Download Hitfilm 4 Express- Hitfilm एक Video Editing Software है जिससे आप Free में Video Editing कर सकते हैं। यह कोई Trick या Fake Key पर Bases Software नहीं है यह बिलकुल Legal और Free Video Editing Software है जिसे आप बिलकुल Free में Download कर सकते हैं।
Hitfilm के बहुत सारे Version हैं जिनमे Hitfilm 4 Express अभी Latest Version है। जब आप Latest Version Softwares को Download करते हैं तब आपको उस Software में जितने भी Latest Updates होते हैं वह सभी आपको मिल जाते हैं जिससे आप ज्यादा अच्छी तरह से Work कर सकते हैं। “Download Hitfilm 4 Express”
Download Hitfilm 4 Express Article के अंदर हम HitFilm 4 Express को Free में Download करने तरीके के बारे में बता रहे हैं वह भी Screen Shot के साथ जिससे की आपको या Software Download करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और अगर आपको इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमारी video को भी Watch कर सकते हैं जिसमे हमने HitFilm 4 Express Software को Free में Download करने के बारे में बताया हुआ है।
Blue Whale The Death Game Complete Information- Hindi
How to Download Hitfilm 4 Express
Download Hitfilm 4 Express को अपने PC या Laptop में Download करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें-
Step 01- Open Hitfilm 4 Express Official Website
Hitfilm 4 Express की Official Website को Open करने के लिए आप दिए गए Link पर Click करें या Google में Google में HitFilm 4 Express type करें और Inter कर दें इसके बाद आपके सामने जो Result आएगा उसमे आप HitFilm 4 Express की Official Website को Open कर लें।
Step 02- Click on Get Started Now
Download HitFilm 4 Express की Office Website का Page कुछ ऐसा देखेगा जिसमे आपको “Get Started Now” के Button पर Click करना होता है।
Step 03 – Click on Get Hitfilm Express Free
Get Started Now पर Click करने के बाद अब आपके सामने एक नया page open होगा जिसमे आपको “Get HitFilm Express Free” का Option दिखाई देगा तो आप उस पर Click कर दें।
Step 04- Share Information on Social Media Account
Get HitFilm Express Free पर Click करने के बाद आपके सामने ये page होगा जिसमे आपसे शेयर करने को कहा जा रहा है इसलिए आगे बढ़ने से पहले आपको HitFilm 4 Express को Share करना होगा।
Share करने के लिए यहाँ आपको तीन option दिया गए हैं (Twitter, Facebook, Google+) इनमे से किसी भी एक option के जरिये आप Share कर सकते हैं यह बिलकुल भी जरुरी नही है की आप तीनो options पर शेयर करें आप किसी भी एक option का उसे कर सकते हैं।
Step 05- Enter your Basic Information
Share करने के बाद अब आपके सामने ये Page Open होगा जहाँ पर आपको आपका Display Name डालना होगा (यह जरुरी है की आप जो Display Name रखें वह Unique होना चाहिए) इसके बाद आपको next कॉलम में अपना Gmail Address डालना होगा (email address वही डालें जो आप use करते हो या फिर वो Open होना चाहिए) और इसके बाद आपको एक Password डालना होगा (यहाँ आप कोई भी Password डाल सकते हैं यह बिलकुल भी जरुरी नही है की आप अपने Gmail Account का ही password डालें ) क्योंकि इसी gmail account पर आपको Download link मिलेगा।
Step 06- Select why you want to Download Hitfilm 4 Express
अब आप इसी page में थोड़ा निचे देखेंगे तो यहाँ आपको (What would you like to make?) का option दिखाई देगा जिसमे कुछ भी कुछ Options दिए गए हैं जैसे- Action/sci-fi/fantasy, Music videos, Family videos, Drama, Vlogs & Gaming आपको इनमे से किसी भी एक Option पर Tick करना है आप किसी भी Option पर tick कर सकते हैं यह बिलकुल भी जरुरी नहीं है की आप किसी एक particular option को ही चुनें। इसके बाद आप “Send me the Download” के option पर Click कर दें।
Step 07- Open your Email Account
Send me the Download पर Click करने के बाद आप अपना Gmail Account Open करें वह आपको HitFilm की तरफ से एक Email मिलेगा तो जब आप email को open करेंगे तो वह आपको एक Box दिखाई देगा जिसमे DOWNLOAD HITFILM EXPRESS लिखा होगा तो आप उस पर Click कर दें।
Step 08- Click on Download Button
DOWNLOAD HITFILM EXPRESS पर Click करने के बाद अब आपके सामने ये page open होगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा की आप Windows के लिए HitFilm 4 Express को download करना चाहते हैं या फिर Mac के लिए। इसलिए अगर आप Windows Use करते हैं तो DOWNLOAD FOR WINDOWS के Button पर Click कर दें। और अगर आप Mac Use करते हैं तो DOWNLOAD FOR MAC के Button पर Click कर दें तो HitFilm 4 Express Download होना Start हो जाएगा।
Thanks aapne is Hitfilm 4Express video editer ko download karne ka bahut hi simple method bataya hai and thanks again.
Your Welcome
njj
Niec