Event Blog Kaise Create Kare- Event Blog किसी एक Event को Target करने के लिए Create किया जाता है। जिससे कि जब वह Event Start होने पर उस Blog से Earning की जा सके Event Blog Create करने के लिए आपको Event Start होने के 3-4 Months पहले से उस Blog पर Work करना होता है जिससे की Event के समय आपका Blog बिलकुल Ready हो और आप अपने Blog से अच्छी Earning कर सकते हैं।
जब कोई बड़ा Event/Festival Start होता है तब सभी लोग उस Event से Related चीजों को Internet पर Find करते हैं जैसे Images, Quotes, Motivational Thought, Gif, Videos etc और इन सभी चीजों को आप एक Blog में आसानी से Upload कर सकते हैं इसलिए किसी भी Event पर Online Earning करने के लिए Blog सबसे Best Option होता है।
Hello Friends आज के इस Article में हम Event Blogging के बारे में आपको बता रहे हैं जिससे आप किसी भी Event को Target करके एक Event Blog Create कर सकेंगे और उस Blog से अपनी Online Earning भी कर सकेंगे।
Event Blog Kya Hota Hai
Event Blog एक ऐसा Blog होता है जिसे किसी Event या Festival को Target करने के लिए Create किया जाता है क्योंकि जब कोई बड़ा Festival या Event होता है तो लोग उस Event के से जुड़े Important, Funny, Creative या Informational चीजों को Internet पर Search करते हैं जिससे कि उस Time पर उस Particular Event पर Searches बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है।
Internet पर बहुत सारे Bloggers लगभग सभी Events को Target करके Blog Create करते हैं जिससे उनकी Online Earning बहुत ही ज्यादा Increase हो जाती है। इसलिए अगर आप भी किसी festival को Target करके एक Blog Create करते हैं तो इस बात के Chances बहुत ही ज्यादा होते हैं कि आप एक Event से ही अच्छी Online Earning कर सकते हैं।
Event Blog Create Karne Ke Liye Best Platform Kaon Sa Hai
जब हम Event Blog Create करते हैं तो इस बात के Chances बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं कि आपके Blog पर Daily बहुत ही ज्यादा Traffic हो इसलिए आपको यह देखना होता है कि आप एक ऐसा Blog Create करें जिसपर ज्यादा Traffic आने पर भी आपका Blog Traffic को Handel कर सके क्योंकि अगर आपका Blog Crash हो जाता है तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है।
एक Responsive Blog Create करने के लिए आपके पास दो सबसे Best Platforms होते हैं जिन पर आप अपना Event Blog Create कर सकते हैं-
Blogger Platform for Event Blog
Event Blog Create करने के लिए सबसे Best होता है क्योंकि Blogger पर Blog Create करने पर आपको अपने Blog के लिए Hosting Buy करने की जरुरत नहीं होती है आप सिर्फ एक Custom Domain Buy करके एक Responsive Blog Create कर सकते हैं। जिससे आप बहुत ही कम खर्च में अपना Blog Create कर सकते हैं।
Blogger एक बहुत ही Secure Platform है।
- Blogger पर Blog Create करने के लिए आपको Hosting Buy करने की जरुरत नहीं होती है।
- Free Responsive Templates को Download करके आप अपने Blog को Responsive बना सकते हैं।
- Blogger का सारा Data Google पर Store होता है इस वजह से आपके Blog की Loading Speed पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
- Traffic Handel करने के लिए Blogger सबसे Best होता है क्योंकि Blogger पर Create किया गया Blog बहुत ज्यादा Traffic को Handel करने के लिए Eligible होता है।
WordPress Platform for Event Blogging
WordPress SEO के Point of View से Best होता है इस वजह से आज ज्यादातर Event Bloggers WordPress पर ही अपना Event Blog Create करते हैं। क्योंकि WordPress पर Blog Create करने के लिए आपको Hosting Buy करने की जरुरत होती है इस वजह से WordPress पर Blog Create करना थोड़ा Costly हो जाता है।
इसके साथ ही आपको बेहतर Hosting Buy करने की जरुरत होती है क्योंकि अगर आप सस्ती Hosting Buy करके Blog Create करते हैं तो आपका Blog ज्यादा Traffic को Handel नहीं कर सकता है।
- WordPress SEO of View से Best है।
- जब आप WordPress पर Blog Create करना चाहते हैं तो आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं।
- WordPress Blog के लिए आपको एक Theme Buy करने की जरुरत भी होती है।
- Successful Event Blog Kaise Banae
एक Successful Event Blog Create करने के लिए आपको कुछ Basic Points पर focus करना होता है जिससे आप एक Responsive और Successful Blog Create कर सकते हैं –
Effective Branding
किसी भी Blog को Popular बनाने के लिए उस Blog की Branding करना बहुत ही ज्यादा Important होता है क्योंकि जब आप किसी Blog को एक Brand के रूप में सामने लाते हैं तो लोग आपके Blog पर Believe करते हैं और आपके Blog पर visit भी करते हैं।
Blog की Branding करने के लिए आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होता है-
