Activate UAN Number: Hello Friend आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप अपना UAN Number किस तरह से Activate कर सकते हैं।
Activate UAN Number
Universal Account Number (UAN) Number को Activate करना बहुत ही जरुरी होता है, जब आपको आपकी Company के द्वारा UAN Number Provide किया जाता है या आप Online अपना UAN Number प्राप्त करते हैं तो सबसे पहला काम आपको उस UAN Number को Activate करना होता है। क्योंकि बिना UAN Number को Activate किये आप अपना UAN Account Login नहीं कर सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं की आप बहुत ही आसानी से अपना UAN Number किस तरह से Activate कर सकते हैं। इस काम में आपको ज्यादा से ज्यादा 2 Minute ही लगते हैं और अगर आपका UAN Number पहले से Activate है तो दोबारा Activate नहीं हो सकता है।
अब सबसे पहले देख लेते हैं की Activate UAN Number के लिए आपको किन-किन चीजों की जरुरत होती है-
- UAN Number या Aadhar Number
- Registered Mobile Number
- Conform Name Spelling
- Date Of Birth
How to Activate UAN Number
UAN Number को Activate करने के लिए आपको कुछ Basic Steps को Follow करना होता है-
Step 01. Employer Website
सबसे पहले आपको Employer Website पर Visit करना होता है।
Step 02. Activate UAN Number
Employer Website पर Visit करने के बाद आप निचे Right Hand Side पर देखें तो आपको Activate UAN लिखा हुआ मिलेगा, आप उस Option पर Click करें।
Step 03. Fill your Information
अब आपको कुछ Basic Information को Fill करना होता है जैसे-
UAN Number- सबसे पहले आपको UAN के सामने दिए गए CheckBox पर Tick करना है और इसके बाद अपना UAN Number Enter करना होता है।
Aadhar- अगर आपके पास आपका UAN Number नहीं है तो आप Aadhar Number के माध्यम से भी अपना UAN Account Activate कर सकते हैं।
UAN Number ना होने पर आप Aadhar के सामने दिए गए CheckBox पर Tick करें और अपना Aadhar Number Enter करें।
Pan- आप Pan Number के माध्यम से भी अपना UAN Account Activate कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर जब आपका UAN Account Create किया जाता है तब Company आपका Aadhar Number और Mobile Number ही Enter करती है, लेकिन अगर आपने अपनी company में पहले Aadhar की जगह पर Pan Card दिया है तो आप Pan Number से भी Try कर सकते हैं।
Note: Pan Number, Aadhar Number और UAN Number तीनो में किसी एक के माध्यम से आप अपना UAN Account Activate कर सकते हैं।
Name- नाम Enter करना Compolsory है, आप अपने नाम की सही Spelling ही Enter करें।
Date Of Birth- DOB Enter करने के लिए आपको Calendar दिया जाता है, जहाँ आप सबसे पहले Year फिर Month और अंत में Date को Select करके अपनी Date of Birth Enter कर सकते हैं।
Mobile Number- आप अपना Registered Mobile Number ही Enter करें, और ध्यान रखें की आपका Number आपके पास मौजूद हो क्योंकि आपको OTP भी Enter करना होता है।
Email- आप अपना कोई भी email address यहाँ Enter कर सकते हैं यह जरुरी नहीं है इसलिए आप इस Box को Blank भी छोड़ सकते हैं।
Get Authorization Pin- इन सभी Details को Fill करने के बाद आप Get Authorization Pin के Button पर Click करें।
Step 04. Enter OTP
अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP (One Time Password) आ जाएगा आप उस OTP को Enter करें।
इतना करने के बाद आपके Screen पर एक Message दिखाई देगा, जिसमें कहा जाएगा की आपका UAN Number और Password आपके Mobile पर भेज दिया गया है। थोड़ी ही देर में आपका UAN Number और Password आपके Mobile पर Message के द्वारा आपको प्राप्त हो जाएगा, इस प्रकार आप आसानी से अपना UAN Number Activate कर सकते हैं।
How to Activate UAN Number Video Tutorial
In Conclusion of Activate UAN Number
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपना UAN Number Activate कर सकते हैं, उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए Useful होगी और आप आसानी से अपना UAN Number Activate कर सकेंगे।
अगर इस Topic में आपको कोई Confusion हो या आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
- How to Generate UAN Number Online or Mobile Number in Hindi
- RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी Hindi में Best Earning App 2019
- 16 Best Topics for Event Website Earn Money Online in Hindi
- Part Time में Earning करने के 10 तरीके जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं
- Infolinks Review, Ads Settings and Earning Prof in Hindi
- Blogger Ya WordPress Kya Best Hai Online Earning Karne Ke Liye
- How to Check WordPress Theme and Plugin Information in Hindi
- Top 5 Free WordPress Theme and Plugin Detector Tools in Hindi
- How to Check WordPress Theme and Plugin Information in Hindi
Thank you sir , ap hindi me article likh te hai…mujai apka article bhut pasand aya..