Custom Logo किसी भी Website या Blog को Represent करने के लिए Create किया जाता है जिससे Internet पर उनकी अलग पहचान बन सके इसलिए जब आप एक Blog Create करते हैं तब आपको अपने Blog के लिए एक Custom Logo भी जरूर Create करना चाहिए और उसे अपने Blog पर Add करना चाहिए जिससे आपका Blog एक Professional Blog की तरह दीखता है।
Blogger Blog पर Custom Logo को Add करना बहुत ही आसान है। आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Blogger Blog पर Logo को किस तरह से Add कर सकते हैं और साथ ही Custom Logo को Add करने पर आपको किन-किन Settings को करना चाहिए जिससे आपका Custom Logo ज्यादा Attractive दिखाई दे।
Blog पर Custom Logo को कैसे Add करते हैं ?
Blogger Blog पर Custom Logo को Add करने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होता है इसके बाद आप एक Custom Logo को अपने Blogger Blog पर Add कर सकेंगे-
Step 1. सबसे पहले आप Blogger Dashboard को Open करें। Blogger Blog के Dashboard को Open करने के लिए आप Blogger.com पर Login करें आपका Blogger Dashboard Open हो जाएगा।
Step 2. Blogger Dashboard को Open करने के बाद आप Left Sidebar पर जाएं और “Template” के Option पर Click करें।
Blogger Comment Box Ki Setting Kaise Kare
Step 3. Template के Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page Open होता है जिसका Look ऊपर दी गयी Image के जैसा ही होता है। इस Page में आपको “Header Bar” का एक Option मिल जाता है। इस Header Bar में आपको “Edit” के Option पर Click करना होता है।
Click करने के बाद आपके सामने एक Popup Open होता है जो की ऊपर दी गई Image के जैसा ही होता है।
Step 4. अब आप के पास अपने Image को Upload करने के दो Option होते हैं जिनसे आप अपनी Image को Upload कर सकते हैं।
1. Chose File
Chose File के Option के माध्यम से आप अपने Computer से Image को Select कर Upload कर सकते हैं।
2. From the Web
आप किसी Web Image के URL को Paste कर के Image को Select कर सकते हैं।
Blogger Me CommentLuv System Kaise Add Kare
Step 5. Image को Upload करने के बाद हो सकता है की आपकी Image थोड़ा छोटी या बड़ी हो इसलिए आप “Shrink to Fit”के Option को Select को कर दें जिससे आपकी Image आपकी Theme के According Adjust हो जाए और आपके Blog पर ठीक तरह से लग सके।
Step 6. अब आपको यह Select करना होता है आपकी Image आपके Title के साथ किस तरह से Behave करे जैसे-
Behind Title and Description
अगर आप चाहते हैं की आपका Logo पीछे चला जाए और आपका Title व Description उस Logo के ऊपर Show करे तो आप Behind Title and Description के Option को Select कर सकते हैं।
Instead of Title and Description
अगर आप चाहते हैं की आपका Logo आपके Title और Description की जगह ले ले तो आप Instead of Title and Description के Option को Select कर सकते हैं।
Have Description Placed After the Image
अगर आप चाहते हैं की आपका Description आपके Blog के बाद Show करे तो आप Have Description Placed After the Image के Option को Select कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने Blog Logo को किस जगह पर लगाना है यह Decide कर सकते हैं।
Step 7. यह सारे Options को करने के बाद आपको “Save” के Button पर Click करना होता है जिससे आपका Logo आपके Blog पर Save हो जाए।
इस तरह से आप एक Custom Logo को अपने Blogger Blog पर Add कर सकते हैं।
Blogger Blog पर Custom Logo को Add करने से क्या Benefit होता है ?
Blogger Blog पर Custom Logo को Add करने से हमारे Blog को ना सिर्फ एक Professional Look मिलता है साथ ही Visitor पर हमारे Blog का बहुत ही अच्छा Impression भी पड़ता है। जो की हमारे Blog के लिए बहुत ही जरुरी होता है।
आपने देखा होगा सभी Companies और बड़ी Websites का अपना एक Logo होता है। Logo एक प्रकार से पहचान होती है जिससे हमारी Website एक Brand के रूप में सबके सामने आती है। इसलिए अगर आपको अपनी Website को एक Branded Look देना है तो आप अपने Blogger Blog पर Custom Logo को जरूर Add करें। जिससे आपकी Website एक Brand की तरह बन सके।
Custom Logo को Create करने का एक फायदा यह भी होता है की आप अपने सभी Social Media Accounts पर उस Logo को Profile Image की जगह पर भी लगा सकते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी Website के बारे में Information मिलती है और वह आपकी Website पर Visit करते हैं।
In Conclusion:
आप जब भी एक Blog Create करें तो अपने Blog के लिए एक Custom Logo भी जरूर Create करें क्योंकि जब आप अपने Blog पर एक Logo को Add करते हैं तब आपका Blog बिलकुल Professional Blog बन जाता है। जो की Users के Point of View से बहुत ही ज्यादा Important है।
इसके साथ ही जब आप अपने Blog के लिए Logo Create करें तब इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका Logo बिलकुल Simple Design का हो और Unique हो क्योंकि अगर आप किसी दुसरे के Blog से Logo को Copy करते हैं तो वह आपके Blog के लिए Bad Effect Create करता है।
Hello sir aap kafi acha contain likhte hai main bhi aapke blog padhte padhte apna blog banaya hai
thanks for ead my comment
Bhai, Tumne Bahut Hi Acche Se Samjhaya Hai Aur Yah Kisi Bhi Naye Users Ke Liye Bhaut Hi Helpful Hoga, Mai Bhi Tumhare Is Post Ko Dekhkaar Hi Apna Blog Customised Kiya Aur Mere Kuch Friends Jinko Bhi Blogging Realted Problem Hoti Hai Unhe Tumhari Posts Share Kar Deta hu. Thanks For Awesome Content.