चलते हैं, और एक-एक करके सभी सवालों के जवाब ढूंढ़ते हैं।
Event Blogging के लिए किन-किन Events को Target करें
सबसे पहला सवाल था, Event Blog के लिए किन-किन Events को Target करें ? आमतौर पर देखें तो India में कुल 5-6 ऐसे बड़े Events हैं, जोकि Search Engine की History को भी बदल देते हैं मतलब सबसे ज्यादा Searches उन्ही Events से Related होती हैं।
For Example
- Holi
- Diwali
- Rakshabandhan
- Christmas
- New Year
- Valentine Day
- Eid-Ul Fitar
हमारे According सिर्फ इतने ही Events हैं जिन्हे आपको Target करना चाहिए, लेकिन अगर इनके अलावा भी कोई बड़ा Event है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं।
अब सवाल आता है की करना क्या है ? आपको इन सभी Event से Related Blog बनाना है और उसे Adsense से Approved कराना है। जिससे Event के time आप उससे पैसे कमा सकें।
इस तरह से आपको कुल 5-6 Blogs बनाने हैं और उन्हें Adsense Approved कराना है, यह काम आपको सिर्फ एक बार करना है और ध्यान रखें की एक ही Adsense Account पर इन सभी Blogs को रखें, जिससे Payment की कोई समस्या ना हो।
10 Tips: Google Adsense Account Approve in 7 Days
Blog Platform कौन सा चुनें
आमतौर पर देखें या Professionals की तरह देखें Blogger और WordPress दोनों ही Best हैं, लेकिन Starting करने के लिए Blogger Best है, क्योंकि Traffic को आसानी से झेल सकता है। लेकिन अगर आप थोड़ा Invest करके अच्छी Hosting Purchase कर सकते हैं तो आप Direct WordPress पर ही जाएं, Another wise पहले आप Blogger पर Earning कर लें, इसके बाद Invest करें।
जिससे आपको एक Base मिल सके, और आप अपनी Earning कर सकें। दोनों ही Platforms Best हैं सिर्फ आप पर Depend करता है की आप Starting से ही WordPress ले सकते हैं या नहीं।
Best Blogging Platform Blogger Vs WordPress- Hindi
Adsense कैसे मिलेगा ?
Simple सा Trick है आप Event से Related अच्छे Post डालें क्योंकि हमें सिर्फ Approval लेना है तो Article 1000 Words के आसानी से लिखे जा सकते हैं। क्योंकि Approval के बाद आप उन Post को रखें या ना रखें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
अगर आप Beginner है तो Blogger और WordPress दोनों लेकर चल सकते हैं, क्योंकि Approval Platform से नहीं मिलता Content से मिलता है, लेकिन कुछ लोगों के अनुसार Platform Matter करता है तो आप उनकी राय के साथ चल सकते हैं।
मतलब सिर्फ Approval लेने से हैं। क्योंकि Earning करने के लिए Adsense से Best कोई Other Adnetwork नहीं है।
Competition क्या है ?
Event Blogging में Competition को देखें, तो आज Competition बहुत कम है, क्योंकि ज्यादातर लोग अब Event Blogging को छोड़ चुके है, इसके साथ ही Searches को देखें तो इतनी Searches हैं की आप थोड़ा competition तो आसानी से झेल सकते हैं।
अर्थात पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही आपको एक चीज यह भी देखनी है की Other Event Blogs पर क्या चीज है जो Available नहीं है और आप उस कमी को कैसे पूरा सकते हैं।
जिससे आपका Blog उनके Blog से बेहतर बन सके। कहना का मतलब है लोगों की Need को समझें और उसे पूरा करने की कोशिश करें।
16 Best Topics for Event Website Earn Money Online in Hindi
Keyword कैसे Find करेंगे ?
यह एक बहुत ही जरुरी सवाल है क्योंकि सबसे ज्यादा Questions यही आते हैं की आखिर Event Blogging के लिए Best Keywords कहाँ से Find करें ?
इस सवाल का जवाब है कहीं से नहीं। क्यों, जब भी event सुरु होते हैं तो Main Keyword पर तो आपने पहले से Domain ले रखा है, तो Search में एक Plus Point ये हो गया, दूसरा आपके Post भी Event से Related ही होंगे तो Search तो सभी चीजों की होनी है, तो वह Show करेंगे ही, आपको सिर्फ यह देखना है।
लोन किन चीजों को Search कर सकते हैं, उस Keyword पर आप Post डालें, इस प्रकार आप 40 से 50 Post तो आराम से डाल देंगे, जोकि Short Time Blog के लिए Enough है और आप उससे अच्छे पैसे कमा लेंगे।
Keyword Kya Hai SEO Keyword Kaise Find Kare Poori Jankari Hindi Me
Blog की Language क्या रखेंगे ?