Custom Logo & Favicon
Logo किसी भी Brand के लिए बहुत ही ज्यादा Important होता है क्योंकि Logo से ही आपके Blog की पहचान बनती है इसलिए आप अपने Blog के लिए एक Custom Logo जरूर Create करें। सभी Companies अपने Brand के लिए एक Logo जरूर Create करती हैं ठीक उसी प्रकार आप भी अपने Blog के लिए एक Logo जरूर Create करें।
Social Media Accounts & Pages
Social Media Accounts & Pages Create करें जिससे Social Media Sites पर अपने Blog को Promote कर सकें।
Responsive Design
Blog को Responsive बना बहुत ही ज्यादा Important होता है क्योंकि आज लगभग सभी लोग अपने Android Phone से ही Searches करते हैं जिससे अगर आपके Blog का Design Responsive नहीं होगा तो वह Mobile या Tablet पर उतनी अच्छी तरह से Open नहीं होगा और साथ ही आपके Readers आपके द्वारा लगाए गए Navigation System को भी use नहीं कर सकेंगे।
Understand Your Customers
जब आप एक Blog Create करते हैं तो उस Blog के लिए Google Analytics Account जरूर Create करें जिससे आपको पता चल सकें कि आपके किन Articles में ज्यादा Views आ रहे हैं इससे आप उन्ही Topics पर ज्यादा Content Create करके अपने Online Earning को Increase कर सकते हैं।
Defining Goal
Event Blog के लिए एक Goal का होना बहुत ही ज्यादा Important होता है क्योंकि जबतक आप अपने Blog के लिए एक Goal Decide नहीं करेंगे आप अपने Blog को Successful Blog नहीं बना सकेंगे।
जब आप एक Blog Create करते हैं तो आपके Blog पर सिर्फ एक Category के Articles हो होने चाहिए क्योंकि अगर आप एक Blog पर अलग-अलग Category के Articles को Publish करते हैं तो आपके Audience/Readers दोनों Confuse हो जाते हैं कि वह आपके Blog पर क्या Read करें इस वजह से ज्यादातर लोग आपके Blog को Leave कर देते हैं।
इसलिए Blog के लिए एक Goal का होना बहुत ही ज्यादा Important होता है।
Popular Mistakes to Avoid in Web Design for Event Blog
जब भी लोग Event Blog Create करते हैं तो उस Blog पर कुछ Common Mistakes कर देते हैं जिसकी वजह से उनका Blog एक Successful Blog नहीं बन पता है। हम आपको कुछ बहुत ही Important Points के बारे में बता रहे हैं क्योंकि जब आप Event Blog Create करें तो इन गलतियों को बिलकुल भी ना करें-
01- Forced Keyword Optimization
Forced Keyword Optimization उसे कहते हैं जब हम अपने Blog पर Keyword Density को Increase करने के लिए कई ऐसी जगह पर Keywords को Place कर देते हैं जिससे हमारे Article की Meaning में Changes आ जाते हैं और लोग हमारे Article को अच्छी तरह से समझ नहीं पाते हैं।
इसलिए Keyword Placement को आप अच्छी तरह से करें और ऐसी जगहों पर Keywords को Place ना करें जहाँ पर आपके Sentence की Meaning Change हो सकती है।
02- Too Much Content in One Page
जब हम Event Blog Create करते हैं तो कई बार Competition को देखते हुए हम अपने Content को बहुत ही ज्यादा लम्बा कर देते हैं जिसकी वजह से हमारे Readers को यह Decide करने में Problem आती है कि वह किस चीज को Download करें या किस चीज को Copy करें।
इसलिए आप अपने Event Blog में बहुत ज्यादा content एक ही Post पर ना Upload करें। इस चीज से बचने के लिए आप Page Bread Feature का Use कर सकते हैं जिससे कि Readers Read More के Option पर Click करके आगे के Pages को Read कर सकेंगे।
03- Too Many Call to Action
किसी भी Article के अंदर जब आप ज्यादा Call to Action के Features को Add कर देते हैं तब आपका Blog User Friendly नहीं रह जाता क्योंकि आपके सभी Pages एक दुसरे से बहुत ही बुरी तरह से उलझ जाते हैं जिसकी वजह से Read एक Page से दुसरे Page पर Visit करता है और फिर वापस उसी Page पर आ जाता है जिसकी वजह से वह यह मान लेता है कि आपके Blog Content नहीं है और आपके सिर्फ कुछ Pages को एक दुसरे से बार-बार link कर दिया है।
इसलिए आप Limited और Necessary Pages को ही Call to Action के लिए Select करें।
Good Element for Event Blog
एक Event Blog को कुछ जरुरी Elements होने चाहिए जो कि आपके Blog को Unique और Informative बना सके-
01- Clear Description
Blog Description किसी भी Blog के लिए बहुत ही ज्यादा Important होता है क्योंकि Description के माध्यम से ही लोगों को पता चलता है कि हमारे Blog पर Visit करने से उन्हें किस प्रकार की Knowledge या Information मिल सकती है।
जब हम Internet पर किसी भी Topic के बारे में Search करते हैं तब हमारे सामने जो Results आते हैं हम पहले उन Results में Available Description को Read करते हैं जिससे हमें पता चल सके कि वह Article हमारे लिए Useful होगा या नहीं।
इसलिए आप अपने Blog के लिए एक Effective Description जरूर Write करें।
02- Clear Navigation
