Amazon Se Paise Kaise Kamaye: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं उन 5 तरीकों के बारे में जिनका इस्तिमाल करके आप Amazon Se Paise कमा सकते हैं।
Amazon Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, जैसा की आप सब जानते हैं की Amazon आज India में सबसे Popular Online Shoping Site है और सभी लोग इस पर Trust करते हैं और Shoping करते हैं, लेकिन हम बात कर रहे हैं उन तरीकों के बारे में जिनसे आप यह जान सकें की आप Amazon Se Paise Kaise Kamaye वो भी बहुत ही आसानी से तो चलिए सुरु करते हैं।
सबसे पहले हम आपको बता दें की Online Paise Kamane के बारे में हमने Already कुछ Articles Publish किये हैं आप उन्हें भी एक बार जरूर Read करें जिससे आपको जानकारी हो सके और पैसे कमा सकें। अब बात करते हैं Amazon की तो Amazon पर पैसे कमाने के लिए पहले सिर्फ Affilite Marketing Program ही चलन में था।
जिसे आप कह सकते हैं की पहले हम सभी सिर्फ Amazon Affiliate Marketing के बारे में जानते हैं और उसका ही इस्तिमाल करते थे। हलाकि वह लोग जो की Blogging या YouTube Channel चलाते हैं उनके लिए तो वही सभी Best है लेकिन अगर आप Business करते हैं तो आप अपने Business को Amazon के साथ जोड़कर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं अपने Amazon Se Paise Kaise Kamaye Article में जिसमें हम 5 Topics को Clear करेंगे-
Topic 01. Sell on Amazon
Sell on Amazon के अंतर्गत आप अपने Products को Amazon पर Sell कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं, अब सवाल है वो कैसे ? यहाँ हम आपको बता दें की Amazon का एक Program है जिसका नाम Sell on Amazon है इस पर सबसे पहले आपको अपना एक Account बनाना होता है और उसके बाद आप अपने Products को Amazon के माध्यम से Sell कर सकते हैं।
For Example: आप Hand made Flower Pots बनाते हैं, और आप चाहते हैं की लोग उस Flower Pot को Amazon के Through आपसे Purchase करें तो इसके लिए आप Sell on Amazon Program को Join करना है और अपने Product की Details और Images Upload करना होता है, इसके बाद लोग आपके Product को Order कर सकेंगे और आप उन्हें वह Product भेज कर पैसे कमा सकते हैं।
Topic 02. Become an Affilite
Become an Affiliate: Affiliate Marketing Online पैसे कमाने का दूसरा सबसे Popular तरीका है जिसका इस्तिमाल करके आज दुनियाभर में लाखों लोग पैसे कमाते हैं। इस तरीका का इस्तिमाल करने के लिए आपके पास Genuine Audience होनी चाहिए, जैसे की मान लीजिये आपके पास एक Blog या Website है जिस पर Daily का Traffic 500 है ऐसे में अगर आप अपने Blog के Through किसी Product को Promote करते हैं तो आसानी से आप 10-20 Sell एक दिन में ही कर सकते हैं।
जिससे आपकी अच्छी Earning हो जाती है। अब सवाल आता है कि Amazon Affiliate Program को कैसे Join करें तो इसके लिए हमने Detail Article और Video Tutorial Publish कर दिया है। जिससे आप आसानी से अपना Amazon पर Affiliate Account बना सकते हैं।
10 Tips Amazon Affiliate Program: Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Topic 03. Fulfilment by Amazon
Fulfilment of Amazon उन लोगों के लिए सबसे Best Option है जो की कुछ से किसी Product को बनाते हैं और Online Sell करना चाहते हैं। इसमें आपको Amazon पर अपना Fulfilment Account बनाना होता है, इसके बाद आप Amazon के Though अपने Product को Sell कर सकते हैं।
लेकिन यह Option “Sell on Amazon” से बहुत अलग है क्योंकि इसमें आपको अपना Product पहले ही भेज देना होता है, जो की Amazon के Store में रखा जाता है, और जब कोई Buyer उस Product को Book करता है तो उसे वह Product भेज दिया जाता है और आपको पैसे आपके Bank Account में भेज दिए जाते हैं।
Fulfilment by Amazon का एक Benefit यह भी है की आपके Product को Priyority दी जाती है जिससे वह Amazon पर सबसे ऊपर Show होता है, जिससे उसके बिकने के Chances बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं।
Topic 04. Advertice your Product
Advertice your Product: अब यह Option Website Owners के लिए सबसे Best है क्योंकि अगर आप अपने खुद की WooComerce Website चलते हैं और अपनी Sell को Increase करना चाहते हैं तो Amazon आपको Advertisment करने की Facility देता है।
जिसमें आप अपने Products के Advertisments Amazon पर चलवा सकते हैं। जिससे जो लोग Amazon का Use करते हैं उन्हें आपके Products की Information मिल जाती है और वह Amazon से आपके Website पर Redirect हैं, जिससे आपको Traffic भी मिलता है और आपकी Sell भी Increase हो जाती है।
इस प्रकार Advertice your Product Option का Use करके Amazon पर अपने Products और Website को Promote कर सकते हैं और अपने Products को Sell करके Earning कर सकते हैं।
Topic 05. Amazon Pay on Merchant
Amazon Pay on Merchant: यह Option भी WooComerce Website चलाने वालों के लिए Best है क्योंकि इस Option का इस्तिमाल करने से आप अपने Products की Information को Amazon पर Share कर सकते हैं लेकिन जब कोई User उस Product को Purchase करना चाहेगा तो उसे आपके Landing Page पर आना होगा और फिर वह Payment कर सकेगा जिससे आपको आपके Product का पैसा Directly ही मिल जाता है।
यह Feature Traveling Business के लिए सबसे Best है तो अगर आप Tour &Travels का Business करते हैं तो आपको यह Option जरूर इस्तिमाल करना चाहिए।
In Conclusion of Amazon Se Paise Kaise Kamaye
जैसा की हमने इस Amazon Se Paise Kaise Kamaye Article में आपको कुल 5 तरीकों के बारे में बताया है, जिसे आप अपनी सहूलियत के अनुसार इस्तिमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। अब अगर इन 5 तरीकों में आपको कोई तरीका पसंद हो या आप इस्तिमाल करना चाहते हैं और आपको उस Topic के बारे में Detail Information चाहिए तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद।
इन्हे भी जरूर पढ़ें
- Affiliate Marketing Kya Hai Isse Income Kaise Hoti Hai
- Bigrock Affiliate Marketing Program Ko Kaise Join Karen
- 10 Best Social Media Sites for Affiliate Marketing
- Hostgator Affiliate Marketing Program Kaise Join Karen
- Affiliate Marketing Program Full Guide for Beginners
- Best Method to Promote Affiliate Products on Blog- Hindi
- Best & Trusted Affiliate Marketing Programs in India- Hindi
- Affiliate Marketing Programs Se Paise Kaise Kamaye
- Benefits: Affiliate Marketing Join Karne Ke Fayde
Thanks for infomation
Bhai affeliat me mere 2 order the lekin earning 0 bata raha hai ?
Yaa, Some time aisi problem aa rahi hai amazon me hamne bhi ye chij face ki hai, but don’t worry kabhi kabhi ye earning thoda time baad jud jaati hai.