Advantage of Digital Marketing: Hello Friends आज के इस Article में हम Digital Marketing के Advantage के बारे में बात करेंगे, कि Digital Marketing को करने के क्या फायदे होते हैं और आपको क्यों करना चाहिए, इसलिए इस Article को पूरा जरूर पढ़ें।
Advantage of Digital Marketing
नमस्कार, जैसा की पिछले Article में हमने Digital Marketing के Basics को समझा था, जहाँ हमने जाना था की डिजिटल मार्केटिंग क्या है, कैसे करते हैं और कितने प्रकार से करते हैं, अगर आपने अभी तक उस Article को नहीं पढ़ा है तो आपको निचे उस Article का Link मिल जाएगा आप एक बार उसे जरूर Read कर लें।
अब बात करते हैं Advantage of Digital Marketing की, क्योंकि जब तक हमें किसी काम के फायदे के बारे में ना मालूम हो तो हमें उसे काम को करने में कोई Interest नहीं होता है, इसलिए हम यहाँ पर Digital Marketing के कुछ फायदों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हे जानने के बाद आपको भी इस काम में Interest होने लगेगा तो चलिए सुरु करते हैं।
Top 5 Advantage of Digital Marketing
01. Fast Conversation
किसी भी Business को Improve करने के लिए Conversation का होना बहुत जरुरी होता है, लेकिन जब आप एक Business Start करते हैं तब आप अपने Customers के साथ Connect नहीं हो पाते, क्योंकि आपके पास ना तो उतना Time होता है और ना ही कोई Sources लेकिन Digital Marketing आपके इस Problem को पूरी तरह से ख़त्म कर देता है।
क्योंकि फिर लोग (Customers) आपसे आपके Page पर, Email पर, Blog Comment में और Website के Through Direct Communicate कर सकते हैं, इसका एक फायदा आपको यह भी मिलता है की आपको Market की Need की जानकारी भी मिल जाती है और आपके Product के False Points की भी, क्योंकि Customers आपको सिर्फ वही बताते हैं जो वह आपके Product के बारे में Feel करते हैं।
इसके साथ ही आप उन्हें Reply करके उनके साथ Intaract कर सकते हैं, जिससे आप उनकी Problem को भी समझ सकते हैं और अपने Product को बेहतर बनाने के लिए उनसे उनकी राय भी ले सकते हैं।
02. Dynamic
Digital Marketing में सभी Platforms एक दूसरे के साथ Linkup होते हैं जिसकी वजह से आपको Quick Response मिलता है और Market में आपका Product तेजी से Viral होने लगता है।
For Example: YouTube मान लीजिये आपका YouTube पर अपने Business से Related Channel है जिसपर 5000 Subscribers हैं, अब क्या होगा जैसे ही आप अपने New Product की Information Share करेंगे उन 5000 लोगों को Notification चला जाएगा, जिससे वह उस Product को देखेंगे और अपने Friends के साथ Share भी करेंगे, इससे क्या होगा की आपको Quick Response मिलना सुरु हो जाता है।
इसी प्रकार से Social Media Sites भी हैं जहाँ आपके Product की अच्छी Marketing हो जाएगी, इस प्रकार से Digital Marketing एक Dynamic तरीका है अपने Business को Grow करने का, जिससे आप जल्दी से Productivity बढ़ा सकते हैं।
03. Feedback
Feedback में आपको लोगों के Reviews मिल जाते हैं, की उन्हें आपका Product कितना पसंद आ रहा है, वह आपके Product के बारे में क्या राय रखते हैं इत्यादि। क्योंकि जब तक आप लोगों की Need को नहीं समझेंगे तब तक आप अपने Business को Grow नहीं कर सकते हैं।
Digital Marketing आपको Feedback लेने की Facility Provide करता है। जिससे आप लोगों के विचार जान सकते हैं और अपने Product को Improve कर सकते हैं।
04. ROI (Return of Investment)
Digital Marketing में आप एक अंदाजा लगा सकते हैं की कहाँ पर आपको अपने Product को Promote करने में कितना खर्च आया और उससे आपको क्या Response मिला, जिससे आपको Return of Investment की जानकारी मिल जाती है।
For Example: आपने एक Promo Video बनाया और YouTube पर Upload कर दिया, जहाँ Description में आपने Product का Link Share कर दिया, अब क्या होगा जितने लोग उस Video को देखते हैं और Description में दिए गए Link पर Click करते हैं, आपको उससे पता चल जाएगा की कितने लोग YouTube के Through आपके Product को Purchase कर रहे हैं।
इससे आपको एक Idea मिल जाएगा की सिर्फ YouTube पर Invest करने से आपकी कितनी Cell हुई और कितना Proffit निकला है।
05. Effective
Digital Marketing में आपको Sound, Effect और Vision तीनो चीजों को एक साथ Show करने की Opportunity मिल जाती है, जिसे आपका Promotion Effective बन जाता है और लोगों को पसंद भी आ जाता है। जिससे आप आसानी से अपनी बात को लोगों के सामने रख सकते हैं और उन्हें Detail में अपने Product से Introduse करा सकते हैं।
अब क्योंकि आज सभी लोग Internet, Social Media और YouTube का इस्तिमाल करते हैं तो आपके लिए Digital Marketing एक बहुत ही Effective Place बन जाता है। जिसका इस्तिमाल करके आप अपने Business को Grow कर सकते हैं।
In Conclusion
इस Article में हमने आपको 5 Advantage of Digital Marketing के बारे में बताया, जिनका फायदा आपको मिलता है, इसके साथ ही कुछ अन्य फायदे भी हैं जोकि आपको Experience से ही मिलते हैं। इसलिए अगर आप एक Business Man हैं या Online Earning करना चाहते हैं तो Digital Marketing आपके लिए सबसे Best Place हैं, जहाँ पर आप आसानी से सिर्फ कुछ महीनों में ही Basic Digital Marketer बन सकते हैं।
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होती, तो Article को Like जरूर करें और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें, धन्यवाद।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- Digital Marketing क्या है? कैसे करें? पूरी जानकारी Hindi में
- What is SEO (Search Engline Optimization) क्या है पूरी जानकारी Hindi में
- 10 SEO Ranking Factor 2018 in Hindi | Improve Blog Ranking
- On Page SEO: Best Techniques for Beginners Hindi Me
- 12 Off Page SEO Techniques for Beginners Hindi Me
- Social Media Marketing Kya Hai Complete Information
- Email Marketing Kya Hai ? Kaise Karen ? Iske Kya Fayde Hain ?
- Wishing Website से Affiliate Marketing कैसे करें पूरी जानकारी Hindi में
- Affiliate Marketing Kya Hai Isse Income Kaise Hoti Hai
- 10 Best Social Media Sites for Affiliate Marketing
- Affiliate Marketing Program Full Guide for Beginners
- Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi
- Content Marketing Kya Hai Poori Jaankari Hindi Me
helpful information
Hi! This is very useful information for me as a beginner blogger.
thanks for sharing
Thank you…
Bahut Achha Post aapne Likha Bhai
Bhai mast article
Hello, Sir/Madam
Very beautifully written post, Thank you very much. We readers love to read articles like this.
What detailed information about digital marketing. I’m glad to write the article. Thank You! Keep it up.
Thank You
Really awsome post hai . Bahut useful rha mere liye aur aapka writing skill soooo lajawab bhai . Thank you for sharing such a unique and beautiful article .
Online marketing is in demand today. Most of the people use online marketing technique to improve their business. Best information shared by you. keep writing informative articles.
I love the infographic that makes the comparison super easy. Nice add!