Bigrock- Web Hosting एक ऐसी Service है जो की आपको आपकी Website के Data को Store करने के लिए Space Provide करती है। आज Internet पर बहुत सारी ऐसी Websites हैं जो की Web Hosting Provide करती हैं। Web Hosting को Buy करने के बाद आप अपनी Website का Data उस Web Hosting पर Save कर सकते हैं जिससे Internet पर Available लाखों-करोड़ों Users आपकी Website को Open करके उस Data को Read कर सकें।
Website Create करने पर हम जितने Types के Content को अपनी Website पर Upload करते हैं वह सभी Data हमारी Hosting पर Save हो जाता है जिससे Users उन Data को Read कर सकें इसलिए सभी लोग जो की Blogging करते हैं वह अपने Blog या Website के लिए Hosting Buy करते हैं।
Internet पर बहुत सारी Websites हैं जहाँ से आप अपने Blog या Website के लिए Hosting Buy कर सकते हैं। इस Article में हम आपको Bigrock Site के बारे में बता रहे हैं क्योंकि Hosting Buy करने के लिए Godaddy, Hostgator और Bigrock सबसे Best Website मानी जाती है और ज्यादातर लोग इन्ही Websites से Hosting और Domain Buy करना पसंद करते हैं।
Hostgator Se Hosting Kaise Khariden Full Guide
Web Hosting को Buy करने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है कि Web Hosting कितने प्रकार की होती है और किस Hosting का Use किस Purpose के लिए किया जाता है।
Bigrock Web Hosting दो प्रकार की होती है जिनका Use आज सभी लोग करते हैं-
1- Linux Hosting- Linux Hosting PHP और MSQL के साथ काम करती है। Linux Hosting पर आप WordPress, Zen Cart & PHP bb के Through अपनी Website Create कर सकते हैं। Linux Hosting बहुत ही अच्छा Work करती है इसी वजह से सभी WordPress User अपना Blog या Website Create करने के लिए Linux Hosting को ही Buy करते हैं।
Linux Hosting को Buy करने के बाद आपको एक Hosting Panel मिल जाता है जिसपर आप अपने Domain को Add कर सकते हैं और आप आसानी से अपनी Website Create कर सकते हैं। Linux Hosting को Buy करने का सबसे अच्छा फायदा यह होता है की आपकी Website की Loading Speed अच्छी रहती है।
जिससे आपकी Website जल्दी Open हो जाती है। इसके साथ ही Windows Hosting से यह Hosting बहुत ही कम क़ीमत में मिल जाती है। इसलिए आपको बहुत ज्यादा पैसे नहीं देने होते और आप Easily अपनी Website Create कर सकते हैं।
Linux Hosting को Buy करना बहुत ही आसान है आप Bigrock के Ad पर Click करें जो की आपको निचे दिया गया है इसके बाद आप Bigrock की Website पर Redirect हो जाएंगे अब इस Page पर आपको Different Planes Available हो जाते हैं आप अपनी जरूर के According किसी भी Plane को Select कर सकते हैं।
Web Hosting Plane के साथ ही आपको यह पता चल जाता है कि आपको वह Linux Hosting Per Month कितने कि मिलेगी हम आपको Suggest करते हैं कि जब आप First Time Web Hosting Buy कर रहे हैं तो आप पहले 1 Year के लिए ही Web Hosting Buy करें जिससे जब आपको अच्छा Result मिले तो आप 1 Year के बाद आपने Plane को Renew भी कर सकते हैं और Web Hosting के time Period को बढ़ा सकते हैं।
02- Windows Hosting- Windows Hosting Server File को Host (Store) करने के लिए Window का Use करता है। Normally Windows Hosting, Linux Hosting से थोड़ी महंगी (ज्यादा पैसों कि) होती है। इसलिए ज्यादातर लोग Windows Hosting को Buy करना पसंद नहीं करते। Windows Hosting के Through आप ASP, . NET, Microsoft Access & Microsoft SQL Server Create कर सकते हैं और अपनी Website को Host कर सकते हैं।
Windows Hosting को Bigrock Hosting को Buy करना बहुत ही आसान है। आप निचे दिए गए Bigrock Windows Hosting के Ad पर Click करें और आप Bigrock के Page पर Redirect हो जाएंगे।
अब आपको Windows Hosting के लिए Different Planes मिल जाते हैं जिनमे उस Web Hosting के साथ क्या-क्या चीजें आपको मिल रही हैं इसकी पूरी Information आपको मिल जाएगी इसके साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा की आपको Windows Hosting Per Month कितने रूपए में मिलेगी।
इसके बाद आप अपने According किसी भी Web Hosting Plane को Select कर सकते हैं और Buy कर सकते हैं।
हम आपको यही Suggest करेंगे की आप पहले सिर्फ 1 Year के लिए ही Windows Hosting को Buy करें जिससे अगर आपको लगे की वह Hosting आपके लिए अच्छी है और आपको अच्छा Result मिल रहा है तब आप अपने Plane को Renew करके अपनी Hosting के Time Period को भी बढ़ा सकते हैं।
Bigrock से Web Hosting क्यों Buy करें
Bigrock आज एक बहुत ही Famous Company है और Bigrock की Service भी बहुत अच्छी है Personally हमने Bigrock से एक Domain Buy किया था जो की बहुत ही अच्छी तरह से Work कर रहा है। क्योंकि हम Blogger का Use करते हैं इसलिए हमें Hosting Buy करने की जरुरत नहीं होती इसलिए हमने अभी तक Hosting को Buy नहीं किया है। इसलिए हम Hosting के बारे में आपको बहुत ज्यादा Information नहीं दे सकते।
लेकिन अगर Service की बात करें तो हमने Bigrock को Use किया है और इसकी Service बहुत ही अच्छी है और Customer Support भी आपको मिल जाता है। Bigrock से आप Different Types की Hosting को Buy कर सकते हैं जैसे:
Linux Hosting
Windows Hosting
Linux Reseller Hosting
Windows Reseller Hosting
CMS Hosting
Ecommerce Hosting
इन सभी Hosting को आप Bigrock Website के Through Buy कर सकते हैं।
Quality of Bigrock
Birgrock से Hosting Buy करने पर आपको 30 Day Money Back Guarentee मिल जाती है जिससे आप 30 Days के अंदर अपने पैसों को वापस ले सकते हैं। मान लीजिये आप ने Bigrock से एक Linux Hosting को Buy किया और अपनी Website को Host कर दिया अब आपको लगता है Bigrock Hosting अच्छा Perform नहीं कर रही है और आपकी Website पर इसका बुरा असर हो रहा है या आपको किसी Technical Support की जरुरत है और वह आपको Bigrock के through नहीं मिल रहा है तो आप अपने पैसों को वापस ले सकते हैं जिससे आपको कोई भी नुक्सान नहीं होता है।
यह एक अच्छी Facility है जो की Bigrock Provide करता है क्योंकि कई बार हम Product को Buy कर लेते हैं और फिर हमें लगता है की हमने गलती कर दी और हमें उस Product को Buy नहीं करना चाहिए था तो ऐसे में हम उस Product को वापस करके अपने पैसों को दोबारा पा लेते हैं।
Bigrock Technical Customer Support
In Conclusion:
हमारी बात करें तो हमने Bigrock के Product को Use किया है और हमें अच्छा Result भी मिला है इसी वजह से हम आपको इस Product के बारे में बता रहे हैं। इसलिए अगर आप Website Create करना चाहते हैं तो आप एक बार Bigrock से Hosting को Buy करके Try कर सकते हैं।
Very nice information, thanks