आज कल ज्यादातर Blog Hindi, English या Hinglish में लिखे जाते हैं, Event Blogging में आप चाहें तो तीनों का इस्तिमाल कर सकते हैं, Target Country और Language Preference में इन्हे जरूर Set कर दें, जिससे Search Engine आपके Blog को Priority दे सके।
How to Select Target Country on New Webmaster Tools in Hindi
Backlinks कैसे बनाएँगे ?
Event Blogging में Backlinks की Importance सबसे ज्यादा होती है, अगर आप जिस Event को Target करना चाह रहे हैं वह नजदीक है तो आपके लिए बेहतर है की आप Backlinks Purchase कर लें, अन्यथा हमने एक Post में Detail Information Share की है आप उसे जरूर पढ़ें।
10 Tips: Event Blog Ke Liye Quality SEO Backlinks Kaise Banaye
कितने Post डालने होंगे ?
एक Event से पैसे कमाने के लिए आपके Blog पर कम से कम 50 Post तो होने ही चाहिए, क्योंकि जितने Post उतने Alternative Keywords, और उतने ही ज्यादा Chances Traffic पाने के लिए, तो हमारे According आपको 50 Post तो Publish करने ही चाहिए।
जिसके लिए आपको 60 से 70 दिन का समय लगेगा, इस तरह से आपको Event Select करने और काम करने का Idea भी मिल गया होगा, की आपको काम कैसे करना है। क्योंकि 1 से 2 दिन में Event Blog से पैसे कामना, मतलब ऐसा सोचना भी बेवकूफी है इसलिए Time दीजिये, मगर थोड़ा और Planning करके काम करिये तो आपके लिए ज्यादा बेहतर Scope बन सकता है।
What is SEO (Search Engline Optimization) क्या है पूरी जानकारी Hindi में
क्या Part Time करना होगा या Daily Post लिखने होंगे ?
इस तरह की Blogging को हम Part Time कहें तो ही ज्यादा बेहतर है क्योंकि आपको एक Blog पर सिर्फ 3 से 4 महीने ही काम करना है, वह भी दिन के सिर्फ 1-2 Post बाकी का समय आप अपने Daily Blog पर दें, जिससे उनकी Ranking ना ख़राब हो और उन्हें एक Level पर पंहुचा सकें।
Event Blog से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं
कई तरीके हैं जिनका इस्तिमाल आप Event Blogging में कर सकते हैं, जैसे
Google Adsense
Google Adsense के बारे में तो सभी Bloggers जानते हैं तो इस बारे में बताने की जरुरत तो है नहीं, हमने ऊपर भी इस topic में काफी बात की है।
Affiliate Marketing
Event Blogging में Affiliate Marketing का अच्छा Scope होता है, क्योंकि सभी लोग Shopping करना पसंद करते हैं तो अगर आप उन्हें अच्छे Product Suggest कर दें तो आपकी Sell भी आसानी से हो सकती है।
Wishing Websites
आज Wishing Websites भी पैसे कमाने का अच्छा तरीका है, आप अपनी Wishing Website बना सकते हैं, जिसका Link आप सभी Post में दे सकते हैं, जिससे लोग उसे Open करें और Share करें, जिससे आपको उस पर अच्छा Traffic मिल जाएगा और आप उससे भी अच्छी Earning कर सकते हैं।
Promote your Regular Blog using Event Blogging
आज Gif Images बनाना बहुत ही आसान है तो आप अपने खुद के Advertisement बना सकते हैं, जिससे आप अपनी Wishing Website पर इस्तिमाल करके अपने Original Blog को Promote कर सकते हैं, जिससे Regularly आपको वहां Traffic मिल सके और आप उस Blog से अच्छे पैसे कमा सकें।
Increase Followers on your Social Networks
Social Media Pages पर Links लाना और Followers लाना, वह भी Genuine थोड़ा सा मुश्किल काम होता है, जिसके लिए आप अपने Event Blog का इस्तिमाल कर सकते हैं, जिससे आप वहां जिस Link को भी Share करें उस पर आपको Traffic मिल सके।
इसके साथ ही आप Social Media Marketing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
In Conclusion
हमें उम्मीद है की इस Post में आपको कई Ideas मिले होंगे, और आप इस Post को पढ़ने के बाद अपना Event blogging Career सुरु कर सकेंगे। अब अगर इस topic से Related आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें Comment Box में जरूर बताएं।
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है आपका समझाने का तरीका मुझे बहुत ही पसंद है
Thank You
bahut achhi post ha
This is very good and useful article. Thanks for the sharing.
Kbc jio Winner – Kaun Banega Crorepati
We offer the very best services in our field. We never settle for second best. You can go for the kbc winner – kaun banega crorepati website to explore more about us.
nice आर्टिकल, आपका deep स्टडी हर आर्टिकल में दिखाई देता है , मै आपके आर्टिकल रेगुलर पढ़ता हु और आपसे inspire होके एक ब्लॉग भी स्टार्ट किया है.
Bhahut अच्छी पोस्ट लिखी है