Clear Navigation System की Help से हमारे Readers हमारे Blog पर Available Different Topics को आसानी से Find कर सकते हैं। जब हम एक Blog Create करते हैं तब हमारे पास कुछ Facilities होती हैं जिनका Use करके हम अपने Blog पर Navigation System को बहुत ही अच्छी तरह से लगा सकते हैं जैसे-
Menu Bar- Menu Bar Blog/Website के Head में Add किया जाता है जहाँ हम Category Wise अपने Articles को Show करा सकते हैं। यह सबसे ज्यादा Important Menu होता है इसलिए आप अपने Blog पर Menu Bar जरूर Add करें Categories को अच्छी तरह से लगाएं जिससे readers आसानी से चीजों को Find कर सकें।
Side Bar- ज्यादातर Sidebar Theme पर Depend होता है क्योंकि बहुत सारे Themes में Sidebar Available नहीं होते इसलिए आपके Template में Sidebar Available हैं तो आप कुछ Important Widgets/Plugins को अपने Blog पर जरूर Add करें।
For Example: Social Media Icon, Category, Popular Post, Recent Post इत्यादि जिससे आपके Readers आसानी से आपके Blog को Use कर सकते हैं।
Footer Menu- Footer Menu भी Theme पर depend करता है क्योंकि बहुत सारे Themes में Footer Menu Available नहीं होता है। इसलिए अगर आपके Template पर Footer Menu का Option Available है तो आप अपने Important Pages जैसे About Us, Contact Us & Privacy Policy Pages को Footer में जरूर Add करें और अगर आपके Template पर Footer Menu Available ना हो तो आप Top Header या Sidebar में इन Pages को जरूर लगाएं।
In Conclusion
Event Blogging Online Earning करने का एक बहुत ही बेहतर Option है जिससे आप अपनी Online Earning को Increase कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस Article को Read करने के बाद आप आसानी से समझ गए होंगे की आप Responsive Event Blog किस तरह से Create कर सकते हैं और एक आपके Blog में क्या-क्या चीजें (Facility) होनी चाहिए तो आप एक Blog Create करें और उस Blog से अपनी Online Earning करें।
अगर आपका कोई सवाल (Question) है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द आपको Reply करके आपके Question का Answer आपको दे सकें।
Must Read:
- Top 10 Free Google Keyword Planner Tools Hindi Blogger Ke Liye
- Blogger Blog Par Custom Logo Kaise Add Kare
- Best Blogging Platform Blogger Vs WordPress- Hindi
- 10 Tips: Image Optimization Kaise Karen Complete Guide
- Successful Blogger Kaise Bane 10 Best Tips
Follow Us On Our Social Media Accounts for Latest updates:
Hi very good post thanks for sharing
hello sir event blogging ke liye best template kaunsi hai… aap kaunsi suggest karenge..
Best blogs bhai mera blog ka promotion kar do
Hi rikki sir very good post thanks for sharing
blogspot par custom them rakhne par, kya seo par bura effect parta hai ?
Thoda Sa,,, Kyonki Custom Theme aapke Loading Speed to kam kar deti hai
Sir event blogging ke liye jo name wala templet hota hai usse kaise create karte hai
Name wale Template Matlab kuch samjhe nhi kis type ke template ki aap baat kar rahe hain
Awesome post ,too good
Bahut Badiya article hain.
achha hei sir mujhe ak jabab chahiye mere site ko adsense parove degi kya bloger pe bna hei ak bar dekh kr btaye
Aapke Articles thik hai par thoda aur Details me jaen I mean 1000 + Words daalen article me baaki sab kuch thik hai
Nice Information for Beginner,
Sir, jaise mujhe agar event blogging karna Hai to mujhe WordPress ko chhod kar blogger use karna padta hai to Mai ye karke ek successful event blog create kar sakta hu.
Blogger and WordPress dono sirf ek platform hai aapko jo pasand ho jispar aap easily work kar sakte ho use istimal kariye
Good Information,Good Work,Keep It Up
Thanx Brother
How you added a add a comment option on apm pages
Nice article keep it uo
Thank you so much sir it was really very helpful article
Event Blogging ki bhut achi jankari share ki hai apne
very nice information, thanks
very good information sir
nice sir apne event blogging ki bhut aachi se jankari di h..thank u sir..for the information..
nice blog post thanks for sharing
Very useful article
this i very useful article for us because i am new learner.
Nice article
Best helfull information
Nice blog
Thanks you so much….
nice post
बहुत बढ़िया पोस्ट। आप मेरी वेबसाइट भी देख सकते हैं
Thank You
Bhai, Ekdam Faad Diya. I Love this Post. Keep Share this Type of Posts regualarly.
Thank You
Very useful information
पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद
sir aap bhut acchi jankari de rhen hain . aaj maine phli baar aapke blog ko visit kiya kafi accha lga.
Nice article