Copyright Free Images: Hello Friend’s आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं Copyright Free Images के बारे में और साथ ही हम आपको बताएंगे की आप Google Image से Copyright Free Image को कैसे Download कर सकते हैं।
How To Download Copyright Free Images from Google Image
हम सभी यह जानते हैं की Images हमारी Website के लिए बहुत ही ज्यादा Important होती हैं क्योंकि Images के माध्यम से हम अपने Article को ज्यादा Attractive, Informative और Keywords Attach करके Use कर सकते हैं। इसलिए हमें अपने Article में Images का Use करना चाहिए लेकिन अगर हम Copyrighted Images का इस्तिमाल अपने Article में करेंगे तो वह Image जिस Website की होगी उसका Owner हमें Copyright Claim दे सकता है जिसकी वजह से हमारी Website बंद हो सकती है या हमारा Adsense Account Disable हो सकता है।
इसलिए आपको सिर्फ Copyright Free Images को ही अपनी Website में Upload करना चाहिए। Internet पर बहुत सारी ऐसी Websites हैं जो कि आपको Copyright Free Images को Download करने की Facility Provide करती है लेकिन उन Websites पर किसी भी Topic के लिए बहुत ही Limited Images होती है।
Google Image, Images को Download करने के लिए सबसे Best Option होता है क्योंकि यहाँ आपको सभी topics/keywords पर Images Available होती है इसलिए आप आसानी से Google Image पर बहुत सारी Images को Find कर सकते हैं।
Download Copyright Free Images
Google Image से Copyright Free Images को Download करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है जिससे आप Image को आसानी से Download कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको कोई Confusion है तो आप निचे दी गयी Video को भी देख सकते हैं।
01- Google Image
सबसे पहले आप आपको अपने Browser पर Google Image को Open करना होता है।
02- Find your Keyword
अब आपको जिस Topic पर Image को Download करना है आप उसे Google Image पर Find करें।
03- Tools
जब आप Google Image पर किसी Keyword/Topic को Find करते हैं तो आपके सामने जो Results आते हैं उन Results में आपको “Tools” का एक Option मिलता है। जो कि Top Header पर Show होता है आप Tools के Option पर Click करें।
04- Label for Reuse with Modification
अब आपके सामने कुछ Other Options भी Open होते है जिनमे Label for Reuse with Modification का भी एक Option दिया गया होता है आप उस पर Click करें।
जिससे अब आपके सामने जितनी भी Images आती है आप उन Images में किसी भी Image को Download करके अपने Blog पर Use कर सकते हैं।
Note: जब आप Google Image से Copyright Free Image को Download करते हैं तो पहले आप उस Image को Modify करें जिससे की वह Image आपकी Website के According Customize हो सके और उसके बाद ही उस Image को आप अपनी Website पर Upload करें।
In Conclusion
जब आप एक Website Create करते हैं तो उस Website को Rank कराने के लिए Images का Use करते हैं क्योंकि Images पर आप अपने Focus Keywords को Add कर सकते हैं जिससे Search Engine आसानी से आपकी Website को Find कर सकता है और आपके Website को First Page पर Show करता है।
हमें उम्मीद है कि अब आप आसानी से Google Image पर Copyright Free Images को Download करके अपनी Website Use कर सकेंगे अगर अभी आपको कोई और सवाल है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे की जल्दी ही आपको Reply करके आपको आपके Question का Answer दे सकें।
Thank you for Reading this Article Keep Visiting.
Must Read:
- Event Blog Kaise Create Kare Event Blogging Ki Poori Jaankari Hindi Me
- 12 Off Page SEO Techniques for Beginners Hindi Me
- On Page SEO: Best Techniques for Beginners Hindi Me
- 10 Tips: Image Optimization Kaise Karen Complete Guide
Follow Us:
achi jankari hai
ek baat btaye kisi third party ke image apne blog me kaise use kare jiski credit link bhi de
kuch itna Edit karen ki wo Real hi naa rahe….
Thanks for sharing this valuable content.
nice article,, trendy fashion outfits ki images kaha se search karen. aur copyright bhi na ho,,,,,aapne jo is article me trick bataya hai wo sach me copyright nhi hogi na?
nhi bhai mai bhi aise hi apne website ke liye images download karta hu abhi tk to koi strike nhi mili mere ko
Nice information your have explained
Nice information