Aadhar Card: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप अपना Aadhar Card किस तरह से Download कर सकते हैं।
Aadhar Card
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की आधार कार्ड आज हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण Identity Card बन चूका है जोकि सभी लोगों के पास होना चाहिए, ऐसे में कई बार हमारा आधार कार्ड ख़राब हो जाता है या फिर खो जाता है।
ऐसे में हमारे सामने सबसे बड़ी मुश्किल यह होती है कि हम अपना आधार कार्ड वापस कैसे पाएँ, तो हम आपको बता दें की आप Internet से अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे आप उसे Print कराकर अपना आधार कार्ड अर्थात अपना Id Card वापस पा सकते हैं।
यहाँ एक बहुत ही जरुरी बात है की कई बार जब हम Internet के द्वारा Download किये गए Aadhar को कहीं पर इस्तिमाल करते हैं तो सामने से जवाब आता है की Internet से Download किया गया Aadhar Card नहीं चलेगा, इसके पीछे भी एक कारण है- दरअसल जब हम Internet से अपना आधार डाउनलोड करते हैं तो वह Verified नहीं होता है।
जिसकी वजह से कई जगहों पर हमें मुश्किल का सामना करना पड़ता है, पर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अगले Post में हम आपको यह भी जरूर बताएंगे की आप अपना आधार कार्ड UIDAI की Official Website से किस तरह से Verify कर सकते हैं।
फ़िलहाल हम बात करते हैं की हम अपना आधार किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं, तो इस काम को करने के लिए आपके पास 2 चीजें होनी चाहिए- 01. Aadhar Card की Photo Copy (Aadhar Number) या Aadhar Registration Slip और 02. Registered Mobile Number
Aadhar Card Download करने के लिए क्या-क्या जरुरी है
01. Aadhar Card Number या Registration Slip
यह दो options हैं तो चलिए एक-एक करके दोनों को समझते हैं
Aadhar Number- अगर आपके पास पहले से आधार कार्ड था तो आपको मालूम होगा की उस आधार कार्ड का एक नंबर भी था जोकि 12 अंकों (Digits) का होता है आप उस आधार नंबर के द्वारा अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Registration Slip- जब हम आधार सेण्टर पर अपना आधार बनवाने (Registration) कराने गए थे तब हमें एक पर्ची (Slip) दी गयी थी। जिसे Registration Slip कहा जाता है। उस Registration Slip में आपको 14 अंकों का Registration Number मिलता है और साथ ही Date और Time, जिस वक़्त वह आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन किया गया था।
02. Registered Mobile Number
जब हम आपना आधार कार्ड बनवाते हैं तब उसी समय हमें अपना Mobile Number भी अपने अन्य Details के साथ देना होता है, जिससे वह Mobile Number आपके आधार के साथ Link हो जाता है।
अगर आपने उस वक़्त कोई मोबाइल नंबर नहीं दिया था तो कोई बात नहीं आप आधार सेण्टर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं। क्योंकि बिना मोबाइल नंबर के आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
Aadhar Card कैसे Download करें
अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ Basic से Steps को Follow करना होता है-
Step 01. Visit on UIDAI Official Website
सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website पर जाना होता है। जिसके लिए आप Google में UIDAI या Aadhar Card लिखकर आसानी से Find कर सकते हैं।
Step 02. Aadhar Card Download
अब आपके सामने ऊपर दी गयी Image के जैसा एक Page खुल कर आ जाएगा, जहाँ आपको बहुत सारे Options मिलते हैं, इन्ही Options में आपको Get Aadhar का एक Options मिलता है जहाँ आपको Download Aadhar का Option मिल जाता है। आप इस Download Aadhar के Option पर Click करें।
या
Menu Section में आपको My Aadhar का एक Option मिलता है जहाँ आपको Download Aadhar का Option मिल जाता है, आप उसपर Click कर सकते हैं।
दोनों ही Condition में आप Download Aadhar के Page पर पहुंच जाएंगे जहाँ से आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है।
Step 03. Select Option for Information
अब आपके सामने ऊपर दी गयी Image के जैसा एक Page खुल कर आ जाएगा जहाँ आपको 3 Options मिलते हैं-
01. Aadhar Number
अगर आपके पास आपका Aadhar Number है तो आप इस Option के द्वारा अपना Aadhar Download कर सकते हैं।
02. Enrolment Id
Enrolment ID अर्थात Registration Number, अब अगर आपके पास Slip है तो आप दूसरे Option को Select कर सकते हैं।
03. Virtual ID
अगर आपने अपने आधार के लिए Virtual ID बनाई है तो आप इस 3rd Option पर भी जा सकते हैं।
अब आप अपनी सहूलियत के अनुसार कोई भी Option चुनें और अपनी Details को Enter करें। इसके बाद आपको Captcha Code Enter करना होता है और अंत में Send OTP के Button पर Click करना होता है।
जिससे आपके Registered Mobile Number पर 5 से 6 अंकों का एक OTP (One Time Password) Send कर दिया जाता है।
Step 04. Enter OTP
अब आपके Screen पर एक नया Page खुल कर आ जाएगा जहाँ आपसे OTP Enter करने को कहा जाता है। आप अपने Mobile पर आए हुए OTP को Enter करें और एक Quick Survey है जिसे आपको पूरा करना होता है।
इस Quick Survey में आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब आपको देने होते हैं आप चाहें तो दोनों Options में No करके Verify and Download के Option पर Click कर सकते हैं। जिससे आपका आधार डाउनलोड होना सुरु हो जाता है।
इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह आधार PDF File में होता है जोकि Password Protected होता है। इसलिए अपने आधार को Open करने के लिए आपको अपना Password Enter करना होता है।
Aadhar Card का Password क्या है
अब सवाल आता है की आखिर आपके आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है ? इस सवाल का जवाब भी आपको आधार कार्ड डाउनलोड के पेज पर ही मिल जाता है, लेकिन फिर भी हम आपको बता देते हैं।
असल में आपके नाम का 4 Letter और साथ ही आपके DOB (Date of Birth) का Year ही आपका Password होता है।
For Example:- मान लीजिये हमारा नाम Ricky Singh है और हमारी DOB 01.01.1990 है। इस Condition में हमारे Aadhar Card का Password RICK1990 होगा, इसी प्रकार आप अपने नाम और DOB के द्वारा अपना Password बना सकते हैं।
इस प्रकार आप आसानी से अपना पासवर्ड बना सकते हैं और अपने आधार कार्ड को Open कर सकते हैं और Print कर सकते हैं।
How to Download Aadhar Card Video Tutorial in Hindi
In Conclusion
Aadhar Card आपके लिए बहुत ही जरुरी है, इसलिए अगर आपके पास Gov के द्वारा आधार नहीं पंहुचा है तो आप Internet से आज ही अपना आधार डाउनलोड कर लें जिससे आपको सरकार द्वारा चलायी जा रही Scheme का लाभ मिल सके।
अब अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी हो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, जिससे वह भी अपना Aadhar Card आसानी से Download कर सकें।
इन्हें भी जरूर देखें
- How to Link Pan Card to Aadhar Card in Hindi Easy Steps
- Google Pay (Tez) Review in Hindi (Best Payment Application)
- How to Know If Pan Card is Linked with Aadhar in Hindi
- Google News Kya Hai Isse Website Par Traffic Kaise Badhaen
- Blog के लिए Hindi Content कैसे लिखें पूरी जानकारी हिन्दी में
Kaam ki jankari di aapne ji dhanyawad.