Copyright Credit: Hello Friends आज के इस Post में हम आपको बताने वाले हैं की आप Blogger Blog पर लगे Copyright Credit को किस तरह से हटा सकते हैं।
Copyright Credit
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की Blogger आज दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा Blogging Platform है, जिसका इस्तिमाल आज लाखों लोग कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी Blogging की सुरुवात करना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है और आपको जरूर करना भी चाहिए।
लेकिन जब हम सुरुवात करते हैं तो हमारे सामने कुछ समस्याएँ भी आती है जिसमें से Copyright Credit भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण समस्या है। क्योंकि अगर आप Blogger पर एक Blog बना रहे हैं और आप चाहते हैं की आप अपने Blog का एक Attractive Look दें, Fully Responsive Blog बनाएं, तो आपको Themes को Install करना होता है।
जिसके लिए बहुत सारी Websites हैं, आप वहाँ से बिलकुल Free में Responsive Blogger Templates को Download कर सकते हैं। अब क्योंकि आप उन्हें Free में Download कर रहे ना की खरीद रहे, इस वजह से आपके Download किये गए Template पर Copyright Credit में उस Website का Credit होता है, उनका नाम होता है और उनके Website का URL होता है।
जिससे जब आप अपने Blog पर Traffic लाते हैं तो जिन्हे भी वह Template पसंद आता है वह उस Credit पर Click करके Template Download करने वाली Website पर Redirect हो जाते हैं। इसके साथ ही किसी दुसरे Blog या Website का Credit लगाने से हमारे Blog की Value भी कम होती है और वह देखने में उतना अच्छा भी नहीं लगता है।
इसलिए आज के इस Post में हम आपको Step by Step बता रहे की आप Copyright Credit को किस तरह से हटा सकते हैं और उसकी जगह अपना Credit किस प्रकार से लगा सकते हैं।
Blogger पर Copyright Credit कैसे हटाएँ
इस काम को करने के लिए आपको कुछ Codes चाहिए होंगे, जोकि आपको निचे मिल जाएंगे, और उस Code में आप पहले अपने Blog के According Changes करेंगे, जिससे आपके Blog का Credit बन सके। अब चलिए देखते हैं की हम इस Credit को किस तरह से बदल सकते हैं।
Step 01. Code को Copy करें और Edit करें
सबसे पहले आपको निचे दिए गए Code को Copy करना है और इसमें आपको 3 बदलाव करने हैं-
- Year:– इस Code में Copyright (C) 2020 लिखा हुआ मिलेगा, आप 2020 की जगह उस वर्ष को लिखें जिस वर्ष में आपने अपना Blog बनाया है। अगर आपने वर्ष 2020 से ही Blogging की सुरुवात की है तो इसे बदलने की कोई जरुरत नहीं है।
- Website Address:- इस Code में आपको https://www.techbyrs.com लिखा हुआ मिलेगा, आप इसे अपने Blog Address से Change करें।
- Tech by RS:- इसके बाद एक जगह पर आपको Tech by RS लिखा हुआ मिलेगा, इसे आप अपने Website के नाम से बदलें, जिससे Credit में आपके Website का नाम लिखकर Show हो।
<p style=’text-align:left;’>Copyright (c) 2020 <a href=’https://www.techbyrs.com’>Tech by RS</a> All Right Reseved</p>
<div class=’ty-copy-container row’ style=’font-size:1px; opacity:0;’>
Step 02. Goto Edit HTML Option in Theme Section
अब आपको अपने Blogger के Dashboard को Login करना है और Theme Section पर जाना हैं, जोकि Left Sidebar में दिया गया होता है। इसके बाद आपके सामने ऊपर दी गयी Image के जैसा एक Page खुल कर आ जाएगा, जहाँ आपको Live on Blog Preview के निचे Edit HTLM का Option देखने को मिलता है।
आपको उस पर Click कर देना है। जिसके बाद आपके Blog पर Install Template के Codes Open हो जाएंगे।
Step 03. Find Credit Area in Template Codes
अब आपको अपने Template के Codes में Credit Area को Find करना हैं, जिसके लिए आप Edit HTML Box के अंदर कहीं पर भी एक Click करें और Keyboard से Ctrl+F Press करें, जिससे आपके पास एक Search Box आ जाएगा। अब इस Search के अंदर आपको अपने Blog पर दिए गए Copyright Credit Text Find करना है, और इसके बाद वह Copyright Code आपके सामने आ जाएगा।
यहाँ आपको थोड़ा सा ध्यान देने की जरुरत है आपको इस Copyright Code में कुछ Changes नहीं करना है बल्कि निचे दिए गए Code को देखना है जोकि Copyright के ठीक ऊपर ही दिया गया होता है।
<div class=’container row’>
अब आपको इस Code के निचे थोड़ी जगह बनानी है जिससे आप अपने Credit Code को यहाँ Paste कर सकें, तो आपको इस Search किये गए Code के अंत (Last) में एक Click करना है और Keyboard से Enter Press करना है, जिससे थोड़ी जगह बन जाती है।
Step 04. Paste your Copyright Credit Code & Save Theme
अब आपको अपने Copyright Credit Code को यहाँ Paste कर देना है और Save Theme के Button पर Click करना है। जिससे अब आपके Blog पर Copyright Credit बदल चूका है आप अपने Blog को Open करें और Footer में देखें।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने Blogger पर Copyright Credit को हटा सकते हैं या बदल सकते हैं। अब अगर इस Topic में आपका कोई Confusion है तो हमें Comment Box में जरूर बताएँ।
In Conclusion
Copyright Credit आपके लिए बहुत ही जरुरी है क्योंकि इससे ही पता चलता है की वह Blog किसने Design किया है, इसके साथ ही कई बार Google Adsense का Approval आपको सिर्फ इस Credit के वजह से भी नहीं मिलता क्योंकि वहाँ Credit Blog का होता है।
हलाकि यह बहुत ही कम होता है फिर भी आपके साथ हो इससे बेहतर है आप इसे Change कर लें। इससे आपके Blog को एक Professional Look भी मिलता है और आप एक Pro Blogger की तरह सबके सामने आते हैं।
इन्हें भी जरूर देखें
- How to Create a Blog on Blogger Complete Guide for Beginners in Hindi
- Blogger Blog Par Custom Logo Kaise Add Kare
- How to Add .xml Sitemap on Blogger Blog in Hindi
- Blogger पर Robot.txt File कैसे Add करें पूरी जानकारी Hindi में
- 5 Tricks: Blog Se Paise Kaise Kamaye Step By Step Complete Guide
Hello,
This blog commenting site is great also all are working fine instant approved. I will share it with my friends. Thanks for your good experience also sharing this site.